AS-W vs MR-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 7, 2018 8:00 am IST|Updated on: Jan 12, 2019 3:40 pm IST

AS-W vs MR-W Dream 11 Team | एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स

AS-W vs MR-W Dream 11 Team| Who Will Win Today’s Match

Women’s Big Bash League 2018

AS-W vs MR-W Match Details:

Venue: Junction Oval, Melbourne 

Time-Table: 8 Dec 2018, 8:40 AM IST

 

AS-W vs MR-W Match Preview

विमेंस बिग बैश लीग 2018 में शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स से भिड़ेंगी. ये मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. मेलबर्न रेनेगेड्स का ये होमग्राउंड है. साथ ही टीम यहाँ पर अपना सीजन का दूसरा मैच भी खेलेगी. पिछले मैच में जहाँ एडिलेड टीम को जीत मिली है. वहीं, मेलबर्न रेनेगेड्स को हार का सामना करना पड़ा है. रनरेट के आधार पर एडिलेड फिलहाल अंक तालिका में नंबर एक बना हुआ है.

टेबल टॉपर एडिलेड स्ट्राइकर्स

बता दें, एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुकाबला पिछले मैच में ब्रिसबेन हीट से हुआ था. जहाँ सोफी डीवाइन के 89 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम ने 172 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया. विकेटकीपर तेगन मैकफार्लिन ने भी 22 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में टीम की तरफ से मेगन शूट और ताहिला मैकग्राथ को एक-एक विकेट मिला था.

मेलबर्न रेनेगेड्स की खराब बल्लेबाजी

दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स का मैच सिडनी थंडर से था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की टीम महज 98 रनों पर ही सिमट गयी. कप्तान एमी सैटर्थवेट का फॉर्म लगातार खराब ही चल रहा है. महज 9 रन बनाकर एमी इस मैच में आउट हो गयी. इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज एरिका कर्शव ने सबसे ज्यादा 24 रनों का योगदान दिया था.

तायला-सोफी से बड़ी उम्मीदें

जबकि ऑलराउंडर सोफी मोलिनेक्स से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी. मात्र 1 रन बनाकर आउट हुईं. गेंदबाजी में टीम की तरफ से सिर्फ डेब्यूटेंट तायला व्लामिंक ने कमाल की गेंदबाजी की. बिग बैश लीग के अपने पहले मैच में ही तायला ने चार विकेट निकाले.

AS-W vs MR-W Team News

Melbourne Renegades:

इंग्लैंड की D Wyatt इस मैच में हिस्सा लेने जा रही है. पिछले मैच में वह नहीं खेल सकी थी.

Anna Lanning, Courtney Webb और Zoe Cooke को टीम में शामिल किया गया है. हालाँकि, इनमें से किस खिलाड़ी को मौका मिलता है. ये कहना थोड़ा कठिन होगा.

 

Adelaide Strikers:

Danielle Hazell इस मैच में खेलेंगी. जबकि Tabatha Saville खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

Ellie Falconer, Eliza Doddridge का टीम से पत्ता कट गया है. 

AS-W vs MR-W Full Squad

Melbourne Renegades:

Jess Cameron, Danielle Wyatt, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite, Emma Inglis, Anna Lanning, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Claire Koski, Maitlan Brown, Molly Strano, Jessica Duffin, Tayla Vlaeminck, Erica Kershaw, Courtney Webb

 

Adelaide Strikers:

Sarah Coyte, Megan Schutt, Danielle Hazell, Suzie Bates (c), Sophie Devine, Tahlia McGrath, Amanda Wellington, Bridget Patterson, Tegan McPharlin (wk), Samantha Betts, Alex Price, Katelyn Pope, Tabatha Saville, Ellie Falconer, Eliza Doddridge

AS-W vs MR-W Playing 11

Melbourne Renegades:

विकेटकीपर : Emma Inglis

बल्लेबाज : Amy Satterthwaite, Danni Wyatt, Erica Kershaw, Jess Duffin, 

ऑलराउंडर :Georgia Wareham, Sophie Molineux, 

गेंदबाज : Tayla Vlaeminck, Molly Strano, Lea Tahuhu,  ( Doubt: M Brown)

 

Adelaide Strikers:

विकेटकीपर :Tegan McPharlin

बल्लेबाज :  Bridget Patterson, Suzie Bates,

ऑलराउंडर : T Saville, Sophie Devine, Tahlia McGrath (doubt:Amanda-Jade Wellington)

गेंदबाज :Megan Schutt, Danielle Hazell, Sarah Coyte (Doubt: Samantha Betts)

 

AS-W vs MR-W Dream 11 Fantasy Tips

Adelaide Strikers:

Suzie Bates बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद होंगी. हालिया टी20 विश्व कप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. B Patterson भी एक ऑप्शन हो सकती हैं. जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ियों के तौर पर S Devine और T McGrath परफेक्ट हैं. सोफी ने पिछले मैच में 89 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी. गेंदबाजी में Megan schutt टीम की मुख्य गेंदबाज हैं. Danielle Hazell इस मैच में खेलेंगी. उम्मीद करते हैं कि बिग बैश लीग का आगाज वह शानदार रूप में करें.

 

Melbourne Renegades:

Danielle Wyatt पर इस मैच में सबकी नजरें टिकी होंगी. व्याट का ये पहला मैच होगा. विश्वकप उनका सही गया नहीं था. उम्मीद करते हैं कि इस मैच में वह फॉर्म में आ जाएं. इसके बाद आप E Kershaw को टीम में रख सकते हैं. पिछले मैच में 24 रन उन्होंने बनाया था. A Satterthwaite को हर हाल में रन बनाना होगा. उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं है.

ऑलराउंडर के तौर पर आप S Molinuex को जरूर टीम में लें. ऑस्ट्रेलिया की अच्छी ऑलराउंडर हैं. और मैच विनर खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी में L Tahuhu और T Vlaeminck बेस्ट हैं. तायला ने पिछले मैच में चार विकेट हासिल किया था.

एडिलेड टेस्ट : टीम इंडिया ने कसा ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा, ट्रेविस हेड बने सिरदर्द

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article