CSK vs KKR: केकेआर और चेन्नई के मैच में ये तीन खिलाड़ी निभा सकते है अहम रोल
Published on: Apr 8, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Apr 8, 2019 6:20 pm IST
आईपीएल के 23वें मुकाबले में CSK vs KKR की टीम एक दूसरे के आमने सामने होगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अबतक बेहद शानदार रहा है। चेन्नई ने जहां अपने आखिरी मैच में किंग्स इलेवन को मात दी थी।
वही, केकेआर ने राजस्थान को उनके ही घर में एकतरफा मुकाबलें में 8 विकेट से रौंदा था। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इस हाई वोल्टेज मैच के लिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो Dream11 में आपको खूब पॉइंटस दिला सकते है। आइए एक नजर डालते है इन तीन खिलाडियों पर..
1. आंद्रे रसेल
केकेआर के लिए इस सीजन यह ऑलराउंडर वारदान साबित हुआ है। रसेल ने नामुमकिन से लग रही जीत को केकेआर के पक्ष में मोड़ा है। रसेल का इस सीजन के पांच मैचों में स्ट्राइक रेट 268.46 का रहा है।
यानि ये बल्लेबाज किसी भी मैदान पर और किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकता है। रसेल की खास बात ये है की बल्ले के साथ-साथ ही गेंद से भी काफी कारगर साबित होते है। जिसके चलते वो Dream11 की टीम में काफी पॉइंटस दिला सकते है।
2, महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल के आगाज के साथ ही धोनी का हर बार एक अलग ही रुप देखने को मिलता है। माही हर सीजन की तरह इस सीजन भी शानदार लय में नजर आए है।
खास बात यह है की चिदंबरम के मैदान पर कैप्टन कूल का बल्ला खूब आग उगलता है। ऐसे में चेपोक के मैदान पर माही बड़ा धमाका कर सकते है।
यह भी पढ़े – KXIP vs SRH: ये पांच खिलाड़ी जीता सकते है आपको 8 करोड़,Grand League टीम में जरुर बनाए कप्तान
3. सुनील नारायण
केकेआर को पिछले मैच में शानदार जीत दिलाने में अहम योगदान करने वाले सुनील नारायण इस मैच में भी अहम रोल अदा कर सकते है। खास बात ये है की नारायण ने चेन्नई के बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेदों से काफी परेशान किया है।
वही, शुरुआती ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स भी लगा सकते है। ऐसे में नारायण ऑलराउंडर के तौर पर Dream11 में काफी कारगर साबित हो सकते है।