RR vs KKR: जयपुर के मैदान पर ये पांच खिलाड़ी कर सकते है कमाल, जरुर बनाए Grand League टीम का कप्तान
Published on: Apr 7, 2019 4:45 pm IST|Updated on: Apr 7, 2019 4:45 pm IST
आईपीएल के 21वें मुकाबलें में RR vs KKR की टीम एक दूसरे के आमने सामने होगी। दोनों ही टीम अपने आखिरी मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज कर यहां पहुंची है। केकआर ने जहां रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर को आखिरी मैच में मात दी थी।
जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ 7 विकेट से सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों ही टीमें एक दूसरे के विजय अभियान पर ब्रेक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। बहरहाल इस दमदार मुकाबले के लिए हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो Grand League में उपयोगी साबित हो सकते है।
-
आंद्रे रसेल
केकेआर का यह ऑलराउंडर इस सीजन गजब की फॉर्म में मौजूद है। पिछले मैच में रसेल ने अकेले दम पर मैच का रुख पलटा था। रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों में 48 रनों तूफानी पारी खेली थी।
केकेआर का यह कैरिबियाई खिलाड़ी इस सीजन केकेआर को कई मैचों मे जीत दिला चुका है। रसेल का इस सीजन के चार मैचों में स्ट्राइक रेट 269 का रहा है। ऐसे में Grand League की टीम में ये खिलाड़ी बेस्ट चॉइस होगा।
2. जोंस बटलर
जयपुर के मैदान पर खेलें गए इस सीजन के दोनों ही मुकाबलों में इस बटलर का बल्ला जमकर चला है। आरसीबी के खिलाफ आखिरी मैच में इसी मैदान पर बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
यानि बटलर को सवाई मानसिंह का ये स्टेडियम बेहद रास आता है। और उनकी हालिया फॉर्म को देखा जाए तो वो इस मैच में बड़ा धमाका कर सकते है।
3. सुनील नाराय़ण
इस सीजन सुनील नारायण अभीतक रंग में नजर नहीं आए है। लेकिन राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबलें मे वो तुरुप का इकका साबित हो सकते है।
राजस्थान की गेंदबाजी में दम नजर नहीं आता है। ऐसे में सुनील पावरप्ले में तेज तर्रार पारी खेल सकते है। जबकि वो गेद से भी काफी कारगर साबित हो सकते है।
4. अजिंक्य रहाणे
राजस्थान के कप्तान का रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ शानदार रहा है। रहाणे ने केकेआर के खिलाफ राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए है।
वही, स्पिन को अच्छे से खेलने की कला भी रहाणे बखूबी जानते है, जो की केकेआर की सबसे बड़ी ताकत रही है। ऐसे में ये खिलाड़ी Grand League में आपकी बल्ले बल्ले करा सकता है।
यह भी पढ़े – KXIP vs SRH Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
5. श्रेयस गोपाल
राजस्थान के यह स्पिनर पिछले कई सीजन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। पिछले मैच में इसी मैदान पर गोपाल ने कोहली डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को चलता किया था।
गोपाल किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ अहम मौके पर विकेट लेने का हुनर भी बखूबी जानते है। श्रेयस गोपाल अबतक चार मैच में 6 विकेट चटका चुके है। उनका इकॉनमी महज 5.58 का रहा है।