RR vs SRH : पहली जीत की तलाश में उतरेंगी दोनों टीमें, 7 मजेदार रिकॉर्ड्स के साथ जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी
Published on: Mar 28, 2019 1:47 pm IST|Updated on: Mar 28, 2019 2:55 pm IST
शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हारी है. SRH को कोलकाता नाईट राइडर्स ने हराया.
2⃣ days to go for a Friday-night clash with @SunRisers as the men in pink took part in a training session in Jaipur, before flying off to Hyderabad.
How are we feeling heading into the next game, Royals? #HallaBol pic.twitter.com/IJefdJS2C2
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 27, 2019
RR vs SRH में होगी जोरदार टक्कर
तो राजस्थान रॉयल्स को किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से मात दी. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हमेशा से टक्कर का रहा है. आइये एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच बने 7 दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर :
? game number 1⃣ is one sleep away. The boys are training hard & putting in their all. Here's a quick recap from yesterday's training session. #OrangeArmy? #SRH #SunRisersHyderabad #VIVOIPL2019 #Hyderabad #SRH #IPL #IPL2019 #Cricket pic.twitter.com/XeECcx8MEk
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 28, 2019
1) राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गये हैं. हैदराबाद टीम ने इस दौरान पांच मुकाबले जीते हैं. चार मैच राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किये हैं.
2 ) राजीव गांधी स्टेडियम में SRH और RR के बीच 2 मुकाबले खेले गये हैं. दोनों मौकों पर मेजबान टीम को जीत नहीं मिली है. राजस्थान रॉयल्स को अब भी इस मैदान पर जीत का खाता खोलना बाकी है.
3) सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी स्टेडियम में कुल 37 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान हैदराबाद ने 25 मुकाबले अपने नाम किये हैं. जबकि 12 मैचों में टीम को हार मिली है.
4) राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का रिकॉर्ड राशिद खान के खिलाफ काफी बुरा रहा है. बटलर ने राशिद की 8 गेंद ही खेल सके हैं. चार रन बनाए हैं, 4 गेंदें डॉट रही है. लेकिन, चार बार राशिद खान के हाथों बटलर आउट हुए हैं.
Talk about 'hitting' the ground running! ?@josbuttler smashed his 4th consecutive 5⃣0⃣ against KXIP! ?
How many runs will he score tomorrow? #HallaBol pic.twitter.com/X8So1z7jnh
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 28, 2019
5) राजीव गांधी स्टेडियम में जयदेव उनादकट का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. इस मैदान पर उनादकट ने हर 10 गेंद में विकेट हासिल किया है. 7 मैचों में जयदेव के नाम 12 विकेट दर्ज है.
6) SRH के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 238 रन बनाए हैं. वहीं, संजू सैमसन ने 170 रन ठोके हैं. सनराइजर्स की ओर से शिखर धवन ने राजस्थान के खिलाफ 253 रन बनाए हैं.
7) राजस्थान रॉयल्स के पूर्व गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने 12 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 9 विकेट अपने नाम किये हैं.