IPL 2019 : DC vs CSK मैच की Dream 11 Team बनाने से पहले देख लें ये कुछ दिलचस्प आंकड़ें
Published on: Mar 26, 2019 1:43 pm IST|Updated on: Mar 26, 2019 2:10 pm IST
IPL 2019 के 12वें सीजन में DC vs CSK विजयी आगाज कर चुके हैं. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आज दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को उन्हीं के मैदान पर 37 रनों से हराया था.
DC vs CSK के बीच जोरदार टक्कर
जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को अपने घर में सात विकेटों से मात दी थी. बता दें, दिल्ली और चेन्नई के बीच अब तक 18 मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें 12 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है. छह मैचों में दिल्ली को जीत मिली है.
1) साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर पांच विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. ये दोनों टीमों के बीच का उच्च स्कोर है. आईपीएल सीजन 5 में दिल्ली कैपिटल्स 83 रनों पर सिमट गयी थी. दोनों टीमों के बीच का ये न्यूनतम स्कोर है.
2) फिरोजशाह कोटला मैदान पर सुरेश रैना ने दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा 159 रन बनाए हैं. इस ग्राउंड पर दोनों टीमों में से किसी भी प्लेयर का सबसे ज्यादा रन है. वैसे, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुरेश रैना ने ओवरऑल 507 रन बनाए हैं.
धोनी की टीम के खिलाफ बरसेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, बनाएं अपनी Dream 11 Team का कप्तान
3) शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 553 रन बनाए हैं. वहीं, स्पिनर अमित मिश्रा ने सबसे अधिक 10 विकेट हासिल किये हैं. गेंदबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स के हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा दिल्ली के खिलाफ 21 विकेट चटकाए हैं.
4) फिरोजशाह कोटला में दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए मैच में कुल 67 छक्के लगे हैं. जबकि दोनों टीमों के बीच 8 अर्धशतक बने हैं.
इसके अलावा कोटला पर दिल्ली और चेन्नई के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं. इनमें से दिल्ली को 4, जबकि चेन्नई को 2 मैच में जीत हासिल हुई है.
5) इस मैदान पर चेन्नई के लिए खेलते हुए आर अश्विन ने दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट हासिल किये हैं. जबकि मोहित शर्मा ने 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं. किसी भी गेंदबाज का कोटला में ये बेस्ट प्रदर्शन है.