RR vs CSK : धोनी और रहाणे होंगे आमने-सामने, आंकड़ों के मुताबिक जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी
Published on: Mar 30, 2019 4:09 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 4:26 pm IST
लगातार दो मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हौसले फिलहाल पस्त है. पहले किंग्स इलेवन पंजाब, फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो करीबी मैच हारने के बाद RR vs CSK के बीच मैच खेला जाएगा.
RR vs CSK में होगी जोरदार टक्कर
ये मैच धोनी के गढ़ यानी एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ राजस्थान टीम जहाँ दो मैच लगातार हार चुकी है. तो वहीं, चेन्नई की टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है.
We posted 198, thanks to a Sam-tastic knock of 102*. ?
Things didn't quite go our way in the second innings, but lots to look forward to for the rest of the season.??
Read all about last night ?? https://t.co/BA15fEiKOd
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 30, 2019
चेन्नई ने पहले मैच में आरसीबी को सात विकेटों से हराया. तो, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को छह विकेटों की जीत मिली.
The usual grind at the #AnbuDen! #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/euDwqlGK2Z
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 29, 2019
अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत का खाता खोलने में कामायाब रहता है. या फिर चेन्नई सुपर किंग्स का विजयी रथ यूँ ही चलता रहेगा?
विराट कोहली और केन विलियम्सन आमने-सामने, देखें दोनों टीमों के बीच बने 5 दिलचस्प आंकड़ें
1) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास में 20 मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें आठ मैच रॉयल्स ने जीते हैं. जबकि 12 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है.
2) एमए चिदंबरम स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैदान पर पांच मुकाबले अपने नाम किये हैं. तो एक मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीता है.
3) शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 657 रन बनाए हैं. हालांकि, वॉटसन इस समय धोनी की टीम के ही हिस्सा हैं. चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 598 रन बनाए हैं.
4) दोनों टीमों के बीच अब तक तीन शतक बने हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वॉटसन ने चेन्नई के खिलाफ दो शतक जड़े हैं. चेन्नई से मुरली विजय ने एक शतक लगाया है. अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के विरूद्ध 321 रन ठोक चुके हैं.
5) गेंदबाजी में एल्बी मोर्केल ने सर्वाधिक 14 विकेट निकाले हैं. मौजूदा समय में ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने 13-13 विकेट हासिल किये हैं.