RCB vs SRH : विराट कोहली और केन विलियम्सन आमने-सामने, देखें दोनों टीमों के बीच बने 5 दिलचस्प आंकड़ें
Published on: Mar 30, 2019 3:07 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 3:13 pm IST
राजस्थान के रजवाड़ों को हराने के बाद अब ऑरेंज आर्मी का कारवां चल पड़ा है. SRH vs RCB के बीच रविवार को हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. लगातार दूसरी बार हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान में खेलने उतरेगी. पिछले मुकाबले में रॉयल्स को SRH ने पांच विकेटों की करारी शिकस्त दी.
Good morning #OrangeArmy ?! There's no better feeling than waking up to an #SRH win, is there?
Here are some ? from our thrilling win against the Royals last night. #RiseWithUs #SRHvRR pic.twitter.com/wWrlggJnv8— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 30, 2019
SRH vs RCB में होगी भिड़ंत
दूसरी ओर, RCB लगातार दो मैच हार चुकी है. पहले टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ का सामना करना पड़ा. तो, दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 रनों की करारी शिकस्त दी.
A night of significant milestones and a nail-biting finish! Here are the key moments that defined our first home match of the season. #PlayBold pic.twitter.com/o9ksaLa1sd
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 29, 2019
अब देखने वाली बात होगी कि RCB टीम अपनी इस हार का सिलसिला तोड़ने में सफल होती है या फिर SRH टीम लगातार दूसरी मैच जीतेगी?
1) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान आरसीबी ने पांच मैचों में जीत हासिल की है. जबकि सात मैचों में हैदराबाद ने जीत हासिल की है. एक मैच रद्द हुआ है.
2) राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच छह मैच खेले गये हैं. इस दौरान मेजबान टीम ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में विराट सेना को जीत मिली है.
3) अप्रैल महीने में हैदराबाद और बेंगलुरू के बीच अब तक सात मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. टीम ने चार मैच अपने नाम किये हैं. तो दो में आरसीबी को जीत मिली है. एक मैच रद्द हुआ है.
4) आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 485 रन बनाए हैं. वहीं, एबी डीविलियर्स ने 387 रन ठोके हैं. उधर, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 462 रन बेंगलुरू के खिलाफ बनाए हैं.
5) SRH से भुवनेश्वर कुमार ने आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक 12 विकेट झटके हैं. तो, बेंगलूर से युजवेंद्र चहल ने 8 विकेट हासिल किये हैं.