भारत भलें ही 500वीं जीत का जश्न मना रहा हो मगर आज भी ऑस्ट्रेलिया से है पीछे

Published on: Mar 6, 2019 1:06 am IST|Updated on: Mar 6, 2019 1:06 am IST

भारत की विराट सेना ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 500वीं वनडे जीत हासिल की. जिसमें कप्तान विराट कोहली ने नागपुर में खेले गये मैच में अपने करियर का 40वां शतक जड़ा तो वही महाशिवरात्रि के अगले दिन टीम इंडिया के शंकर की शक्ति भी दिखाई दी. ऑल राउंडर विजय शंकर ने बल्ले से 46 रन तो गेंदबाजी से आखिरी ओवर में 2 विकेट निकालें.

रिकॉर्ड पर ऑस्ट्रेलिया निकला आगे

credit-ap
credit-ap

ऐसे में भारत भलें ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपनी 500वीं वनडे जीत का जश्न मना रहा हो. मगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आज भी कमज़ोर दिखने वाली कंगारू टीम का पलड़ा भारत पर भारी है. भारत ने 923 मैचों के बाद 500वीं जीत हासिल की. जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने इतने ही मैच में 558 वनडे जीत हासिल कर ली थी. इस तरह भारत अब ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे में 500 मैच जीतने के कारनामे में शामिल तो हो गया है लेकिन उसकी ताकत से अभी दूर है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम जीता है भारत

credit-bcci
credit-bcci

बता दें की भारत ने 1979 से 2017 तक सबसे ज्यादा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलें हैं. इसके अलावा भारत ने 100 से अधिक वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलें हैं. ऐसे में सबसे अधिक 61.56 जीत प्रतिशत श्रीलंका के खिलाफ तो सबसे कम 39.83 प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. जो ये दर्शाता है. वर्तमान की कमज़ोर दिखने वाली कंगारू टीम को एक समय हराने में एड़ी चोटी का जोर भी नहीं काम आता था.

credit-afp
credit-afp

इस तरह वर्तमान में देखा जाये तो भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. वही, ऑस्ट्रेलिया का पुराना समय वापस जा चुका है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद भारतीय टीम ने अपने घर में भी उन्हें घेर लिया है. पांच वनडे मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच जीतने के बाद तीसरा वनडे 8 मार्च को रांची में खेला जायेगा. जिसमे जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी. जबकि कमज़ोर दिख रही ऑस्ट्रेलिया टीम घायल शेर की तरह वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article