AFGH vs IRE Dream 11 Hindi Prediction दूसरा वनडे Team News, Playing 11

Published on: May 20, 2019 12:44 pm IST|Updated on: May 21, 2019 12:01 pm IST

AFGH vs IRE Dream 11 Hindi Prediction | अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड 

AFGH vs IRE Dream 11 Team  | Who Will Win Today’s Match

 

 

Afghanistan Tour of Ireland 2019

Venue: Civil Service Cricket Club

Date & Time: 21 May 2019, 3:15 PM IST

 

AFGH vs IRE Match Preview

विश्वकप से पहले अफगानिस्तान को आयरलैंड ने आईना दिखाया है. पहले वनडे मैच में आयरलैंड ने अफगान टीम को 72 रनों के अंतर से हरा दिया. इस मैच में अफगानिस्तान की गेंदबाजी तो सही रही. लेकिन, बल्लेबाजों ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.

आयरलैंड ने सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए. कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 53 और पॉल स्टर्लिंग ने 71 रनों की पारी खेली. जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 138 रनों पर ही सिमट गयी.

गेंदबाजों की मेहनत पर बल्लेबाजों ने फेरा पानी 

अफगान टीम की ओर से आफताब आलम और दौलत जादरान ने तीन-तीन विकेट हासिल किये. तो, राशिद खान ने दो विकेट चटकाए. बल्लेबाजी में पूर्व कप्तान असगर अफगान ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज आए और पवेलियन लौटते गये.

अडेयर-रैंकिन ने छीना जीत 

आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर ने चार विकेट और रैंकिन ने तीन विकेट अपने नाम किये. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब का ये बतौर कप्तान पहला मैच भी था. और इस तरह की शर्मनाक हार, किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी.

चूँकि, आयरलैंड को आईपीएल से पहले अफगानिस्तान ने टी20 और टेस्ट सीरीज में हराया था. इसके बाद वनडे सीरीज भी अफगान टीम ने 1-1 से ड्रा खेला था.

खैर, आयरलैंड दौरे पर अफगानिस्तान को दो ही मैच खेलने हैं. और सीरीज बचाने के लिए इस आखिरी मैच में अफगानिस्तान को जीत की अदद जरूरत है.

AFGH vs IRE Team News

मिडिल ऑर्डर में Najibullah Jadran और Samiullah Shenwari को मौका दिया जा सकता है.

लेकिन, इसके लिए फिर H Shahidi और M Rahman को बाहर बैठना होगा. 

आयरलैंड की ओर से J McCollum को बाहर जाना चाहिए. J McCollum की पिछली तीन पारियों में स्कोर कुछ इस तरह है- 5,5, 4.

24 साल के ऑलराउंडर Tyrone Kane को डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है.

Pitch Report :

ताजा जानकारी के अनुसार, बेलफास्ट में हल्की बारिश की संभावना है. ओवरकास्ट कंडीशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. और अगर बारिश हुई तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा.

AFGH vs IRE Head To Head

Match- 28

Ireland-13

Afghanistan – 12

No result- 1

Abandoned- 2

Last 5 Matches :

Ireland -3 

Afghanistan – 1

No result- 1

AFGH vs IRE Squad

Ireland squad :

Paul Stirling, James McCollum, Andrew Balbirnie, William Porterfield (c), Kevin O Brien, Mark Adair, Gary Wilson (wk), George Dockrell, Andy McBrine, Tim Murtagh, Boyd Rankin, Lorcan Tucker, Tyrone Kane, Barry McCarthy

 

Afghanistan Squad :

Mohammad Shahzad (wk), Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi, Asghar Afghan, Gulbadin Naib (c), Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Mujeeb Ur Rahman, Aftab Alam, Samiullah Shenwari, Najibullah Zadran, Noor Ali Zadran, Hamid Hassan

 

SPL vs TK Dream11 Hindi Prediction

AFGH vs IRE Playing 11

Ireland :

William Porterfield (c), Boyd Rankin, Tyrone Kane, Kevin O Brien, Gary Wilson (wk), Paul Stirling, George Dockrell, Tim Murtagh, Andrew Balbirnie, Andy McBrine, Mark Adair, (Doubt: James McCollum)

 

Afghanistan

Asghar Afghan, Mohammad Nabi, Mohammad Shahzad (wk), Aftab Alam, Dawlat Zadran, Gulbadin Naib (c),  Rahmat Shah, Rashid Khan, Hazratullah Zazai,Samiullah Shenwari, Najibullah Zadran (Doubt :Hashmatullah Shahidi, Mujeeb Ur Rahman)

 

AFGH vs IRE Dream 11 Fantasy Tips

Afghanistan :

M Shahzad हिट और मिस हैं. अगर चल गये तो आपको काफी अंक दिला देंगे.

H Zazai लंबे ब्रेक के बाद वनडे में वापसी की है. इसलिए संघर्ष करते दिखे. अगर, इस मैच में लय में आ गये. तो फिर याद कीजिएगा आयरलैंड के ही खिलाफ टी20 में वो नाबाद 162 रन.

Rahmat Shah की पिछली तीन इंटरनेशनल पारियां कुछ इस तरह है.- 4, 113, 98, 76

RAshid Khan ने आयरलैंड के खिलाफ सबसे अधिक 48 विकेट चटकाए हैं. इनको टीम में रखें जरूर.

 

Ireland :

William Porterfield last two match- 53 and 94. उपकप्तान के लिए परफेक्ट चॉइस हैं.

Paul Stirling कहीं भी किसी भी टीम के लिए खेले. स्टर्लिंग को आप कप्तान जरूर बनाएं. काफी शानदार बल्लेबाजी करते हैं. पिछली तीन पारियों में स्टर्लिंग का स्कोर- 71, 130, 77

A Balbirnie आयरलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. इस साल 9 पारियों में उन्होंने लगभग 54 की औसत से 432 रन ठोके हैं.

T Murtagh सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. अफगान के खिलाफ 22 मुकाबलों में 28 विकेट चटका चुके हैं. दो बार चार विकेट भी लिए हैं. जबकि पिछले मैच में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए थे.

M Adair को पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी है. 19 रन देकर चार विकेट इन्होंने लिए थे.

Kevin O Brien भले ही दो मैच से रन नहीं बना पा रहे हों. लेकिन, केविन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप इग्नोर नहीं कर सकते हैं. हो सकता है इस मैच में केविन बड़ी पारी खेल जाएं.

(Grand League में आप केविन को उपकप्तान बना सकते हैं.)

 

If Ireland Bats First:

If Ireland Chase :

 

वीडियो देखकर लाल बटन दबाना न भूलें :

https://www.youtube.com/watch?v=GjwXCYr-jP8&t=3s

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article