AFGH vs IND Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 21, 2019 9:30 pm IST|Updated on: Jun 22, 2019 11:38 am IST

AFGH vs IND Dream11|अफगानिस्तान बनाम भारत|AFGH vs IND Match Preview

 

ICC Cricket World Cup के 28वें मैच में India की टीम का आमना सामना Afghanistan से होगा। भारत की टीम की प्रदर्शन इस विश्व कप में अबतक बेहद शानदार रहा है। टीम ने चार मैचों में से तीन में दमदार जीत दर्ज की है। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वही, Afghanistan की टीम इस विश्व कप में अपनी पहली जीत के लिए तलाश में है।

 

भारतीय टीम लाजवाब फॉर्म में मौजूद

India की बात की जाए तो टीम ने खेल के तीनों ही विभाग में लाजवाब प्रदर्शन किया है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो भारत का टॉप ऑर्डर गजब की फॉर्म में मौजूद है।

Rohit Sharma ने अबतक तीन मैच में 159 की औसत से कुल 159 रन बनाए है। जबकि कप्तान Virat Kohli ने भी पिछले मैच में 65 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Jasprit Bumrah टीम को अबतक हर मैच में शुरुआती सफलताएं दिलाने में कामयाब रहे है। बीच के ओवरों में Kuldeep और Chahal की जोड़ी ने बल्लेबाजों को खूब तंग किया है।

 

पहली जीत के लिए जूझ रही है अफगानिस्तान

Afghanistan के लिए इस विश्व कप में कुछ भी सहीं नहीं रहा है। टीम ने अबतक खेलें पांचों मैचों में हार का सामना किया है। आखिरी मैच में टीम को इंग्लैंड के हाथों 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम के स्टार गेंदबाज Rashid Khan की पिछले मैच में जमकर पिटाई हुई थी। राशिद ने अपने 9 ओवर में 110 दिए थे। Dawlat Zadran ने तीन विकेट जरुर चटकाए थे। लेकिन उन्होंने कुल 85 रन दिए थे।

बल्लेबाजी में Hashmatullah Shahidi ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी। जबकि टीम में वापसी कर रहे Asghar Afghan ने 48 गेंदों में 44 रन बनाए थे।

 

Match Details

Venue – The Rose Bowl, Southampton

Date&Time – 22 June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

साउथैंम्पटन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि अबतक खेलें गए मैचों में तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिली है, खासतौर पर शुरुआती पारी के दौरान।

 

AFGH vs IND Team News

Shikhar Dhawan पूरे विश्व कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह Rishabh Pant को टीम में शामिल किया गया है।

Bhuvneshwar Kumar हेमस्टिंग की समस्या से जूझ रहे है। वो इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह Mohammad Shami टीम में खेलते नजर आएंगे।

Hashmatullah Shahidi को पिछले मैच में सर में गेंद लगी थी। हालांकि उन्होने दोबारा बल्लेबाजी की थी। उनके खेलने को लेकर स्थिती अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

H Zazai को पिछले मैच में टीम से बाहर किया गया था। लेकिन Noor Ali बल्ले से अबतक कुछ खास नहीं कर सके है। ऐेसे में उनकी जगह Zazai को मौका मिल सकता है।

 

AFGH vs IND Playing 11

 

Afghanistan Playing 11

विकेटकीपर: Ikram Ali khil

बल्लेबाज : Noor Ali Zadran/H ZaZai, Rahmat Shah, H Shahidi,  N zadran

ऑलराउंडर : M Nabi, G Naib

गेंदबाज : Rashid khan, Mujeeb ur Rahman, Dawlat Zadran

 

India Playing 11

विकेटकीपर: MS Dhoni

बल्लेबाज: Rohit Sharma, Lokesh Rahul, V Kohli,

ऑलराउंडर : K Jadhav, Hardik Pandya, Vijay Shankar

गेंदबाज : J Bumrah Y Chahal, M Shami, K Yadav

 

AFGH vs IND SQUAD

Afghanistan Squad – Gulbadin Naib (captain), Ikram Ali Khil, Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman

India Squad – Virat Kohli (captain), Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Vijay Shankar, MS Dhoni (wk), Kedar Jadhav, Dinesh Karthik (wk), Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami

 

यह भी पढ़े – फर्जीवाड़ा करने के चलते इस गेंदबाज पर लगाया बीसीसीआई ने 2 साल का प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

AFGH vs IND Dream11 Team

Virat Kohli ने पिछली पांच वनडे पारियों में 40.8 की औसत से कुल 204 रन बनाए है। आखिरी मैच में उन्होने 77 रनों की शानदार पारी खेल थी।

Rohit sharma ने अबतक विश्व कप के 3 मैचों में 159.50 की लाजवाब औसत से कुल 319 रन बनाए है। पिछले मैच में उन्होने 113 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली थी।

Hardik Pandya ने पिछले पांच वनडे मैचों में 30 की औसत से कुल 150 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में भी वो 4 विकेट चटका चुके है।

Kuldeep Yadav ने पिछले 6 वनडे मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए है। आखिरी मैच में भी उन्होने महज 32 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

Hashmutullah Shahidi ने पिछले 5 वनडे पारियों में 33 की औसत से 165 रन बनाए है। आखिरी मैच में उन्होने शानदार 76 रनों की पारी खेली थी।

Dawlat Zadran ने पिछले पांच वनडे मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए है। आखिरी मैच में भी उन्होने 3 विकेट चटकाए थे।

Rashid Khan इस विश्व कप में विकटों के लिए जूझते नजर आए है। पांच मैचों में वो अबतक महज 3 विकेट ही ले सके है।

 

 

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article