IPL 2019: मुंबई इंडियस को बड़ा झटका, चोट के चलते ये तेज गेंदबाज हुआ आईपीएल से बाहर
Published on: Mar 28, 2019 5:56 pm IST|Updated on: Mar 28, 2019 6:28 pm IST
आईपीएल के सीजन 12 का आगाज हो चुका है। लगभग हर टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। कागज पर इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही मुंबई की टीम को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन टीम को सीजन के दूसरे मुकाबलें से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोट के चलते इस सीजन से बाहर हो गए है।
एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ शामिल
अपने सीजन की शुरुआत हार से करने वाली मुंबई इंडियस की टीम को दूसरे मैच से पहला बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोटिल होने के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए है। उनकी जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है।
जो की दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ गए है। हालांकि उनके दूसरे मैच में खेलने के बेहद कम चांस ही नजर आते है। लेकिन वो इस सीजन टीम के लिए अहम गेंदबाज हो सकते है।
मलिंगा भी टीम में शामिल
मुंबई इंडियस की टीम के लिए सीजन के दूसरे मैच से पहले अच्छी खबर आई है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले गेंदबाज लासिथ मलिंगा मुंबई की टीम से जुड़ गए है।
THE MOMENT WE'VE ALL BEEN WAITING FOR ???
Slinga Malinga is back with his #OneFamily ?#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #RCBvMI pic.twitter.com/kfbK91qN0x
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 27, 2019
यानि वो रॉयल चैंलेंजर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आ सकते है। मलिंगा के आने से मुंबई का गेंदबाजी अटैक अब काफी संतुलित दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े – IPL 2019 : RCB के खिलाफ MI में रोहित शर्मा कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी वापसी!
पहले मैच में मिली थी हार
मुंबई की टीम को सीजन के पहले मुकाबले मे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन और टॉप ऑर्डर के फेल होना टीम की हार की बड़ी वजह रही थी। खासतौर पर टीम की गेंदबाजी पहले मैच में काफी महंगी साबित हुई थी।
ICYMI, @DelhiCapitals registered a 37 run victory over Mumbai Indians.
?: Catch the highlights from #MIvDC – https://t.co/0nYPvtqplZ #VIVOIPL pic.twitter.com/YOKemrUjxq
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2019
वही, स्पिन गेंदबाज ना खिलाने की गलती मुंबई की टीम को काफी भारी पड़ी थी। ऐसे में मलिंगा के आने से टीम की गेंदबाजी काफी हद तक संतुलित नजर आ रही है।