11 साल बाद एक बार फिर से इस देश की धरती पर खेलने के लिए उतरेंगे एबी डीविलियर्स
Published on: Feb 13, 2019 2:57 pm IST|Updated on: Feb 13, 2019 2:57 pm IST
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स इस साल होने वाली पीएसएल लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलेंगे। आपको बता दें कि 11 साल बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान में कोई मैच खेलेगा।
2007 के बाद पाकिस्तान में खेलेगा मैच
दक्षिण अफ्रीका की टीम के 2007 में हुए पाकिस्तान के दौरे के बाद एबी डीविलियर्स पहली बार इस देश में कोई मैच खेलेंगे। डीविलियर्स ने 2007 के पाकिस्तान दौरे पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 1 टेस्ट मैच और 3 वनडे खेले थे। वो अब 11 साल बाद इसी जगह पर खेलने के लिए आएंगे। डीविलियर्स ने कहा कि वो एक बार फिर से खेलने को लेकर बेताब हैं।
नवंबर में खरीदा था
लाहौर कलंदर्स ने डीविलियर्स को पिछले साल नवंबर में ड्राफ्ट में खरीदा था, लेकिन उनका करार सिर्फ फ्रेंचाइजी के सात लीग मैचों तक का ही था जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने थे। लेकिन अब डीविलियर्स ने कहा है कि बाकी के दो मैच जो लाहौर में होने हैं वो उनके लिए भी खेलेंगे। आपको बता दें कि ये मैच 9 औऱ 10 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम में होने हैं।
डीविलियर्स पिछले 18 महीनों में लाहौर में खेलने वाले छठे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर होंगे। सितंबर 2017 में फॉफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली आईसीसी वर्ल्ड इलेवन में द. अफ्रीका के हाशिम अमला, डेविड मिलर, मोर्ने मॉर्केल और इमरान ताहिर शामिल थे।
2009 के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमों ने खेलना बंद कर दिया था
इस टीम ने तीन मैचों की सीरीज खेली थी। इसके बाद श्रीलंका ने करीब 8 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया था। मई 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था।
आपको बता दें कि पिछले साल मई में एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। जो कि उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर के रूप में सामने आई थी।
क्रिकेट पाकिस्तान में दूसरा धर्म है: एबी
साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए कहा कि मैं इस बात से पूरी तरह से परिचित हूं कि क्रिकेट पाकिस्तान में दूसरा धर्म है। मुझे अभी भी साल 2007 में यहां पर मिला समर्थन याद है। मुझे लगता है कि मैं पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में रोल अदा कर सकता हूं।