AA vs NMP Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 24, 2019 11:42 am IST|Updated on: May 24, 2019 5:09 pm IST

AA vs NMP Dream 11 Hindi Prediction | अंधेरी बनाम नॉर्थ मुंबई पैंथर्स

AA vs NMP Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

T20 Mumbai League 2019

Venue: Wankhede Stadium, Mumbai

Date & Time : May 24, 07:30 PM IST

AA vs NMP Match Preview

टी20 मुंबई लीग अब अपने अंतिम पड़ाव में है. चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें टूर्नामेंट को मिल गयी है. पहले सेमीफाइनल मैच में अंधेरी और नॉर्थ मुंबई पैंथर्स का मुकाबला होगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सुपरसोनिक्स और आकाश टाइगर्स की टीम फाइनल के लिए आमने-सामने होंगी.

अंधेरी ने लगाया जीत का चौका 

गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल में अंधेरी और सुपरसोनिक्स ने आठ अंकों के साथ अंतिम चार में जगह बनाई. वहीं, पैंथर्स और टाइगर्स ने छह अंक अर्जित कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया.

टूर्नामेंट में अंधेरी का प्रदर्शन लाजवाब रहा. पहला मैच हारने के बाद टीम ने बाकी के चारों मुकाबले अपने नाम किये. वहीं, पैंथर्स ने शुरूआती के दो मैच जीते थे. इसके बाद अगले दो मैचों में टीम को हार मिली.

कौन कटाएगा फाइनल का टिकट?

जबकि पांचवें और आखिरी मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ट्रायम्फ नाइट्स को 44 रनों से मात देकर टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई. खैर, देखने वाली बात होगी कि मुंबई टी20 लीग 2019 के फाइनल में कौन-सी टीम आज जगह बनाती है?

 

AA vs NMP Team News

Andheri : 

K Almeida अंधेरी के कप्तान और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर हैं. पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक और एक विकेट हासिल किये थे.

I Abdullah को बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर भेजा जा रहा है. साथ ही वह विकेट भी लगातार निकाल रहे हैं. पिछले मैच में 2 विकेट चटकाए थे. I Abdullah ने टीम के लिए छह विकेट हासिल किये हैं.

H Herwadkar टीम के लीडिंग रन स्कोरर हैं. पांच मुकाबलों में 162 रन बनाए हैं. जबकि स्टार ऑलराउंडर रंजने ने पांच मैचों में 146 रन बनाए हैं.

 

North Mumbai Panthers :

P Shaw हिट और मिस हैं. पृथ्वी शॉ ने चार मैचों में 112 रन बनाए हैं.

सलामी बल्लेबाज V Auti ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 158 रन बनाए हैं.

S Patil मुख्य ऑलराउंडर हैं. पिछले मैच में उन्होंने 59 रनों की पारी खेली थी.

नॉर्थ मुंबई पैंथर्स  की गेंदबाजी सबसे बढ़िया है. Attarwala ने सबसे ज्यादा आठ विकेट चटकाए हैं.

P Tambe पर इस अहम मैच में निगाहें होंगी. सीनियर गेंदबाज हैं और पिछले मैच में दो विकेट हासिल किये थे.

AA vs NMP Squad

ARCS Andheri :

Tanmay Mishra, Iqbal Abdulla, Akhil Herwadkar, Sufiyan Shaikh (wk), Praful Waghela, Pankaj Jaiswal, Kevin Almeida (c), Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Amogh Bhatkal, Azhar Ansari, Gaurav Jathar, Kadir Patel, Vaidik Murkar, Sumit Meher (wk), Ankur Singh, Atharva Poojari, Salil Agharkar, Vineet Sinha

 

इस दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान, कहा- सेमीफाइनल में खत्म हो सकता है इंग्लैंड का सफर

 

North Mumbai Panthers :

Onkar Dattaram Gurav (wk), Pravin Tambe, Prithvi Shaw (c), Prathamesh Dake, Sairaj Patil, Vikrant Auti, Sumeet Dhekale, Vishal Dhagaonkar, Ajinkya Patil (wk), Swapnil Salvi (wk), Atif Attarwala, Aashray Sajnani, Neil Narvekar, Moondeep Mangela, Rahul Sawant, Shashikant Kadam, Jude Singh, Karan Nande, Aditya Rane

AA vs NMP Playing 11

Andheri :

K Almedia, H Herwadkar, I Abdullah, S Ranjane, G jathar, A Ansari, P Waghela, A Shaikh, S Agarkar, T Deshpande, Ankur Singh

 

North Mumbai Panthers:

P Shaw, V Auti, J Singh, V Dhagaonkar, S Patil, S Salvi, S Kadam, A Attarwala, R Sawant, P Tambe, P Dake

AA vs NMP Dream 11 Fantasy Tips

Andheri :

Akhil Herwadkar ने पांच मुकाबलों में 162 रन बनाए हैं. कप्तान बनाने के लिए सही विकल्प हैं अखिल.

K Almeida से इस अहम मुक़ाबले में कप्तानी पारी की उम्मीद होगी. जिस तरह पिछले मैच में उन्होंने 59 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.

Shubham Ranjane फैंटसी टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के ही खिलाफ पिछली बार उन्होंने नाबाद 71 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाजी में शुभम ने दो विकेट हासिल किये हैं.

Tushar Deshpande घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम है. लेकिन, इस विश्वकप में तुषार कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके हैं. चार विकेट इनके नाम दर्ज है. बावजूद इन्हें टीम में रखना होगा.

 

North Mumbai Panthers:

V Auti पर टीम की बल्लेबाजी निर्भर करेगी. 158 रन बना चुके हैं. इसलिए, हमने इन्हें फैंटसी टीम का भी कप्तान बनाया है. हालांकि, अखिल भी बढ़िया चॉइस हैं.

A Attarwala टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं. अपनी टीम के लिए सबसे अधिक आठ विकेट हासिल किये हैं.

Rahul sawant गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किये हैं.

 

देखें वीडियो :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article