ये 4 किवी खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली सेना के लिए सबसे बड़ा खतरा
Published on: Jan 22, 2019 3:27 pm IST|Updated on: Jan 22, 2019 3:52 pm IST
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। अब अगला पढ़ाव न्यूजीलैंड के खिलाफ है। लेकिन भारत के लिए ये राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। भारत को यहां पर 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज 23 जनवरी से शुरु होने वाली है। उससे पहले नजर डालते हैं उन 4 कीवी खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया की जीत में दिक्कतें पैदा कर सकते हैं।
Kane Williamson
विलियमसन के नाम का जिक्र ना करना एक अपराध जैसा होगा क्योंकि वो आज के वक्त के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान के पास विराट कोहली जैसी संख्या भले ही न हो, लेकिन विलियमसन भारतीय बल्लेबाजों से काफी पीछे भी नहीं है। अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ इस बल्लेबाज की औसत 70 से ज्यादा है, वहीं चहल और कुलदीप यादव को बीच के ओवरों में कोई परेशान कर सकता है तो ये वो खिलाड़ी है।
Ross Taylor
साल 2018 वो वक्त था जब टेलर ने 50 ओवरों केी श्रंख्ला में कई ऊंचाईयों को छुआ है, 11 मैचों में 91.28 की औसत से इन्होंने 639 रन बनाए हैं। 34 साल के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें उनका 20 वां शतक भी शामिल था। उन्होंने अपने पिछले छह वनडे मैचों में 50 से अधिक रन की औसत को हर मैच में बरकरार रखा है। अगर वो भारत के खिलाफ एक और तीन अर्द्धशतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के लगातार 9 अर्धशतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
Lockie Ferguson
फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी में X-Factor का काम कर सकता है। इस गेंदबाज को टिम साउथी और ट्रेंट बाउल्ट का साथ मिलेगा। ये गेंदबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकता है और किसी भी बल्लेबाज के लिए परेशानी बन सकता है।
Trent Boult
पिछले कुछ सालों में बाउल्ट एक ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने पर्दे के पीछे से अपना काम किया है और सामने वाली टीम को परेशान किया है। नई गेंद को स्विंग कराने और डेथ ओवरों में चतुराई और लंबाई मिलाने की क्षमता बाउल्ट को घातक बनाती है। उन्होंने अपने करियर के 71 मैचों में 129 विकेट ली है। वहीं भारत के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड विराट कोहली को परेशान कर सकता है।