IPL इतिहास के तीन ऐसे प्रमुख खिलाड़ी जो केवल एक ही टीम से खेलते आ रहे है
Published on: Mar 13, 2019 7:02 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 7:43 pm IST
विश्वकप 2019 से पहले भारतीय फैन्स दुनिया की सबसे बड़े रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग के रंग में घुल-मिल जायेंगे. 23 मार्च से शुरू हुने वाले फटाफट क्रिकेट के महासंग्राम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हीरो बनने की कवायद में पूरा जोर लगा देंगे.
इसी बीच लीग की शुरूआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी आमने सामने होंगे.
इन खिलाड़ियों की नहीं बदली जर्सी
ऐसे में पिछले एक दशक से खेली जा रही लीग में तमाम खिलाड़ी कई टीमों के साथ खेलते नजर आये. तो वही कुछ की घर वापसी भी हुई है. मगर कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनकी जर्सी का रंग बदला ही नहीं. मतलब की वो शुरू से आज तक अपनी फ्रेंचाईसी के हीरो बने हुए है. आज हम आपको तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के नाम बतायेंगे जो अभी तक एक ही टीम से खेलते आ रहे है.
1.) जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनी गेंदबाज़ी से बूम-बूम मचाने वाले जसप्रीत बुमराह मुम्बई इंडियंस की ही देन है. बुमराह को साल 2013 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने ख़रीदा था. तभी बुमराह ने अपने पहले आईपीएल मुकाबले में विराट कोहली की आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लेकर साबित कर दिया था की जस्सी जैसा कोई नहीं.
इसके बाद बुमराह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद के मैच Winning Performance देते चले गये. IPL में अभी तक खेल गये 61 मुकाबलों में 28.2 की औसत और 7.79 की इकॉनमी से 63 विकटें अपने नाम किये है.
2.) विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अब तक आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेला है. कोहली ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 163 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 38.35 की औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट से 4948 रन बनाए हैं.
हालाँकि कोहली एक भी बार अपनी कप्तानी में आरसीबी को ख़िताब जीताने में नाकामयाब रहे है.
3.) किरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
वेस्टइंडीज़ के तूफानी आलराउंडर किरोन पोलार्ड को साल 2010 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा था, और तब से वह टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 132 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 28.13 की औसत और 145.73 के स्ट्राइक रेट से 2476 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी करते हुए 200 ओवर में 31.6 की औसत और 8.85 की इकॉनमी से 56 विकेट अपने नाम किये हैं.
पोलार्ड को लम्बे-लम्बे गगनचुम्बी छक्कें मारने के लिए जाना जाता है. जिसके चलते इस बार भी वो अपनी टीम मुम्बई इंडियंस को मैच जीताने में कोइ कसर नहीं छोड़ेंगे.