अगले मुकाबले में इस पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज की बराबरी कर सकते हैं कोहली!

Published on: Oct 10, 2018 3:55 pm IST|Updated on: Oct 10, 2018 3:55 pm IST

नया रिकॉर्ड 
भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट श्रृंखला के दूसरे और आखिरी मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं| गौरतलब है कि यह मुकाबला शुक्रवार से हैदराबाद में खेला जाएगा| भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है और दूसरे मुकाबले में भी उन्हे वेस्ट इंडीज की ओर से खास चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं हैं|

वेस्ट इंडीज के लिए यह काफी बड़ी हार थी. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और पदार्पण कर रहे पृथ्वी शा ने शतक लगाया था| यह जीत भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत में से एक है| पहले भारत की सबसे बड़ी जीत अफगानिस्तान के खिलाफ आई थी जहां उन्होने एक पारी और 262 रनों से जीत अपने नाम की थी|

 

कोहली का शानदार करियर 

 

29 वर्षीय विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 72 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं| उन्होने अब तक अपने करियर में कुल 24 शतक लगाए हैं| अगर वो 25 शतक लगाते हैं तब वे पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक़ की बराबरी कर लेंगे| इंजमाम ने अपने लंबे करियर में, 120 मुकाबलों में कुल 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए हैं| वहीं कोहली ने अब तक केवल 72 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होने 54.66 की औसत से 6286 रन बनाए हैं|

 

कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 21 वें नंबर पर हैं| इस मामले में सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं| गौरतलब है कि सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मुकाबलों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं|

 

https://twitter.com/ViratCricbuzz/status/1048388214782812160

 

 

एकदिवसीय क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं| उन्होने अब तक अपने करियर में कुल 35 शतक लगाए हैं| इस मामले में भी पहले नंबर पर सचिन ही हैं| उन्होने अपने पूरे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं| कोहली ने अब तक कुल 211 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिनमे उन्होने 58.20 की औसत से कुल 9779 रन बनाए हैं| इस साल के अंत तक कोहली अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर लेंगे|

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Virat Kohli in line to equaling legendary Pakistani player’s record

Published on: Oct 10, 2018 2:01 pm IST|Updated on: Oct 10, 2018 2:01 pm IST

A new record

Indian skipper Virat Kohli has a good possibility of making another record for himself in the second Test against West Indies which is starting on Friday in Hyderabad. India won the first match but the Windies will have a chance at redemption.

The loss for them was massive- an innings and 272 runs. Centuries were scored by Kohli, Ravindra Jadeja, and debutant Prithvi Shaw. This win also helped India set a new record for their biggest win. Earlier it was against Afghanistan by an innings and 262 runs.

So far

Kohli, aged 29, has played 72 Tests so far. He has 24 centuries to his name so far. His 25th century will equal him with former Pakistani captain Inzamam-ul-Haq. Haq scored 8830 runs in his 120-match long career at an average of 49.60. Kohli has stellar figures so far; he has scored 6286 Test runs so far at an average of 54.66.

Kohli currently occupies the 21st position on the list of highest number of centuries in Tests. The list is topped by legendary former Indian batsman Sachin Tendulkar, who has 15921 runs from 200 Tests, with 49 centuries and an average of 53.78.

Also read: Twitter trolls Shoaib Akhtar! Here’s why 

https://twitter.com/ViratCricbuzz/status/1048388214782812160

In ODIs, Kohli ranks second in the list of most centuries. He has 35 centuries to his name and is second only to Sachin Tendulkar, who has 49 centuries. Kohli has an excellent record of 9779 runs in 211 ODIs at an average of 58.20 runs. Overall, it looks like Kohli will end the year with some massive achievements.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article