इन तीन कारणों से वेस्ट इंडीज के खिलाफ पदार्पण कर सकते हैं मयंक अग्रवाल!

Published on: Oct 10, 2018 1:37 pm IST|Updated on: Oct 10, 2018 1:37 pm IST

भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर से खेला जाएगा| मेजबान भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है और दूसरे मुकाबले में भी वे जीत के आस पास नज़र आएंगे| गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह टेस्ट काफी आसान हो सकता है और भारत पहला मुकाबला जीतकर टेस्ट श्रृंखला में बढ़त हासिल कर चुका है| ऐसे में भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ को इस मुकाबले में इस्तेमाल कर सकता है|

 

इन कारणों से अग्रवाल खेल सकते हैं दूसरा मुकाबला! 

 

मयंक अग्रवाल को दूसरे टेस्ट में खिलाया जा सकता है. गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज के बाद भारत अगले माह से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलने जाएगा| जहां भारत के लिए बल्लेबाजी एक बड़ी चुनौती होगी| अक्सर ही देखा जाता है कि विदेशी दौरों पर भारत की बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती| इन्ही कारणों से मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी को परखने के लिए उन्हे खिलाया जा सकता है|
भारत ने शिखर धवन और मुरली विजय को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है| इन्हे बाहर करने के कारण सलामी बल्लेबाज का स्थान खाली है|भारत के एल राहुल को पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़ा रहा है| पृथ्वी शा ने भी अपने पदार्पण में शतक लगाकर दिखा दिया कि वे काफी आगे तक जाएंगे|

 

ऐसे में मयंक अग्रवाल को एक तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में खिलाया जा सकता है| इससे टीम की बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत होगी|
यह अग्रवाल के लिए प्रेरणादायक होगा 

 

गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने पिछले घरेलू मुकाबलों में बहुत रन बनाए और उनकी बल्लेबाजी तकनीक भी बहुत अच्छी है|
मयंक अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट में हर फॉर्मट में काफी ज्यादा रन बनाए और उन्हे जब भी भारत ए के लिए मौका मिला उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया|

 

इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हे टीम में शामिल करने से, उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी| उन्हे दूसरे टेस्ट मैच में खिलाने से उन्हे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित करने में मदद मिलेगी|
उन्हे दूसरे टेस्ट से खिलाने से उनके अनुभव में भी इजाफा होगा|

 

भारत के लिए सब कुछ साकारत्‍मक है
गौरतलब है कि भारत और वेस्ट इंडीज की टीमों के प्रदर्शन में काफी ज्यादा अंतर है| भारत के लिए घरेलू परिस्थितियों ने भी काफी मदद की है|
मयंक अग्रवाल को दूसरे टेस्ट में खिलाने से भारत का कोई नुकसान नहीं होगा|

 

अगर मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण का मौका मिला और वहां उन्होने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तब यह उनके आत्मविश्वास पर काफी प्रभाव डालेगा| ऐसा होने से भारत की हार की संभावना भी बढ़ जाएगी| वेस्ट इंडीज के खिलाफ पदार्पण कराने से बेंच स्ट्रेंथ की क्षमता का अंदाजा भी लग जाएगा|
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Three reasons why Mayank Agarwal should play second Test against Windies

Published on: Oct 10, 2018 11:13 am IST|Updated on: Oct 11, 2018 2:01 pm IST

India is set to lock horns against Windies in the second Test from October 12. The hosts have already won the first Test and will enter the second Test as the favourites. The Test is also an opportunity for India to test their bench strength and the focus should be on Mayank Agarwal, India’s third opener.

Why should Agarwal play the second Test?

One of the key reasons why Agarwal must feature in the playing XI is the fact that India’s next Test assignment is the tour of Australia which is sure to test India’s batting line-up. And currently India’s top-order is highly fragile.

Image credits @ PTI

India have dropped Murali Vijay and Shikhar Dhawan which means both slots for openers are open. The team is backing KL Rahul as the first opener and although Prithvi Shaw oozed class in his debut Test he still has a long way to go.

Hence it makes perfect sense to have a third opener with some match practice as a cover for the Australia Test series.

It will be an incentive for Agarwal

The right-hand batsman from Karnataka was running riot in the domestic cricket in the last season with his mammoth scores and maverick batting style.

Agarwal scored vital knocks in all formats of India’s domestic cricket and made the most of the chances he received in India A matches.

Also read: Dravid unimpressed by India’s Test match batting 

Picking him in India’s squad is an obvious reward to his outstanding consistency but playing him in the second Test will do a world of good to his confidence.

It will work as an incentive and will keep him excited to perform in the future.

Nothing to lose for India

There is a massive difference in quality in India and Windies in Tests. Plus the home advantage has heavily tilted the balance in India’s favour.

Hence taking the risk of playing Agarwal in the second Test won’t affect India’s strength significantly.

It will be a massive gamble to play Agarwal against Australia in Australia as his debut Test but making him play against Windies makes much more sense as this is the ideal chance for India to check the mettle of their players.

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article