तिहरा शतक लगाने वाला यह बल्लेबाज करेगा बोर्ड प्रेजिडेंट टीम की अगुवाई
Published on: Sep 27, 2018 5:41 pm IST|Updated on: Sep 27, 2018 5:41 pm IST
बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीतने के बाद, वेस्ट इंडीज की टीम अक्टूबर में भारत का दौरा करेगी, इस दौरे में दो टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 3 टी20 मुकाबले शामिल होंगे. इस टीम की कप्तानी जेसन होल्डर करेंगे. गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज की टीम भारत के खिलाफ भारत में 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला, 5 एकदिवसीय मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला और 3 मुकाबलों की टी20 शृंखला खेलेगी. पहला टेस्ट मैच राजकोट में 4-8 अक्टूबर को खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच 12-16 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
इन मुकाबलों से पहले, वेस्ट इंडीज की टीम दो दिन का अभ्यास मुकाबला भारतीय बोर्ड प्रेसीडेंट के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले से वेस्ट इंडीज की टीम को भारत की परिस्थितियों का अंदाजा हो जायेगा. इस मुकाबले के लिए 13 सदस्यों की टीम की घोषणा की गईं है, जिसकी कप्तानी करुण नायर द्वारा की जायेगी. इस टीम में मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शा और हनुमा विहारी जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि ईशान किशन को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में आवेश खान, बासिल थमपी, ईशान पोरेल और के विग्नेश को जिम्मेदारी सौंपी गई है. केरला के आलराउंडर जलज सक्सेना सौरभ कुमार के साथ स्पिन की कमान संभालेंगे. सभी खिलाडी मौजूदा वक़्त में घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. इन सभी खिलाड़ियों को इनके अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया.
जहां मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी में 1160 रन बना चुके हैं वहीं करूंण नायर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी में कुल 612 रन बनाए और इंडिया ए के लिए 227 रन स्कोर किए.
29 सितंबर से शुरू होने वाला 2 दिवसीय वार्म अप मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा. वेस्ट इंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में अलज़ारी जोसेफ की जगह शेरमान लुइस को शामिल किया गया.
बोर्ड अध्यक्ष की प्लेइंग 11:
करुण नायर (सी), ईशान किशन (विकेट), तुलसी थम्पी, जलज सक्सेना, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, सौरभ कुमार, अवेश खान, के विग्नेश, इशान पोरेल
This triple centurion will lead Board President’s XI against Windies
Published on: Sep 27, 2018 1:20 pm IST|Updated on: Sep 27, 2018 4:33 pm IST
After a comprehensive 2-0 test series win over Bangladesh, the West Indies are touring India to play two Tests, five ODIs and three T20Is. Led by Jason Holder, Windies side is scheduled to play 2-match Test series and 5-match ODI series followed by a 3-match T20I series starting from October 04. The first test match will be played at Rajkot from October 4-8, followed by the second test at Hyderabad starting from 12-16 October.
Prior to that, the Caribbean side will play a 2-day warm-up game against Board President’s XI from September 29 to get a fair idea of the conditions and wicket. A 13-member squad has been named by the All-India Senior Selection Committee that will be led by Karun Nair. The squad comprises of many test potentials like Mayank Agarwal, Shreyas Iyer, Prithvi Shaw and Hanuma Vihari.
Ishan Kishan has been given the responsibility to stand behind the wickets while Avesh Khan, Basil Thampi, Ishan Porel and K Vignesh will be in-charge of the pace attack. Kerala’s all-rounder, Jalaj Saxena, will form the spin attack along with Saurabh Kumar. All the players are currently representing their domestic teams in the on-going Vijay Hazare Trophy 2018 and have got a call on back of their impressive performances in the past.
While Mayank Agarwal (1160 runs) was the leading run scorer in Ranji Trophy, Karun Nair showcased his fine form by collecting 612 runs in the Ranji Trophy and 227 runs in first class cricket for India A against England.
Starting on 29 September, the 2 day warm up game will be played in Vadodara. West Indies have already named a 15-man squad for the Test series with uncapped pacer Sherman Lewis replacing injured Alzarri Joseph.
A 90's born who has witnessed Sachin becoming "The God", Dhoni becoming "The only Captain to have won all the ICC trophies" and Kohli turning into a "run-machine". Cricket is something I am crazy for and I try to deliver the best and true I can in my every writing.