यह दो खिलाडी विजय हजारे ट्रॉफी के आने वाले मैचेस नहीं खेलेंगे
Published on: Sep 20, 2018 5:33 pm IST|Updated on: Sep 20, 2018 6:38 pm IST
विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की टीम के साथ खेलने वाले सिद्धार्थ कौल आने वाले कुछ मैचेस नहीं खेलेंगे, उनके साथ रविंद्र जडेजा जो सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं वो भी नहीं खेलेंगे आने वाले कुछ मैचेस । सिद्धार्थ कौल ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले मुकाबले में 4-55 रन बनाए और टीम को 35 रनों से जीत दिलायी, जबकि रविंद्र जडेजा ने पहले मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नार्मल परफॉर्म किया ।
पंजाब शुक्रवार की सुबह अलूर में विदर्भ का सामना करेगा जबकि सौराष्ट्र रविवार को सुबह 4 राउंड में हैदराबाद से भिड़ेगी ।
दोनों खिलाड़ियों को भारत के एशिया कप 2018 टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है । सिद्धार्थ कौल शारदुल ठाकुर की जगह लेंगे और रविंद्र जडेजा एक्सर पटेल की जगह लेंगे। हांगकांग से खेल के बाद तेज गेंदबाज
शारदुल ठाकुर के दर्द की वजह से कौल को शारदुल ठाकुर के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया था।
पाकिस्तान के खेल के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी उंगली मे चोट लगी जिस वजह से रविंद्र जडेजा को एक्सर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है।
पाकिस्तान के साथ खेल के बाद भारतीय टीम में एक और रिप्लेसमेंट है। हार्डिक पांड्य, जिनको मैच के दौरान लोअर बैक मे जबर्दस्त दर्द उठने की वजह से उनको एशिया कप 2018 से बाहर कर दिया गया है और दीपक चहर को
रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है। 18 वें ओवर के दौरान पांड्य को लोअर बैक मे जबर्दस्त दर्द उठा जिसका इलाज अब बीसीसीआई मेडिकल टीम कर रही है ।
आईपीएल सीजन के बाद दीपक चहर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने 7.28 की औसत के साथ 12 खेलों में 10 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा जो वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में चौथे स्थान
पर हैं,1 साल के अंतराल के बाद ओडीआई टीम मे वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2017 में एक ओडीआई खेला। सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए दो ओडीआई खेले हैं जिसमें एक भी विकेट लेने
मे असमर्थ रहे।
तीनो प्लेयर गुरुवार को भारत की टीम को ज्वाइन करेंगे एशिया कप 2018 में । हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों शुरुआती खेल जीतने के बाद, भारत शुक्रवार को शुरू होने वाले सुपर 4 चरण में आगे बढ़ गया
है|