जाधव तुम कमाल हो ! एशिया कप फाइनल के हीरो को ट्विटर पर लोगो ने धन्यवाद किया
Published on: Sep 29, 2018 1:41 pm IST|Updated on: Sep 29, 2018 1:41 pm IST
भारत की रोमांचक जीत का केंद्र बने जाधव
आखरी बॉल तक चले मुकाबले मे भारत ने बंगलादेश को हराकर सातवीं बार एशिया कप का टाइटल जीता। और इस रोमांचकारी मुकाबले के केंद्र में केदार जाधव थे जिन्होंने देश के लिए घायल पैर और अविश्वसनीय शांति के साथ अंतिम रन बनाए।
Kedar Jadhav is only the second batsman in ODI history to win the final with 0 balls remaining. First was Javed Miandad in Sharjah in 1986! #IndvBan
— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 28, 2018
दिन की शुरुवात में जाधव ने अपनी जादुई कलाई से गेंदबाजी का बेहतर प्रदर्शन करते हुए बंगलादेश की 120 रन्स की ओपनिंग साझेदारी को तोडा और बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को भी वापस पवेलियन में भेज दिया।
जाधव के कमाल के अंदाज ने भारत को जीताया –
दाए हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर तब आये जब भारत का स्कोर 137 था 4 विकेट खोकर । लेकिन कुछ समय बाद ही उनके पाव में कुछ खिचाव हुआ जिस वजह से उन्हें रिटायर्ड किया गया । हालांकि, आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा के विकेट ने भारत को पीछे छोड़ दिया और 16 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत के साथ, जाधव मैच खत्म खत्म करने के लिए क्रीज पर वापस आए।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने सिंगल्स और डबल्स रन्स भी लिए जब लोग सोच रहे थे की वो केवल बड़े शॉट्स खेलेंगे । 27 गेंदों पर 23 रनों की उनकी पारी में जबरदस्त धीरज दिखाई दिया प्रेशर के वक़्त,जिस वजह से बंग्लादेश तीसरी बार एशिया कप फाइनल हारा 6 सालों में ।
Congratulations India on becoming #AsiaCup Champions. Hats off to Bangladesh for their splendid fight and attitude, for not giving up and playing out of their skins,this despite missing Shakib and Tamim. Special mention to Kedar Jadhav for his grit and commitment #IndvBan
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 28, 2018
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत को 222 रन्स का पीछा करने से रोकने के लिए बेहद अच्छा परफॉर्म किया भारत की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए बंगलादेश के प्रयास सराहनीय है लेकिन जाधव के धीरज पर बंगलादेश का कोई असर नहीं हुआ।
फाइनल के हीरो को ट्विटर पर खूब बधाईयां मिल रही हे –
लिटन दास को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला और उनकी पारी ने मैच की शुरुआत में भारत को चौंका दिया। लेकिन केदार जाधव के चमत्कारी प्रदर्शन ने भारत को मैच जीताया और ट्विटर पर लोगों ने उन्हें खूब बधाइयां दी।
देखिये कैसे ट्विटर पर लोगो ने जाधव को बधाई दी –
Vada pav and whiskey shots in Kothrud tonight. Kedar Jadhav is a national treasure.
— Shipperman (@Sunneith) September 28, 2018
Sir Jadeja Is So Selfless He Gives Chance To New Comers Like Kedar Jadhav To Hit The Winning Runs And Win The Trophy For India. #Legend ? #INDvBAN #AsiaCupFinal
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) September 28, 2018
Whatever happens, will be keen to understand Kedar Jadhav’s fitness if the management sees him in the scheme of things for the World Cup next year. #AsiaCupFinal2018
— RK (@RK_sports) September 28, 2018
'An Injured lion still wants to roar.' Kedar Jadhav, the roaring lion, does it again, this time donning the blue! #WhistlePodu #INDvBAN ?? pic.twitter.com/XfdYc6afMg
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 28, 2018
https://twitter.com/hankypanty/status/1045763858433036293
Kevin Pietersen:- Now are u consider yourself as All-rounder???
Kedar Jadhav:- I am batsman who can bowl well…#AsiaCup2018@KP24 @JadhavKedar
— Karan Modh (@karan_modh) September 28, 2018
https://twitter.com/sagarcasm/status/1045657505857261568
https://twitter.com/languid_dolt/status/1045658631767814144