इंडियन टीम की योगयता काफी अच्छी है और हम उनसे काफी पीछे है : सरफराज अहमद
Published on: Sep 24, 2018 3:51 pm IST|Updated on: Sep 24, 2018 3:51 pm IST
सरफराज अहमद ने पाकिस्तान और भारत के बीच काबिलियत को लेकर अंतर की बात स्वीकारी :
ढाई साल से भी ज्यादा समय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला हुआ एशिया कप 2018 में । जब दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी में मिली, तो पाकिस्तान ने 167 रनों से भारत को हराया। लेकिन, इस बार जब दोनों टीम एक-दूसरे का सामना कर रहे थे, तो भारत ने लीग मुक़ाबले में अपने पडोसी टीम को आठ विकेट से हराया और उन्होंने सुपर फोर स्टेज में अपनी जीत जारी रखी और पाकिस्तान को दुबई में नौ विकेट से हराया।
अब तक के सफर मे भारत की योगयता को देखते हुए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने ये बात कबूली की उनकी टीम में भारत जैसी योगयता नहीं है ।
अहमद ने 44 रन बनाए और शोएब मलिक (78), जिसने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को कठिन शुरुवात के बावजूद एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया , लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 250 रनों के अंदर पाकिस्तान की पूरी टीम को आउट
करके मास्टर क्लास का प्रदर्शन किया।
अहमद ने कहा, “इंडियन टीम की योगयता बेहद्द अच्छी है और हम उनके बराबर पहुचने मै असफल रहे । हम फाइनल में बेहतर होने की कोशिश करेंगे। ” यह अगले गेम में हमारे लिए एक करो या मरो बराबर होगा, हम अपना
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी सुपर 4 का मैच खेलेगा ,उसी मैच से फाइनल के लिए दोने टीम मे से एक का जाना फाइनल होगा |
“अगर हम कैच छोड़ते रहते हैं, तो हम मैच हारेंगे। हमें अपने फील्डिंग पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। मुझे लगा कि पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था और बल्लेबाजी करते समय बल्लेबाज को कठिनाइयों का सामना
करना पड़ेगा |”
“हम शुरुआती विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और जब हम शिखर और रोहित जैसे बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सकते, तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है।”
फाइनल स्कोर
भारत ने 9 विकेट से पाकिस्तान को हराया
पाकिस्तान– 237/7 (शोएब मलिक- 78, सरफराज अहमद -44)
भारत– 238/1 (शिखर धवन-114, रोहित शर्मा- 111 *, बुमरा- 2/2 9)