एशिया कप फाइनल: बंगलादेश का यह स्टार इंडिया के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेलेगा
Published on: Sep 27, 2018 3:09 pm IST|Updated on: Sep 27, 2018 3:13 pm IST
शाकिब अल हसन अपने घर को रवाना हुए :
बांग्लादेश के लिए एक बड़ा झटका , ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के कारण एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल में नहीं खेल पाएंगे । बाएं हाथ के गेंदबाज वास्तव में अपने देश वापस चले गए हैं क्योंकि उनकी फ्रैक्चर उंगली में कोई सुधार नहीं है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम मैनजमेंट ने उम्मीद की थी कि बाए हाथ के बल्लेबाज ठीक हो जायगे लेकिन उनकी चोट और खराब हो गयी । जिस वजह से उन्हें कुछ समय और खेल से दूर रहना होगा |
छह महीने के लिए बाहर हुए : बांग्लादेश टीम मैनजमेंट
बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने ऑलराउंडर की हालत पर सफाई दी । उन्होंने कहा कि शाकिब चार से छह सप्ताह तक बाहर रहेंगे । बीसीबी के अध्यक्ष के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में शाकिब के दर्द में इज़ाफ़ा हुआ है,और फिजियो थिहान चंद्रमोहन ने उन्हें मैदान में लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन दर्द बहुत अधिक था।
साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाड़ी को उनके पहले दर्द के साथ पहले चार मैचों में खेलने के लिए धन्यवाद दिया।
आंल राउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ 27 जनवरी को एक दिवसीय मैच खेला जिसके दौरान उन्हें उंगली मे चोट लगी । हालांकि उन्होंने कुछ समय के लिए फ्रैक्चर उंगली के साथ क्रिकेट खेला। उन्होंने मार्च में निदाहस टी 20 ट्रॉफी भी खेली, जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 आई श्रृंखला में बांग्लादेश का हिस्सा भी थे और वेस्टइंडीज का भी दौरा किया।
एशिया कप से ठीक पहले, बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा कि वह सर्जरी से गुजरेंगे लेकिन उन्होंने बीसीबी के अध्यक्ष नाज़मुल हसन की एशिया कप में खेलने की बात स्वीकारी ।और एशिया कप के बाद ही सर्जरी कराने का निश्चय किया|
फाइनल में तमीम और शकीब के बिना बांग्लादेश
26 सितंबर को बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हराया। लेकिन टीम पहले से ही अपने स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल को खो चुकी थी उनकी चोट के कारण और अब शाकिब की चोट ने टीम की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है ।
28 सितंबर को बंग्लादेश और भारत के बीच फाइनल मुकाबला होगा ।