ENG vs AFGH Dream 11 Hindi Prediction आईसीसी विश्वकप 2019 Team News, Playing 11
Published on: Jun 17, 2019 12:48 pm IST|Updated on: Jun 18, 2019 11:51 am IST
ENG vs AFGH Dream 11 Hindi Prediction | इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
ENG vs AFGH Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
ICC World Cup 2019
Venue: Emirates Old Trafford, Manchester
Date & Time: 18 June 2019, 3:00 PM IST
ENG vs AFGH Match Preview
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच विश्वकप का 24वां मैच खेला जाएगा. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में ये मैच खेला जाना है.
दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड के लिए ये मुकाबला एकतरफा होने वाला है. और अगर ऐसा न हो तो मैच में थोड़ी जान रहेगी और दर्शकों को मजा भी आएगा.
#AfghanAtalan will face hosts @englandcricket in their fifth match of the #CWC19 in Old Trafford, Manchester tomorrow at 2PM AFT. H.E @ashrafghani, the President of Afghanistan and Patron in-chief of ACB is also scheduled to attend the match.#AFGvENG #AfghanAtalan pic.twitter.com/5NTIP38o3e
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 17, 2019
इंग्लैंड जैसी खतरनाक और मजबूत टीम को हराना किसी के लिए आसान नहीं है. जेसन रॉय, जेसन बेयरस्टो, जो रूट, बटलर जैसे कई मैच विनर प्लेयर टीम में मौजूद हैं.
वहीं, विश्वकप से पहले कहा जा रहा था कि अफगानी खिलाड़ी मुजीब, नबी और राशिद के दम पर बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.
“He’s going to be one of the best players of our generation in all formats of the game” ? pic.twitter.com/HBbmfhfE0y
— England Cricket (@englandcricket) June 15, 2019
मगर, अब तक ऐसा कुछ देखने को मिला नहीं है. मुजीब खराब फॉर्म में हैं. तो राशिद एक-दो विकेट निकालने में कामयाब होते रहे हैं. वहीं, टीम की बल्लेबाजी सबसे खराब है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगान टीम 125 रनों पर ही सिमट गयी थी.
टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मिलकर भी 50 रन जोड़ सके. ऐसे में अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है तो रन 400 के करीब बनते देख सकते हैं. और अगर अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो फिर टीम 200 के अंदर सिमट सकती है.
Great bowling performances by @ImranTahirSA and Chris Morris ensured @OfficialCSA beat Afghanistan by 9 wickets in the 21st match of the @ICC @cricketworldcup 2019 in Cardiff.
Match Report : https://t.co/NNwkYBQhQB #AFGvSA #AfghanAtalan #CWC19 pic.twitter.com/VDXufaQmpq
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 15, 2019
खैर, देखने वाली बात होगी कि ये मैच कितना रोमांचक होता है? क्या अफगानी खिलाड़ी अंग्रेजों से लोहा लेने में कामयाब हो पाएंगे?
ENG vs AFGH Team News
Mark Wood को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह T Curran खेल सकते हैं. मार्क वुड पिछले कुछ मैचों में पूरी तरह से फिट नहीं थे. बावजूद इसके उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी की.
Jason Roy चोट की वजह से बाहर हैं. वह ये मैच नहीं खेलेंगे.
James Vince को बतौर ओपनर जेसन रॉय की जगह टीम में शामिल किया जाएगा.
E Morgan भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. मॉर्गन इस मैच में खेलेंगे या नहीं? ये अंतिम समय में टीम मैनेजमेंट फैसला लेगी.
"I've had a small hit in the nets and hopefully I'll be fit to play in the morning." #WeAreEngland #CWC19 #ExpressYourself
— England Cricket (@englandcricket) June 17, 2019
हो सकता है Liam Dawson को भी इस मुकाबले में मौका मिल जाए.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखे जा सकते हैं.
Najib Zadran को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.
Hamid Hasan की जगह Dawlat zadran खेल सकते हैं.
Pitch Report :
भारत-पाकिस्तान का मैच इसी मैदान पर हुआ था, जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 336 स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान है. पिच पर हल्की हरी घास जरूर है.
लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज जब स्विंग नहीं करा सके तो अफगानी तेज गेंदबाजों से उम्मीद करना बेवकूफी होगी, इसलिए निष्कर्ष ये निकलता है कि कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेगी.
Weather Forecast:
मैच के दौरान बारिश लुकाछिपी जरूर खेलने वाली है. इस बात में किसी को कोई शक भी नहीं है.
ENG vs AFGH Squad
England :
Eoin Morgan (captain), Moeen Ali, Jonny Bairstow, Jos Buttler, Tom Curran, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood, Jofra Archer, James Vince, Liam Dawson
सचिन को पीछे छोड़ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनें किंग कोहली
Afghanistan :
Gulbadin Naib (captain), Ikram Ali Khil, Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman
ENG vs AFGH Predicted Playing 11
England :
विकेटकीपर: J Buttler
बल्लेबाज: J Bairstow, E Morgan, J Root, James Vince
ऑलराउंडर: B Stokes, Moeen Ali
गेंदबाज: C Woakes, J Archer, L Plunkett, A Rashid, M Wood/T Curran
(चौथे नंबर पर मोर्गन की जगह मोइन अली खेल सकते हैं, अगर मॉर्गन इस मैच में नहीं खेलते हैं तो. )
Afghanistan :
विकेटकीपर: Ikram Ali khil
बल्लेबाज : Noor Ali Zadran, H ZaZai, Rahmat Shah, H Shahidi, N zadran
ऑलराउंडर : M Nabi, G Naib
गेंदबाज : Rashid khan, Aftab Alam, Dawlat Zadran
ENG vs AFGH Dream 11 Hindi Fantasy Team
J Buttler ने ओल्ड ट्रेफर्ड में दो पारियों में एक शतक की मदद से 185 रन बनाए हैं. पिछली बार बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 110 रनों की पारी खेली थी और अकेले दम पर मैच जिताया था. इस विश्वकप में बटलर – 103, 66
Joe Root ने टूर्नामेंट में दो शतक लगाए हैं. पिछले मैच में दो विकेट भी हासिल किये थे. गजब फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक विश्वकप में कुल 279 रन भी ठोक चुके हैं.
J Archer इस मैच में 3-4 विकेट निकाल सकते हैं. चूँकि, विपक्षी टीम की बल्लेबाजी कमजोर है. 4 मैचों में उन्होंने इस विश्वकप में 9 विकेट अपने नाम किये हैं.
Aftab Alam ने 6 मैचों में इस साल 13 विकेट चटकाए हैं. साथ ही दो मैचों में तीन विकेट भी ले चुके हैं.
J Bairstow बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं. ओल्ड ट्रेफर्ड में बेयरस्टो के नाम एक शतक भी है.
एक्स फैक्टर :
J Archer ग्रैंड लीग टीम में उपकप्तान के लिए बेहतर विकल्प हैं. विपक्षी टीम की बैटिंग लाइनअप कमजोर है. ऐसे में उनसे आप 4 विकेट की उम्मीद कर सकते हैं. फिलहाल, इंग्लिश टीम के सबसे बड़े एक्स फैक्टर हैं आर्चर.
J Root एक्स फैक्टर होंगे. और इस मैच में एक बार फिर वह बड़ी पारी खेल सकते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि इंग्लैंड टीम में उनसे बेहतर स्पिन को कोई नहीं खेल सकता है. और अफगान की ताकत ही स्पिन है.
If England Bats First :
If England Bowl First
देखें वीडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=-H6_UW9XXQo