IND vs NZ Dream11, Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: Jun 12, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Jun 12, 2019 2:56 pm IST
IND vs NZ Dream11|भारत बनाम न्यूजीलैंड|IND vs NZ Match Preview
ICC Cricket World CUP 2019 के 18वें मैच में India की टीम का आमना सामना New Zealand से होगा। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का आगाज लगातार दो जीत के साथ किया है। आखिरी मैच में टीम ने Australia को मात दी थी। ऐसे में टीम जीत की लय को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगी। वही, New Zealand ने अबतक खेले अपने तीनों ही मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है।
बेहतरीन फॉर्म में नजर आई है भारतीय टीम
India की बात की जाए तो टीम ने टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज किया है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात देने के बाद टीम ने दूसरे मैच में कंगारुओं को रौंदा था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Rohit Sharma और Shikhar Dhawan ने टीम को तूफानी शुरुआत दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए 22.3 ओवर में 127 रन जोड़े थे। Dhawan ने जहां 109 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी। वही, Rohit Sharma ने 70 गेंद में 57 रन बनाए थे। जबकि कप्तान Kohli ने 77 गेंद में 82 रनों का योगदान दिया था।
Hardik Pandya ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 27 गेंद पर 48 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वही, गेंदबाजी में Bhuvneshwar Kumar और Jasprit Bumrah ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे।
तीन जीत के साथ न्यूजीलैंड ने किया आगाज
New Zealand की टीम विजयरथ पर सवार है। टीम ने अबतक विश्व कप में खेलें तीनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। टीम के तेज गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अबतक गेंद से कहर बरपाया है। Matt Henry ने 3 मैचों में जहां 7 विकेट चटकाए है।
वही, Lockie Ferguson ने आखिरी मैच में महज 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि ऑलराउंडर Jimmy Neesham ने 10 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे। बल्लेबाजी में Ross Taylor और कप्तान Kane Williamson ने टीम के लिए लगातार रन बनाए है।
Match Details
Venue – Trent Bridge, Nottingham
Date&TIme – 13th June 2019, 3:00 PM
पिच कंडिशन
ट्रेंट ब्रिज की पिच वैसे बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। लेकिन मैच के दिन बारिश होने की संभावना है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल सकती है। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 17 विकेट झटके थे।
IND vs NZ Team News
Shikhar Dhawan अंगूठे की चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए बाहर हो ग्ए है। उनकी अंगूठे में फैक्चर हो गया है। उनकी जगह Kl Rahul ओपनिंग करते नजर आएंगे।
Vijay Shankar या Dinesh karthik में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
New Zealand की टीम ने Colin Munro की जगह Henry Nicholls को आजमा सकती है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IND vs NZ Playing 11
India Playing 11
विकेटकीपर – MS Dhoni
बल्लेबाज – Virat Kohli, Rohit Sharma, Kl Rahul, (Doubt : Dinesh Karthik)
ऑलराउंडर – Hardik Pandya, , , Kedhar Jadhav, (Doubt :Vijay Shankar)
गेंदबाज – Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal
New Zealand Playing 11
विकेटकीपर – Tom Latham
बल्लेबाज – Martin Guptil, Kane Williamson, Ross Taylor, Colin Munro/Henry Nicholls
ऑलराउंडर – Jimmy Neesham, C Grandhomme
गेंदबाज – Trent Boult, Lockie Ferguson, Matt Henry, M Santner
IND vs NZ SQUAD
India Squad – Dinesh Karthik, MS Dhoni (wk), Rohit Sharma, Ravindra Jadeja, Virat Kohli (c), Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Lokesh Rahul, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Kedar Jadhav , Vijay Shankar
New Zealand Squad – Kane Williamson (c), Tom Blundell (wk), Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham (wk), Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee (VC), Ross Taylor
यह भी पढ़े – वो तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनको नहीं मिला विश्व कप में कभी खेलना का मौका
IND vs NZ Dream11 Team
Virat Kohli ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 मैचों में 68 की शानदार औसत से 1302 रन बनाए है। जिसमे 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।
Rohit Sharma ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 21 पारियों में 35 की औसत से 702 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। विश्व कप के दो मैचों में अबतक हिटमैन 179 रन बना चुके है।
Mahendra Singh Dhoni ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 मैचों की 25 पारियों में 49 की औसत से 890 रन बनाए है। जिसमे 6 अर्धशतकीय पारी शामिल है।
Jasprit Bumrah ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए है। जबकि इस विश्व कप के 2 मैचों में वो 5 विकेट चटकाए है।
Bhuvneshwar Kumar ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 13 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे। पिछले मैच में भुवनेश्वर ने आखिरी मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।
Kane Williamson ने भारत के खिलाफ 23 मैचों में 38 की औसत से कुल 895 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।
Martin Guptil ने भारत के खिलाफ 30 मैचों में 29 पारियों में महज 26 की औसत से 747 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
Ross Taylor ने भारत के खिलाफ 31 मैचों की 30 पारियों में 41 की दमदार औसत से 1117 रन बनाए है।
Trent Boult ने भारत के खिलाफ 12 मैचों कुल 21 विकेट चटकाए है। यानि वो भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान करते है। वॉर्मअप मैच में भी उन्होने 4 विकेट लिए थे।
Lockie Ferguson इस विश्व कप में अबतक तीन मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=l2WsJ0geJbk