ICC CWC 2019: स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को इस अंदाज में चिढ़ाते दिखें दर्शक, देखें तस्वीरें
Published on: Jun 2, 2019 3:05 pm IST|Updated on: Jun 2, 2019 5:53 pm IST
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद लगभग एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को एक बार फिर दर्शकों के विरोध का सामना करना पड़ा।
हालांकि दर्शकों की इस हरकत का प्रभाव किसी भी तरीके से स्टीव स्मिथ और वॉर्नर की बैंटिग पर देखने को नहीं मिला। वॉर्नर ने शानदार 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के अपने पहले मैच में 7 विकेट से जीत दिलाई।
अलग पोशाक पहनकर जताया विरोध
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद मैदान पर वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलें गए मैच में भी दर्शकों दवारा विरोध का सामना करना पडा। मैदान पर मौजूद दो दर्शकों ने रेगमाल जैसे कपड़े पहन कर अपना विरोध जाहिर किया।
Trolling level: The Great Britan!#sandpaper #ICCCricketWorldCup2019 pic.twitter.com/hNDD0u1DO7
— Murali Krishna (@muraliii) June 1, 2019
यही नहीं वॉर्नर जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भी लोगों ने हूटिंग की, वही जब वॉर्नर को उनकी शानदार 89 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, तब भी लोगों ने हूटिंग करके अपना विरोध जताया।
अभ्यास मैच में भी झेलना पड़ा था विरोध
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वॉर्मअप मैच में भी स्मिथ और वॉर्नर को हूटिंग का सामना करना पड़ा था। दर्शकों ने दोनों का नाम लेकर चीटर-चीटर की हूटिंग की थी।
Omg ???? People are dressed as sandpaper hahah lol, I'm guessing to taunt Warner and Smith??? #CWC19 pic.twitter.com/hTxSmbLsfH
— James ? (@smeaton_james) June 2, 2019
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने कहा की टीम ऐसे हालातों का सामना करने के लिए पहले से तैयार थी। हम खुश है की सभी खिलाड़ियों ने इसका डट कर सामना किया।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019: भारत को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुआ ये अहम बल्लेबाज
कुछ दर्शकों ने दिखाया वॉर्नर के प्रति सम्मान
जमकर आलोचना के बीच डेविड वॉर्नर के प्रति कुछ दर्शकों ने बेहद शानदार बर्ताव किया।जो दिखाते है की वॉर्नर को आज भी लोग उनकी ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी के लिए पसंद करते है।
? Selfies & autographs for @davidwarner31 on the boundary at Bristol!#AFGvAUG pic.twitter.com/BlvB1hdRC1
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 1, 2019
वॉर्नर जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तो कुछ दर्शक उनके पास आए और उनसे सेल्फी की मांग की। जिसके बाद वॉर्नर ने सेल्फी ली और लोगों को अपना ऑटोग्राफ दिया।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=hgfPMoYAA60