NZ vs SL Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: May 31, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Jun 1, 2019 11:33 am IST

 NZ vs SL Dream11|न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका|NZ vs SL Match Preview

 

ICC Cricket World Cup 2019 के तीसरे मैच में New Zealand की टीम का आमना सामना Sri Lanka से होगा। New Zealand ने पहले वॉर्मअप मैच में भारत पर शानदार जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में Windies के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

वही, Sri Lanka वॉर्मअप मैचों में भी जीत के लिए तरसती नजर आई थी। New Zealand की टीम कागज पर श्रीलंका से काफी मजबूत नजर आती है। हालांकि Sri Lanka की टीम उलटफेर करने का माद्दा रखती है।

 

बेहद संतुलित नजर आती है न्यूजीलैंड की टीम

New Zealand की बात की जाए तो टीम का कागज पर काफी संतुलित नजर आती है। हालांक टीम को अपने आखिरी वॉर्मअप मैच में Windies के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Ross Taylor, Kane Williamson, Martin Guptil जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बैंटिग क्रम बेहद दमदार नजर आता है। Kane Williamson और Ross Taylor ने भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच मे शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Trent Boult ने वॉर्मअप मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। Boult ने दोनों ही मैचों में 4-4 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि Matt Henry और Lockie Ferguson की विंडीज के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की थी।

उलटफेर करने का माद्दा रखती है श्रीलंका

Sri Lanka की टीम बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। टीम ने अपनी पिछली 8 वनडे सीरीज में लगातार हार का सामना किया है। जबकि वॉर्मअप मैच में भी टीम को हार झेलनी पड़ी थी।

टीम की बैंटिग क्रम पर नजर डाले तो Lahiru Thirmanne ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में 56 रनों की पारी खेली थी। जबकि पहले वॉर्मअप मैच में कप्तान Karunaratne ने 87 तो Matthews ने 64 रन बनाए थे।

 

Match Details

Venue – Sophia Garden, Cardiff

Date&Time – 1st June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

Sophia Garden, Cardiff की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। दोनों ही वॉर्मअप मैच में भी इस मैदान पर 500 से ज्यादा रन बने थे। ऐसे में इस मैच में भी काफी रन बन सकते है।

NZ vs SL Head to Head

दोनों ही टीमें कुल 10 बार वर्ल्ड कप में एक दूसरे से भिड़ी है। जिसमे से 6 बार जीत Sri Lanka को मिली है। जबकि 4 दफा New Zealand ने मैदान मारा है। यानि Sri Lanka की टीम विश्व कप में न्यूजीलैड पर हावी रही है।

NZ vs SL Team News

Tom Latham ने पैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है। वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे है। ऐसे में वो इस मैच में खेल सकते है।

Mitchell Santner या Ish Sodhi में से किसी एक को मौका मिलेगा।

Avishka Fernando को वॉर्मअप मैच में चोट लगी थी। जिसके बाद उनको स्टेचर पर ले जाया गया था। उनके खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है।

Lasith Malinga इस मैच में खेलते नजर आएंगे। वो Nuwan Pradeep की जगह ले सकते है।

Tim Southee ने पैक्टिस सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। वो यह मैच मिस कर सकते है। ऐसे में Matt Henry को मौका मिल सकता है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

NZ vs SL Playing 11

 

New Zealand Playing 11

विकेटकीपर – Tom Latham

बल्लेबाज – Martin Guptil, Kane Williamson, Ross Taylor, Henry Nicholls

ऑलराउंडर – Jimmy Neesham, C Grandhomme

गेंदबाज -, Trent Boult, Lockie Ferguson, Matt Henry, M Santner/Ish sodhi

 

Sri Lanka Playing 11

विकेटकीपर – K Perera

बल्लेबाज – Kusal Mendis, L Thirimanne, D Karunartane, A Mathews

ऑलराउंडर -T Perera, D d Silva

गेंदबाज -L Malinga, Suranga Lakmal, Isuru Udana, Jeevan Mendis

 

NZ vs SL SQUAD

New Zealand Squad – Kane Williamson (c), Tom Blundell (wk), Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham (wk), Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee (VC), Ross Taylor

Sri Lanka Squad – Dimuth Karunaratne (c), Lasith Malinga, Angelo Mathews, Thisara Perera, Kusal Perera, Dhananjaya de Silva, Kusal Mendis, Isuru Udana, Milinda Siriwardana, Avishka Fernando, Jeevan Mendis, Lahiru Thirimanne, Jeffrey Vandersay, Nuwan Pradeep, Suranga Lakmal

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019: हर थ्रो को अचूक बनाने के लिए अलग तरीके की तैयारी कर रही टीम इंडिया, देखें वीडियो

 

 NZ vs SL Dream11 Team

 

Ross Taylor ने Sri Lanka के खिलाफ 29 पारियों में 33 की औसत से 881 रन बनाए है। जिसमे वो दो शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके है। वॉर्मअप मैच में भी उन्होने भारत के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी।

Kane Williamson ने श्रीलंका के खिलाफ 18 पारियों में कुल 685 रन बनाए है। जिसमे वो एक शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके है। वॉर्मअप मैच में Williamson ने 67,85 रनों की पारी खेली थी।

Martin Guptil का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है। उन्होने इस टीम के खिलाफ 22 मैचों में 40 की शानदार औसत से 803 रन बनाए है। जिसमे दो शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

Trent Boult ने श्रीलंका के खिलाफ 12 मैचों में कुल 16 विकेट निकाले है। जबकि दोनों ही वॉर्मअप मैच में उन्होने 4-4 विकेट झटके थे।

Angelo Mathews ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 पारियों में 38 की औसत से कुल 466 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में भी वो इस टीम के खिलाफ 12 विकेट चटका चुके है।

Thisara Perera ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 पारियों में महज 25 की औसत से 300 रन बनाए है। हालांकि इसी टीम के खिलाफ Perera ने 140 रनों की पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में वो 9 विकेट चटका चुके है।

Lasith Malinga ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मैचों में कुल 36 विकेट चटकाए है। उनका इकॉनमी 5.71 का रहा है।

 

 

 

 

 

देखें वर्ल्ड कप पर हमारी खास पेशकश…

https://www.youtube.com/watch?v=3PLlv99BEeM&t=94s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article