इस भारतीय तेज गेंदबाज की तरह बनना चाहते है जोफ्रा आर्चर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
Published on: May 29, 2019 2:17 pm IST|Updated on: May 29, 2019 2:17 pm IST
बेहद कम समय में अपनी घातक गेंदबाजी से इंटरनैशनल क्रिकेट में छाप छोड़ने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बड़ा खुलासा किया है। अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले आर्चर भारतीय तेज गेदबाज इशांत शर्मा के फैंन है। जोफ्रा ने कहा की ये भारतीय गेंदबाज उनको खुद की याद दिलाते है, और उनमे और मुझमे काफी समानताएं है।
इशांत की तरह बनना चाहते है आर्चर
बेहद कम समय में अपनी गेंदबाजी से विश्व भर के बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा की तरह बनना चाहते है। आर्चर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा की अगर उनको किसी भारतीय तेज गेंदबाज बनना का मौका मिले तो वो तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की तरह बनना चाहेंगे।
जोफ्रा ने कहा की इशांत आखिरी समर में ससेक्स की तरफ से खेले थे। वो गेंद अंदर की तरफ स्विंग कराते है साथ ही वो मेरी तरह लंबे कद के है जिसके चलते वो मुझे मेरी तरह लगते है।
घातक गेंदबाजी के दम पर विश्व कप टीम में बनाई है जगह
जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की शुरुआती 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के दम पर जोफ्रा आर्चर विश्व कप की टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
आर्चर ने कहा इंग्लैंड के ड्रेसिंग रुम में उनको शानदार तरीके से स्वागत किया गया, जो की उनके लिए सबसे अच्छी बात रही। जोफ्रा ने कहा की उनको इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए लगभग सात साल का इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019: इन तीन रिकॉर्डस को अपने नाम कर सकते है किंग कोहली
आईपीएल से मिला फायदा
आईपीएल में इस सीजन बेहद दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल को अपनी कामयाबी की बड़ी वजह बताया।
आर्चर ने कहा की आईपीएल में उनको इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करने को मिला और साथ ही दर्शकों से भरे मैदान पर उनको खेलने का मौका मिला, जिसके चलते उनके मनोबल में काफी बढ़ोतरी हुई।
देखें वर्ल्ड कप पर हमारी खास पेशकश….