AFGH vs ENG Dream11 Hindi Prediction, वॉर्मअप मैच,Team News, Playing 11
Published on: May 26, 2019 9:02 pm IST|Updated on: May 26, 2019 2:06 pm IST
AFGH vs ENG Dream11|अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड|AFGH vs ENG Match Preview
ICC Cricket World Cup के अपने पहले वॉर्मअप मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली Afghanistan की टीम दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम England से भिड़ेगी। England की टीम को अपने पहले वॉर्मअप मैच में Australia के हाथों 12 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में इस मैच को जीतकर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगी। वही, Afghanistan की टीम एक बार फिर अपने शानदार खेल से उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
जीत से किया अफगानिस्तान ने आगाज
Afghanistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले वॉर्मअप मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने Pakistan की टीम को बेहद आसानी के साथ 3 विकेट से धूल चटाई थी।
टीम की स्पिन जोड़ी Mohammad Nabi और Rashid Khan ने मिलकर 19 ओवरों में महज 73 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। खासतौर पर Nabi ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी थी।
वही, बल्लेबाजी में Hashmatullah Shahidi ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि Hazratullah Zazai ने महज 28 गेंदों मे 49 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जबर्दस्त शुरुआत दी थी।
लय वापसी प्राप्त करना चाहेंगी मेजबान टीम
England की टीम को अपने पहले वॉर्मअप मैच में Australia के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम जीत के करीब आकर आखिरी के ओवरों मे फिसल गई थी। 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 49.3 ओवरों में 285 रन पर सिमट गई थी।
टीम की ओर से James Vince ने शानदार 64 रनों की पारी खेली थी। जबकि Jos Buttler ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 52 रन कूटे थे। गेंदबाजी में Liam Plunkett ने 69 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
Match Details
Venue -Kennigton Oval, London
Date&Time -27th May 2019, 3:00 PM
AFGH vs ENG Team News
Mohammad Shahzad को पाकिस्तान के खिलाफ हेमिस्ट्रिग इंजरी हुई थी। वो इस वॉर्मअप मैच को मिस कर सकते है।
Eoin Morgan इस मैच में खेल सकते है। England Cricket ने ट्वीटर पर उनके पहले ही वॉर्मअप मैच में ही खेलने की संभावना जताई थी। लेकिन खेल नहीं पाए थे। ऐसे में इस मैच में वो वापसी कर सकते है।
Injury update: Eoin Morgan has sustained a small flake fracture but is expected to be available for our first #CWC19 match. ?
— England Cricket (@englandcricket) May 24, 2019
Joe Root निजी कारणों के चलते पिछले मैच में नहीं खेले थे। वो इस मैच में खेलते नजर आएंगे।
Adil rashid कंधे की चोट से जूझ रहे है, वो यह मैच भी मिस कर सकते है।
Tom Curran या Mark Wood में से कोई एक गेंदबाज Jofra Archer के लिए इस मैच में जगह बना सकता है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AFGH vs ENG Playing 11
Afghanistan Playing 11
विकेटकीपर – (Doubt :Mohammad Shahzad)
बल्लेबाज – Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Samiullah Shinwari, H Shahidi
ऑलराउंडर – Mohammad Nabi, Gulbadin Naib
गेंदबाज – Rashid Khan, Mujeeb ur Rahman, Dawlat Zadran, Aftab Alam
England Playing 11
विकेटकीपर: J Buttler
बल्लेबाज: J Bairstow, J Roy, James Vince, J Root, (Doubt : E Morgan)
ऑलराउंडर: B Stokes, L Dawson,
गेंदबाज: M Wood, J Archer, Liam Plunkett,(Doubt: Tom Curran)
AFGH vs ENG SQUAD
Afghanistan Squad – Gulbadin Naib (captain), Mohammad Shahzad (wicketkeeper), Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman.
England Squad – Eoin Morgan (c), Moeen Ali, Jonny Bairstow (wk), Jos Buttler (vc & wk), Tom Curran, James Vince, Jofra Archer, Liam Dawson Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood
यह भी पढ़े – NMP vs SS Dream11 Hindi Prediction, टी20 मुंबई लीग फाइनल, Team News, Playing 11
AFGH vs ENG Dream11 Team
Jason Roy ने पिछली पांच वनडे पारियों में कुल 309 रन बनाए है। पहले वॉर्मअप मैच में उन्होने 32 रन बनाए थे।
Joe Root ने अपने पिछली पांच वनडे पारियों में कुल 210 रन बनाए है। Pakistan के खिलाफ उन्होने अपनी आखिरी पारी में 84 रन बनाए थे।
Jos Buttler इस समय बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। Buttler ने पिछले 5 वनडे पारियों में कुल 369 रन बनाए है। पहले वॉर्मअप मैच में भी उन्होने 31 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी।
Liam Plunkett ने पहले वॉर्मअप मैच में 69 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। Plunkett ने पिछले 5 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए है।
Afghanistan:
Asghar Afghan ने पिछली 6 वनडे पारियों में कुल 176 रन बनाए है। पहले वॉर्मअप मैच में हालांकि वो महज 7 रन ही बना सके थे।
Hashmatullah Shahidi ने पहले वॉर्मअप मैच में शानदार 74 रनों की पारी खेली थी। पिछली पांच पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 203 रन बना चुके है।
Hazratullah Zazai ने पिछले मैच में 28 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेली थी। आखिरी पांच पारियों में Zazai ने 125 रन बनाए है। सलामी बल्लेबाज है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है।
Mohammad Nabi ने पहले वॉर्मअप मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में जहां उन्होने 10 ओवर में महज 46 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वही, बल्लेबाजी में भी 34 रनों की अहम पारी खेली थी।
Rashid Khan ने पहले वॉर्मअप मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। पिछले 6 मैचों में उन्होने कुल 8 विकेट हासिल किए है।
धोनी ने कैसे उड़ाया प्लेन देखें हमारी खास Spoof Video में…..