SL vs SA Dream11 Hindi Prediction, वॉर्मअप मैच, Team News, Playing 11
Published on: May 23, 2019 9:12 pm IST|Updated on: May 24, 2019 10:38 am IST
SL vs SA Dream11|श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका|SL vs SA Match Preview
ICC Cricket World Cup का आगाज होने में महज कुछ दिन शेष है। लगभग सारी ही टीमें क्रिकेट की इस महाकुंभ कहे जाने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने इंग्लैंड पहुंच चुकी है। हर टीम को विश्व कप से पहले 2 वॉर्मअप मैच में हिस्सा लेने है। इस कड़ी में टूर्नामेंट के दूसरे वॉर्मअप मैच में Sri Lanka की टीम का आमना सामना वर्ल्ड कप को जीतने की दावेदारों में से एक South Africa से होगा। कागज पर बात की जाए तो South Africa की टीम Sri Lanka के मुकाबले काफी मजबूत दिखाई देती है।
दमदार नजर आ रही है साउथ अफ्रीका
South Africa की बात की जाए तो टीम ने हाल में ही Sri Lanka की टीम को वनडे सीरीज से 5-0 से मात दी थी। वही, टीम की मौजूदा फॉर्म भी बेहद दमदार नजर आ रही है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Quinton de Kockआईपीएल में 16 मैचों में कुल 529 कूट कर टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचे है। वही, कप्तान Faf du Plessis ने भी आईपीएल के 12 मैचों में कुल 396 रन बनाए थे।
वही, गेंदबाजी में Kagiso Rabada इस समय बेहद शानदार दौर से गुजर रहे है। आईपीएल में वो कुल 12 मैचों मे 25 विकेट चटका कर इंग्लैंड पहुंचे है। जबकि Imrah Tahir ने 26 विकेट अपने नाम किए थे।
श्रीलंका टीम में अनुभव की कमी
Sri Lanka की टीम इस दफा विश्व कप में काफी कमजोर नजर आ रही है। खासतौर पर टीम की बल्लेबाजी बेहद फीकी दिख रही है। टीम के पास अनुभवी बल्लेबाज के रुप में Angelo Mathews और Thisara Perera ही मौजूद है। वही, गेंदबाजी में Lasith Malinga के ऊपर बड़ा दरोमदार होगा।
Match Details
Venue -Sophia Gardens Cardiff
Date&Time – 24th May 2019, 3:00 PM
पिच कंडिशन
Cardiff की पिच थोड़ा धीमा खेलती है। स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलती है। औसतन स्कोर इस पिच पर 260-280 के बीच का रहता है।
SL vs SA Team News
Anrich Nortje चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह Chris Morris को टीम में शामिल किया गया है।
Dimuth karunaratne इस टूर्नामेंट में Sri Lanka की कप्तानी करेंगे।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SL vs SA Playing 11
Sri Lanka Playing 11
विकेटकीपर – Kusal Prera
बल्लेबाज -Dimuth karunaratne, Angelo Mathews, Kusal Mendis, Avishkha Fernando, Lahiru Thirimanne
ऑलराउंडर -Isuru Udana,
गेंदबाज – Lasith Malinga, Suranga Lakaml, Jeevan Mendis
South Africa Playing 11
विकेटकीपर – Quinton d Kock
बल्लेबाज – Faf du Plessis, Aiden Markram, David Miller, Hashim Amla(Doubt : Rassie van d Dussen)
ऑलराउंडर -Andile Phehlukwayo, JP Duminy
गेंदबाज – Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Dale Steyn, Imran Tahir
SL vs SA SQUAD
Sri Lanka Squad – Dimuth Karunaratne (c), Lasith Malinga, Angelo Mathews, Thisara Perera, Kusal Perera, Dhananjaya de Silva, Kusal Mendis, Isuru Udana, Milinda Siriwardana, Avishka Fernando, Jeevan Mendis, Lahiru Thirimanne, Jeffrey Vandersay, Nuwan Pradeep, Suranga Lakmal
South Africa Squad – Faf du Plessis (c), JP Duminy, David Miller, Dale Steyn, Andile Phehlukwayo, Imran Tahir, Hashim Amla, Kagiso Rabada, Dwaine Pretorius, Quinton de Kock, Chris Morris, Lungi Ngidi, Aiden Markram, Rassie vd Dussen, Tabraiz Shamsi
यह भी पढ़े – सचिन तेंदुलकर ने दिया टीम इंडिया को विश्वकप जीतने का फॉर्मूला, कहा-खिलाड़ियों को करना होगा ये काम
SL vs SA Dream11 Team
Hashim Amla ने Sri Lanka के खिलाफ 20 पारियों में कुल 1063 रन बनाए है। जिसमे 5 शतक तो 4 अर्धशतक शामिल है।
Quinton de Kock ने Sri Lanka के खिलाफ 23 पारियों में 1104 रन कूटे है। जिसमें 3 शतक तो 7 अर्धशतक शामिल है। उनका श्रीलंका के खिलाफ सर्वोच स्कोर 128 रन रहा है।
कप्तान Faf du Plessis का बल्ला भी Sri Lanka के खिलाफ खूब चलता है। उन्होने 25 पारियों में 48 की औसत से कुल 1070 रन ठोके है। यानि South Africa के टॉप तीन बल्लेबाजों का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार है।
Kagiso Rabada ने Sri Lanka के खिलाफ 14 वनडे मैचों में कुल 21 विकेट चटकाए है। जबकि उनका इकॉनमी महज 4.96 का रहा है।
Imran Tahir ने Sri Lanka के खिलाफ कुल 14 वनडे मैचों में 33 विकेट चटकाए है। 26 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
Angelo Mathews ने South Africa के खिलाफ 18 मैचों में 34 की औसत से 481 रन बनाए है। उनका सर्वोच स्कोर 97 रन नाबाद रहा है। हालांकि गेंदबाजी में उनको सिर्फ तीन विकेट मिले है।
Thisara Perera ने South Africa के खिलाफ 17 पारियों में कुल 384 रन बनाए है। जबकि 18 मैचों में 20 विकेट लिए है।
Lasith Malinga ने South Africa के खिलाफ 23 वनडे मैचों में कुल 36 विकेट चटकाए है। 54 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
Quinton de Kock ने Malinga के खिलाफ 29 गेंद खेली है, जिसमे 18 रन बनाए है, जबकि तीन बार मलिंगा ने उनको आउट किया है।
Faf du Plessis ने Malinga के खिलाफ 56 गेंदों में 64 रन बनाए है। जबकि तीन बार आउट हुए है।
Thisara Perera ने Faf du Plessis को कुल 5 बार आउट किया है। जबकि Faf du Plessis ने 101 गेंदों में 147 रन बनाए है।
देखें हमारी खास Spoof Video…