HH vs ZR Dream 11 Hindi Prediction सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 17, 2019 6:21 pm IST|Updated on: May 18, 2019 12:41 pm IST
HH vs ZR Dream 11 Hindi Prediction | हलार हीरोज बनाम जलावाड़ रॉयल्स
HH vs ZR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Saurashtra Premier League 2019
Venue: Rajkot
Date & Time :May 18, 3:30 PM IST
HH vs ZR Match Preview
हलार हीरोज के लिए सौराष्ट्र प्रीमियर लीग अब तक शानदार रहा है. लगातार दो मैचों में हलार हीरोज ने जीत दर्ज की है. पहले मुकाबले में हलार हीरोज ने कच्छ वॉरियर्स को 24 रनों से हराया. इसके बाद गोहलीवाड़ ग्लेडिएटर्स को करीबी मुकाबले में 19 रनों से मात दी.
हलार के दो मैचों में दो जीत
हलार हीरोज की कमान अर्पित वसावादा के हाथों में है. और अब तक उन्होंने टीम को बहुत अच्छे तरीके से लीड किया है. हलार हीरोज की बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं रही है. पहले मैच में टीम 147 रन ही बना सकी.
जीत के बावजूद टीम की बल्लेबाज फ्लॉप
इसके बाद दूसरे मुकाबले में हलार हीरोज के बल्लेबाजों ने 153 रनों का स्कोर खड़ा किया. इन दोनों मैचों गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाई है. वरना टी20 क्रिकेट में 150 रन आसानी से चेज हो जाता है. गोहलीवाड़ ग्लेडिएटर्स के खिलाफ एजाज कोठारिया ने 56 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली थी.
72 Runs – top run scorer in #SPL Match-3, Halar Heroes Vs Gohilwad Gladiators.#spl2019 #Cricket #T20 #match #FridayFeeling pic.twitter.com/L0Z2FS7Cho
— Saurashtra Cricket (@saucricket) May 17, 2019
गेंदबाज कर रहे हैं कमाल
लेकिन, बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. इसके बाद पार्थ चौहान ने तीन विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कुलदीप शर्मा, विवेक अगाथ और क्रुनाल ने भी दो-दो विकेट हासिल किये.
बहरहाल, पॉइंट्स टेबल में हलार हीरोज चार अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. अब अपने तीसरे मुकाबले में हलार हीरोज का सामना जलावाड़ रॉयल्स से होगा.
HH vs ZR Team News
ZR के गेंदबाज Devang Kramta को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 42 रन लुटा दिए.
हलार हीरोज की मिडिल ऑर्डर में बदलाव हो सकते हैं. पिछले दो मैचों में टीम की बल्लेबाजी खराब रही है. वो अलग बात है कि टीम दोनों मौकों पर डिफेंड करने में कामयाब रही है.
Krunal Karamchandani टीम से बाहर होंगे. दो मैचों में 2 रन ही बना सके हैं.
HH vs ZR Squad
Halar Heroes :
Aarpit Vasavada (c), Harvik Desai (wk), Vishvaraj Jadeja, Vivek Agath , Pranav Nandha , Aezaz Kothariya , Krunal Karamchandani , Parth Chauhan , Dev Dand , Harsh Anghan, Brijesh Lakadiya , Yash Parekh , Pranav Savjani, Kuldeep Sharma, Jyortir Purohit, Smit Desai , Devendra Poriya
Zalawad Royals :
Cheteshwar Pujara (c), Sheldon Jackson (wk), Vishal Joshi, Jyot Chhaya, Mohsin Dodia, Samarth Vyas, Prerak Mankad, Sunil Yadav, Jay Chauhan, Devang Karamta , Kishan Kugasiya , Harnish Trivedi , Tarang Chhatrola , Karan Patel , Sachin Mevada , Vipul Makwana, Prasham Rajdev , Aniruddh Chaturvedi
क्रिकेट विश्वकप में इन 8 गेंदबाजों ने लिए हैं हैट्रिक
HH vs ZR Playing 11
Halar Heroes :
Aarpit Vasavada (c), Harvik Desai (wk), Vishvaraj Jadeja, Vivek Agath , Pranav Nandha , Aezaz Kothariya , Parth Chauhan , Dev Dand , Harsh Anghan, Kuldeep Sharma (Doubt : Krunal Karamchandani)
Zalawad Royals :
Cheteshwar Pujara (c), Tarang Chhatrola, Sheldon Jackson (wk), Samarth Vyas, Prerak Mankad, Jyot Chhaya, Jay Chauhan, Harnish Trivedi, Sunil Yadav, Kishan Kugasiya (Doubt : Devang Karamta)
HH vs ZR Dream 11 Fantasy Tips
Zalawad Royals :
Sheldon P Jackson ने पिछले मैच में 58 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
P Mankad सौराष्ट्र के शानदार खिलाड़ी हैं. 2 मैचों में 55 रन बनाए हैं. साथ ही मांकड़ ने तीन विकेट भी चटकाए हैं.
पिछले मुक़ाबले में Sunil Yadav ने दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
Halar Heroes :
A Kothariya ने दो मुकाबले में सबसे ज्यादा 103 रन बनाए हैं. और वह इस समय टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं.
Parth Chauhan ने 2 मैचों में चार विकेट हासिल किये हैं.
कप्तान A Vasavada ने 64 रन बनाए हैं. साथ ही तीन विकेट भी पहले मैच में लिए थे.
वीडियो देखने के बाद चैनल को सब्सक्राइब करें :