AT vs SS Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 17, 2019 3:10 pm IST|Updated on: May 18, 2019 1:44 pm IST
AT vs SS Dream 11 Hindi Prediction | आकाश टाइगर्स बनाम सुपरसोनिक्स
AT vs SS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 Mumbai League 2019
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : 18 May, 7:30 PM IST
AT vs SS Match Preview
मुंबई टी20 लीग में पहली बार खेल रही आकाश टाइगर्स टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. टीम ने दो मुकाबले खेले हैं. एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. धवल कुलकर्णी की अगुवाई वाली आकाश टाइगर्स ने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ट्रायम्फ नाइट्स को हराया.
.@TriumphKnights to continue to seek their season's first win when they face @eaglestrikers ? while @SoboSupersonics will like to stay on the top of the group after they take on @TigersAakash! ?
Get your tickets here: ? https://t.co/aVG2RCo3Qm@MumbaiCricAssoc #EkdumMumbai pic.twitter.com/advud0XdhV
— T20 Mumbai (@T20Mumbai) May 18, 2019
आकाश टाइगर्स को मिली शिकस्त
तो दूसरे मुकाबले में टीम ईगल थाने स्ट्राइकर्स से पिट गयी. आकाश टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए थे. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कौस्तुभ पवार ने 22 रन और आकर्षित गोमेल ने 38 रनों की पारी खेली.
अर्जुन तेंदुलकर ने एक बार फिर बढ़िया बल्लेबाजी की. 18 गेंदों पर उन्होंने 23 रनों की पारी खेली. हालांकि, अर्जुन बड़ी पारी खेल सकते थे. लेकिन, अंकुश जयसवाल ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.
आदित्य तारे-सरफराज ने लगाई फिफ्टी
निचले ऑर्डर में शम्स मुलानी ने 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर किसी तरह टीम का स्कोर 136 तक पहुँचाया. जवाब में उतरी ईगल थाने स्ट्राइकर्स ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. आदित्य तारे और सरफराज खान ने 57-57 रनों की पारी खेली.
सुपरसोनिक्स से होगा मुकाबला
अब तीसरे मुकाबले में टाइगर्स का सामना सुपरसोनिक्स से होगा. जिन्होंने अपने पिछले मैच में ट्रायम्फ नाइट्स को चार विकेट से मात दी है. इस मैच में सुपरसोनिक्स के सलामी बल्लेबाज हर्ष टैंक ने 39 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली.
जबकि जय बिस्टा ने 15 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया. ट्रायम्फ नाइट्स ने सूपरसोनिक्स के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
AT vs SS Team News
सुपरसोनिक्स इस सीजन भी शानदार फॉर्म में है. टीम ने लगातार दो मैच जीते हैं. प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर कोई अपडेट्स नहीं है.
पिछले मैच आकाश टाइगर्स की बल्लेबाजी खराब थी. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों में फेरबदल देखने को मिल सकते हैं.
AT vs SS Squad
SoBo SuperSonics :
Yogesh Takawale (wk), Rohan Raje, Badrey Alam, Jay Gokul Bista (c), Dhrumil Matkar, Agni Chopra, Hersh Tank, Japjeet Randhawa, Mansingh Nigade, Tushar Srivastav, Parag Khanapurkar, Sandeep Kunchikor, Shashank Attarde, Vaibhav Mali, Adeeb Usmani (wk), Aatif Shaikh, Akshay Barma, Deepak Shetty, Harsh Tanna, Khizer Dafedar
Aakash Tigers MWS :
Dhawal Kulkarni (c), Kaustubh Pawar, Bhavin Thakkar, D Subramanian (wk), Siddharth Akre, Minad Manjrekar, Shams Mulani, Arjun Tendulkar, Aakarshit Gomel, Ajay Pandey, Suryansh Shedge, Yogesh Pawar, Nehal Katakdhond, Akash Anand (wk), Mehboob Shaikh (wk), Anjdeep Lad, Sylvester Dsouza
क्रिकेट विश्वकप में इन 8 गेंदबाजों ने लिए हैं हैट्रिक
AT vs SS Playing 11
Akash Tigers :
Dhawal Kulkarni (c), Kaustubh Pawar, D Subramanian (wk), Siddharth Akre, Minad Manjrekar, Shams Mulani, Arjun Tendulkar, Aakarshit Gomel, Yogesh Pawar, Nehal Katakdhond, Anjdeep Lad
SuperSonics :
Yogesh Takawale (wk), Rohan Raje, Badrey Alam, Jay Gokul Bista (c), Dhrumil Matkar, Hersh Tank, Mansingh Nigade, Parag Khanapurkar, Vaibhav Mali, Adeeb Usmani, Deepak Shetty
AT vs SS Dream 11 Fantasy Tips
Aakash Tigers :
पिछले सीजन A Gomel सुपरसोनिक्स की टीम में थे. आकर्षित ने सुपरसोनिक्स के लिए सबसे ज्यादा 205 रन भी बनाए थे. आज अपनी पुरानी टीम के खिलाफ आकार्षित बल्लेबाजी करने उतरेंगे. ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. वैसे, आकर्षित आकाश टाइगर्स के लिए अब तक दो मैचों में 79 रन ठोक चुके हैं.
Arjun Tendulkar को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही अपने कोटे के चार ओवर भी डालते हैं. उपकप्तान के लिए अर्जुन बढ़िया विकल्प है. पिछले दो मैचों से 23,23 रन बना रहे हैं. इसके अलावा अर्जुन ने एक विकेट भी चटकाए हैं.
Shams Mulani आकाश टाइगर्स के मैच विनर प्लेयर हैं. पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ 43 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में शम्स मुलानी से विकेट की उम्मीद होगी.
Supersonics :
Parag Khanapurkar ने सुपरसोनिक्स के लिए सबसे ज्यादा 111 रन बनाए हैं.
H Tank बतौर ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. पिछले मैच में 47 रन बनाए थे.
Deepak Shetty 4 विकेट के साथ दूसरे लीडिंग विकेटटेकर हैं.
J Bista सुपरसोनिक्स के हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर हैं. इस सीजन कप्तानी भी कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में जय बिस्टा का बड़ा नाम है. इसलिए, हमने इन्हें फैंटसी टीम का कप्तान भी बनाया है.
सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=4s