GG vs ZR Dream11 Hindi Prediction, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2019, Team News, Playing 11

Published on: May 16, 2019 10:46 pm IST|Updated on: May 17, 2019 4:44 pm IST

GG vs ZR Dream11|गोहलीवाड ग्लेडिएटर्स बनाम झालवाड़ रॉयल्स|GG vs ZR Match Preview

 

Saurashtra Premier League के चौथे मुकाबले में Gohilwad Gladiators की टीम का आमना सामना Zalawad Royals से होगा। Zalawad Royals की टीम को अपने पहले मैच में Sorath Lions के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

स्टार बल्लेबाजों से सजी Zalawad का बल्लेबाजी क्रम पिछले मैच में ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गया था। ऐसे में टीम हार को भुलाकर इस मैच में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगी। वही, Gohilwad Gladiators की टीम भी अपना दमखम दिखाना चाहेंगी।

 

झालवाड़ की बल्लेबाजी रही थी फ्लॉप

Zalawad Royals की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। Cheteshwar Pujara की कप्तानी में खेल रही टीम की बल्लेबाजी Sorath Lions के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। Zalawad ने अपने 20 ओवर में कुल 116 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे अधिक 27 रन Samarth Vyas ने बनाए थे।

वही, टीम की गेंदबाजी भी पहले मैच में कुछ खास नहीं रही थी। Prerak Mankad ने टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होने अपने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। जबकि Sunil Yadav ने भी एक विकेट झटका था।

 युवा खिलाड़ियों से सजी है गोहलीवाड

Gohilwad Gladiators की टीम में बाकी टीमों की तरफ स्टार खिलाडियों की कमी है। लेकिन Kamlesh Makavana की कप्तानी में खेल रही यह टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है। कप्तान Kamlesh Makavana के नाम रणजी में खुद 300 से ज्यादा विकेट है।साथ ही Hardik Rathod का अनुभव टीम को टूर्नामेंट में काफी दूर तक लेकर जा सकते है

 

 

Match Details

Venue – Saurahtra Cricket Association Stadium, Rajkot

Date&Time – 17th May 2019, 7:30 PM

GG vs ZR Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

GG vs ZR Playing 11

 

Gohilwad Gladiators Playing 11

K Pathak, Kishan Parmar, C Sisodiya, A Shaikh, B Songaonkar, V Jadeja, A Karetha, K Makavana, V Jivrajani,S Bhojani,H Rathod

Zalawad Royals Playing 11

Cheteshwar Pujara, Sheldon Jackson, Harinish Trivedi, Prerak Mankad, Samarth Vyas, Tarang Chotralla, Jyot Chhaya, Jay Chauhan, Karan Patel, Devang Karamta, Kishan Kugasiya.

GG vs ZR SQUAD

Gohilwad Gladiators Squad –  Kamlesh Makvana (c), Hardik Rathod, Vandit Jivrajani, Kishan Parmar, Abrar Shaikh, Chirag Sisodiya (wk), Vihar Jadeja , Krishnakant Pathak, Abhal Karetha , Sagar Dodia , Parshwaraj Rana , Hetvik Kotak , Sagar Bhojani , Prashant Mandaviya , Bensiyon Songaonkar , Prashant Gohel , Parth Ankola

Zalawad Squad –  Cheteshwar Pujara, Sheldon Jackson, Harinish Trivedi, Prerak Mankad, Samarth Vyas, Tarang Chotralla, Jyot Chhaya, Jay Chauhan, Karan Patel, Devang Karamta, Kishan Kugasiya.

 

यह भी पढ़े –  NBB vs NMP Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11

GG vs ZR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर S Jackson सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Jackson ने आखिरी 5 टी20 पारियों में जरुर महज 70 रन बनाए हो, लेकिन वो अपनी बल्लेबाजी के बूते मैच का रुख पलट सकते है। यही वजह है की वो बेहतर विकल्प होंगे।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में C Pujara,A Shaikh,K Parmar,S Vyas सबसे अच्छे विकल्प होंगे। A Shaikh ने आखिरी मैच में शानदार 63 रनों की पारी खेली थी। Pujara ने पिछली 6 पारियों में कुल 165 रन बनाए है, हालांकि पिछले मैच में जरुर वो महज 5 रन ही बना सके थे। लेकिन वो इस मुकाबले में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है। S Vyas ने आखिरी मैच में 18 गेंदों में कुल 27 रन बनाए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर P Mankad, K Makvana, Vihar Jadeja सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Mankad ने पिछले 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए थे, जबकि बल्ले से भी उन्होने 71 रन बनाए है। Vihar Jadeja ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 27 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में H Rathod,V Jivajani,S Yadav सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Vandit Jivajani ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाज करते हुए महज 18 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। जबकि S Yadav ने भी बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

 

 

 

बोर हो रहे है तो लुप्फ उठाए हमारी इस शानदार फनी Spoof Video का….

https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=9s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article