PAK vs ENG Dream 11 Hindi Prediction चौथा वनडे Team News, Playing 11
Published on: May 16, 2019 12:49 pm IST|Updated on: May 17, 2019 1:22 pm IST
PAK vs ENG Dream 11 Hindi Prediction | पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
PAK vs ENG Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Pakistan Tour of England 2019
Venue: Trent Bridge, Nottingham
Date & Time : May 17, 5:30 PM IST
PAK vs ENG Match Preview
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा वनडे मैच ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जाएगा. पांच मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे है. तीन मैच खेले जा चुके हैं और दो मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच बारिश के कारण धुला.
GET IN!!! ????????
Scorecard/Videos: https://t.co/dVJolAGdjs#EngvPak pic.twitter.com/KPHJWnLmvq
— England Cricket (@englandcricket) May 14, 2019
जीत को बेताब पाकिस्तान
पाकिस्तान को जीत की सख्त जरूरत है. बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम मैच हार जा रही है. तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Match Summary!
England win the third #ENGvPAK ODI by six wickets.SCORECARD: https://t.co/yTmYvJHPq5 pic.twitter.com/VROHBPeY20
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 14, 2019
इमाम उल हक ने जड़ा शानदार शतक
पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों की पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में आसिफ अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 52 रन ठोक दिए. वहीं, हरीस सोहेल ने 41 रनों की पारी खेली.
Pakistan finish their 50 overs on 358/9!
Imam-ul-Haq was the star of the show with a career-best 151 ?
FOLLOW THE ??????? CHASE ⬇️ https://t.co/BuyG5ePjy6 pic.twitter.com/gaJHYdkWoT
— ICC (@ICC) May 14, 2019
इंग्लैंड ने छह विकेटों से दर्ज की जीत
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 50 ओवरों में 359 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी इंग्लिश टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को 44.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. मेजबान टीम की ओर से जेसन रॉय ने 55 गेंदों में 76 रनों की धुआंधार पारी खेली.
Another incredible opening partnership! ?
Scorecard & Videos: https://t.co/yXKPUZLIS4#EngvPak pic.twitter.com/1i6ST4ijgD
— England Cricket (@englandcricket) May 14, 2019
इमाम पर भारी पड़े बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े. इसके बाद बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर का सातवाँ शतक जड़ा. 93 गेंदों में उनके बल्ले से 128 रन निकले. जबकि जो रूट और मोइन अली ने 40 प्लस रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
Incredible knock @jbairstow21! ?
Full highlights: https://t.co/NNYfeZHytA#EngvPak pic.twitter.com/nPd64E8HVW
— England Cricket (@englandcricket) May 15, 2019
मॉर्गन के बिना खेलेगी इंग्लिश टीम
इस तरह इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त बनाई. अब चौथे वनडे मजेदार होने वाला है. चूँकि, इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पाकिस्तान टीम में भी शोएब मलिक और हफीज की वापसी लगभग तय है. देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान टीम अपनी हार का सिलसिला रोक पाते हैं या नहीं?
Pitch Report :
ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर वनडे क्रिकेट में कुल आठ बार 400 प्लस रन बने हैं. बल्लेबाजों के लिए ट्रेंट ब्रिज की पिच स्वर्ग है. तो गेंदबाजों के लिए कब्रगाह. इस मैच में अगर 400 प्लस रन बनते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी.
Head To Head :
Match-84
England Won- 50
Pakistan won -31
No result- 3
PAK vs ENG Team News
England :
Eoin Morgan को स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है. इयोन मॉर्गन ये मैच नहीं खेल पाएंगे.
Joe Root की मांसपेशी में खिंचाव आया था. उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी. अगर रूट फिट होते हैं, तो वह खेलेंगे.
इंग्लैंड की गेंदबाजी में अटैक में बदलाव देखा जा सकता है. सीनियर गेंदबाज Liam Plunkett और David Willey को आराम दिया जा सकता है.
Mark Wood, Jofra Archer को मौका मिल सकता है. कुल मिलाकर कहें तो बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है.
Cricbuzz के रिपोर्ट्स के अनुसार, J Bairstow भी इस मैच में नहीं खेलेंगे. उन्हें प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते नहीं देखा गया.
James Vince को बेयरस्टो की जगह मौका मिल सकता है.
J Buttler कप्तानी का भार संभालते दिखेंगे.
Pakistan :
Shoaib Malik और M Hafeez इस मैच में वापसी कर सकते हैं. क्योंकि टीम पहले ही दो मैच हार चुकी है.
ऐसे में Haris Sohail और Asif Ali बाहर बैठ सकते हैं.
Shaheen Shah Afridi की जगह Md Hasnain को मौका दिया जा सकता है.
खराब फॉर्म की वजह से Faheem Ashraf विश्वकप टीम से बाहर हो गये हैं. उन्हें इस मैच से भी बाहर किया जा सकता है.
PAK vs ENG Squad
England Squad :
Jonny Bairstow, James Vince, Joe Root, Eoin Morgan (c), Ben Stokes, Jos Buttler (wk), Joe Denly, Chris Woakes, Liam Plunkett, Adil Rashid, Jofra Archer, Jason Roy, Moeen Ali, Mark Wood, Chris Jordan, David Willey, Tom Curran
AT vs ETS Dream 11 Hindi Prediction
Pakistan Squad :
Imam-ul-Haq, Fakhar Zaman, Babar Azam, Haris Sohail, Asif Ali, Sarfaraz Ahmed (c & wk), Imad Wasim, Faheem Ashraf, Hasan Ali, Mohammad Amir, Shaheen Afridi, Mohammad Hafeez, Junaid Khan, Yasir Shah, Abid Ali, Mohammad Hasnain
PAK vs ENG Playing 11
England :
विकेटकीपर : J Buttler
बल्लेबाज : J Root, Jason Roy, James Vince, J Denly
ऑलराउंडर : Moeen Ali, Ben Stokes
गेंदबाज : T Curran, Mark Wood, Adil rashid, J archer
Pakistan
विकेटकीपर : S ahmed
बल्लेबाज : Imam Ul Haq, F Zaman, Babar azam, S malik
ऑलराउंडर : M Hafeez, Imad Wasim,
गेंदबाज : M Hasnain, hasan Ali, Yasir Shah, Junaid Khan
PAK vs ENG Dream 11 Fantasy Tips
J Buttler ने दूसरे वनडे में 55 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में मॉर्गन की जगह कप्तानी करेंगे. इन्हें आप ग्रैंड लीग में कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं.
Jason Roy पोपुलर चॉइस है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछली तीन पारियों में जेसन रॉय ने 70प्लस रन बनाए हैं. हर बार शतक से चूके हैं. उम्मीद करते हैं कि आज के मैच में जेसन के बल्ले से शतक निकलेंगे.
Imam Ul Haq और F Zaman इस सीरीज में शतक जड़ चुके हैं. फखर जमान और इमाम को टीम में जरूर ही रखें.
Babar Azam पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. पिछले मैच में रन नहीं बना पाए थे. निरंतरता की वजह से बाबर को हमने उपकप्तान बनाया है.
देखें मजेदार वीडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ