BAN vs IRE Dream 11 Hindi Prediction त्रिकोणीय सीरीज 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 14, 2019 2:39 pm IST|Updated on: May 15, 2019 12:57 pm IST
BAN vs IRE Dream 11 Hindi Prediction | बांगलादेश बनाम आयरलैंड
BAN vs IRE Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Tri-Series 2019
Venue: Clontarf Cricket Club Ground, Dublin
Date & Time : 15 May 2019, 3:15 PM IST
BAN vs IRE Match Preview
आयरलैंड में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज अब अंतिम पड़ाव में है. टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश और विंडीज ने फाइनल में जगह बना ली है. राउंड रोबिन के आधार पर ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है. ऐसे में टॉप 2 टीमें ही फाइनल में क्वालीफाई कर सकती थी.
टेबल टॉपर है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने तीन मुकाबलों में 2 में जीत हासिल की. और एक मैच बारिश के कारण धुला था. लिहाजा, 10 अंकों के साथ बांग्लादेश इस समय टेबल टॉपर है. दूसरी ओर, विंडीज ने चार मैचों में दो में जीत हासिल की है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
9 अंकों के साथ विंडीज टीम दूसरे स्थान पर रही. दिलचस्प बात ये है कि दोनों मुकाबलों में विंडीज को बांग्लादेश ने हराया. मेजबान आयरलैंड टीम पहले ही दो मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गयी है.
आयरलैंड-बांग्लादेश में होगी भिड़ंत
आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में आयरलैंड और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. डबलिन में ये मैच खेला जाएगा. आपको बता दें, पिछली बार जब दोनों टीमों को भिड़ना था. तो बारिश के कारण मैच धुल गया था.
इस वजह से दोनों टीमों को एक-एक मिले थे. खैर, इस मुकाबले के परिणाम से पॉइंट्स टेबल के समीकरण पर तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन, मेजबान आयरलैंड कम से कम एक जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना जरूर चाहेगी.
BAN vs IRE Head to Head :
Match- 9
Bangladesh-6
Ireland-2
No result -1
BAN vs IRE Pitch report :
इस मैदान पर विंडीज पहली पारी में 381 रन बना चुके हैं. ऐसे में हम एक बड़ा स्कोर देख सकते हैं.
आयरलैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं. यही वजह है कि टीम अफगानिस्तान से पिट गयी. इस मैच में शाकिब और मेहदी हसन का अहम रोल होने वाला है.
BAN vs IRE Team News
बांग्लादेश इस समय शानदार फॉर्म में हैं. प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है.
आयरलैंड को अब तक जीत नहीं मिली है. ऐसे में अगर टीम में कोई बदलाव होती है तो फिर हैरानी नहीं होनी चाहिए.
BAN vs IRE Squad
Bangladesh :
Mashrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarker, Mushfiqur Rahim, Mahmudullah, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun, Shabbir Rahaman, Mosaddek Hossain, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed, Nayeem Hasan, Yasir Ali, Taskin Ahmed, Farhad Reza
Ireland :
William Porterfield (c), Andrew Balbirnie, George Dockrell, Josh Little, Andrew McBrine, Barry McCarthy, James McCollum, Tim Murtagh, Kevin O’Brien, Boyd Rankin, Paul Stirling, Stuart Thompson, Lorcan Tucker, Gary Wilson
जोंटी रोड्स का आया बड़ा बयान, कहा- भारत ही नहीं, ये टीमें भी हैं खिताबी रेस में
BAN vs IRE Playing 11
Bangladesh
Mashrafe Mortaza (c), Mushfiqur Rahim (wk), Shakib Al Hasan, Tamim Iqbal, Mahmudullah, Mohammad Mithun, Sabbir Rahman, Soumya Sarkar, Abu Jayed, Mustafizur Rahman, Mehidy Hasan
Ireland
William Porterfield (c), Boyd Rankin, Kevin O Brien, Gary Wilson (wk), Paul Stirling, George Dockrell, Tim Murtagh, Andrew Balbirnie, Mark Adair, Joshua Little, James McCollum
BAN vs IRE Dream 11 Fantasy Tips
बांग्लादेश :
टेबल टॉपर होने के बावजूद बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी का ज्यादा रन नहीं है. S Sarkar शानदार फॉर्म में हैं. दो मैचों में सौम्या सरकार ने 127 रन बनाए हैं. सौम्या सरकार ने सीरीज से पहले डीपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उन्होंने 13 पारियों में 511 रन ठोके थे और 13 विकेट भी हासिल किये थे.
Mahmudullah को एक ही मैच में बैटिंग करने का मौका मिला है. और उन्होंने 30 रन बनाए थे. शाकिब अल हसन के बाद महमुदुल्लाह बांग्लादेश के दूसरे बेस्ट ऑलराउंडर हैं.
Mustafizur rahman ने पिछले मैच में 4 विकेट झटके थे. अब तक 2 मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं रहमान.
Credit Points ज्यादा होने की वजह से हमने M Mortaza को ड्रॉप किया है. अगर आप दूसरी टीम बनाते हैं. तो मुर्तजा को जरुर टीम में रखें. 6 विकेट सिर्फ 2 मैचों में उनके नाम है.
M rahim ने पिछले मैच में 63 रनों की पारी खेली थी. गैरी विल्सन की तुलना में बेहतर विकल्प हैं मुशफिकुर रहीम.
आयरलैंड :
A Balbirnie ने दो मैचों में 164 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 82 की रही है. उपकप्तान के तौर पर बेहतर चॉइस हो सकते हैं बालबिरनी.
Kevin O Brien ने इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया है. 2 मैचों में 131 रन बनाए हैं. लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक केविन ओ ब्रायन ने ठोके हैं.
J McCollum के लिए ये सीरीज अच्छा नहीं रहा है. चूँकि, सलामी बल्लेबाज हैं. इसलिए इन्हें टीम में रखा है.
P Stirling आयरलैंड के सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं. पारी की शुरूआत करते हैं. और निरंतर अपनी टीम के लिए रन बनाते रहे हैं. स्टर्लिंग ने पिछले मैच में 77 रनों की पारी खेली थी. और एक विकेट भी अपने नाम किये थे.
B rankin को पिछले मैच में खेलने का मौका मिला था. और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किये थे.
देखें, मजेदार वीडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=JwEX6s_Kusg&t=3s