NOR vs NOT Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: May 5, 2019 11:15 pm IST|Updated on: May 6, 2019 1:35 pm IST
NOR vs NOT Dream11|नॉर्थम्पटनशायर बनाम नॉटिघमशायर|NOR vs NOT Match Preview
Royal London Oneday Cup के नॉर्थ ग्रुप में Northamptonshire की टीम का आमना सामना Nottinghamshire से होगा। Nottinghamshire की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में टॉप पर काबिज है। जबकि Northamptonshire इतने ही मैचों में महज 2 जीत के साथ अंक तालिका में नीचे से दूसरे पायदान पर है। ऐसे में इस मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। जबकि Nottinghamshire की टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगी।
लाजवाब रहा है नॉटिघमशायर का प्रदर्शन
Nottinghamshire की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो कप्तान Steven Mullaney ने इस सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी की है। जबकि Ben Slater ने भी इस सीजन एक शतकीय पारी खेली है।
वही, गेदबाजी में Luke Fletcher, Matthew Carter, James Pattinson ने इस सीजन बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Samit Patel बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावशाली रहे है।
जीत से बढ़ा है नॉर्थम्पटनशायर का मनोबल
Northamptonshire का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। हालांकि टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जरुर Leicestershire को 29 रनों से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Rob Keogh ने पिछले मैच में 86 गेदों में 102 रनों की पारी खेली थी। जबकि Ben Currran ने 69 रनों का योगदान दिया था।
Northamptonshire की तरफ से गेंदबाजी में Nathan Buck ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 44 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Ben Sanderson और Luke Procter ने 2-2 विकेट झटके थे।
Match Details
Venue – County Ground, Hove
Date&Time – 6th May 2019, 3:30 PM
NOR vs NOT Team News
Ben Duckett की टीम में वापसी हुई है.
SQUAD NEWS | Ben Duckett is back as the Outlaws seek to tie up top spot in the Royal London One Day Cup North Group.
Tom Moores on taking a knockout mentality into tomorrow's game at Northants ? https://t.co/xBuyEFbZBX pic.twitter.com/Sh4wEOuS2b
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) May 5, 2019
NOR vs NOT Playing 11
Northamptonshire Playing 11
R Vasconcelos, R Levi, J Cobb, A Wakley, R Keogh, B Curran, L Procter, I Holland, N Buck, B Hutton, B Sanderson
Nottinghamshire Playing 11
A Hales, J Clarke, B Duckett, J Libby, T Moores, S Mullaney, S Patel, James Pattinson, L Fletcher, M Carter, J Ball
NOR vs NOT SQUAD
Northamptonshire Squad –
Richard Levi, Ricardo Vasconcelos(w), Joshua Cobb, Alex Wakely(c), Rob Keogh, Ben Curran, Luke Procter, Ian Holland, Brett Hutton, Nathan Buck, Ben Sanderson, Adam Rossington, Saif Zaib, Tom Sole, Rob Newton
Nottinghamshire Squad –
Jake Ball, Matthew Carter, Zak Chappell, Joe Clarke, Ben Duckett, Alex Hales, Luke Fletcher, Jake Libby, Tom Moores, Steven Mullaney (c), Chris Nash, Samit Patel, James Pattinson, Luke Wood.
यह भी पढ़े – MI vs KKR DREAM11 GRAND LEAGUE TEAM | Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders IPL 2019
NOR vs NOT Dream11 Team
विकेटकीपर : R Vasconcelos ने चार पारियों में 284 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाए हैं.
बल्लेबाज : A Hales ड्रग्स की वजह से इंग्लैंड टीम से बाहर हो चुके हैं. हेल्स निराश जरूर हैं. लेकिन, बहुत बड़े हिटर हैं. और घरेलू क्रिकेट में एलेक्स हेल्स का कोई जवाब नहीं है. इसलिए, हम एलेक्स हेल्स को कप्तान बनाना चाहेंगे.
J Clarke ने इसी मैदान पर पहले गेम में शतक जमाया था. इसलिए, क्लार्क को टीम में रखें. क्लार्क ने छह पारियों में 319 रन बनाए हैं. B Duckett तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर वापस टीम में लौटे हैं.
A Wakely ने सात मैचों में 235 रन बनाए हैं. कप्तान भी हैं और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. R Keogh इस टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. रॉब के नाम 288 रन बनाए हैं.
ऑलराउंडर : J Cobb का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक भी जड़ा था. 164 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी चटकाए हैं. L Procter निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. इन्होंने भी 164 रन बनाए हैं. चार विकेट भी प्रोक्टर के नाम दर्ज है.
गेंदबाज : L Fletcher ने 14 विकेट चटकाए हैं. B Sanderson ने 11 विकेट हासिल किये हैं. N Buck आठ विकेट चटकाए हैं.
आरसीबी की जीत के बाद विराट के खुशी के ऐसे आंसू जो आपको हंसाकर लोटपोट कर देगे…
https://www.youtube.com/watch?v=OcgDdvhR-74