RCB vs SRH Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: May 3, 2019 11:28 pm IST|Updated on: May 4, 2019 2:46 pm IST
RCB vs SRH Dream11|रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद|RCB vs SRH Match Preview
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी Royal Challengers Bangalore की टीम IPL के 54वें मैच में Sunrisers Hyderabad से भिड़ेंगी। Bangalore की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगी। वही, Sunrisers Hyderabad को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
जीत के साथ अंत करना चाहेंगी आरसीबी
Royal Challengers Bangalore की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम आईपीएल के इस 12वें सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में यह मैच टीम के लिए महज औपचरिकता भर होगा।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Ab Devilliers ने चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए पिछले 6 मैचों में 61 की औसत से 306 रन बनाए है। वही, Virat Kohli का भी रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहद शानदार रहा है।
हालांकि टीम की गेदबाजी इस सीजन बेहद कमजोर नजर आई है। टीम के स्ट्राइक गेंदबाज Umesh Yadav ने इस सीजन 9.60 की इकॉनमी से रन लुटाए है। जबकि वो 10 मैचों में महज 8 विकेट चटका सके है।
हैदराबाद के लिए जीत जरुरी
Sunrisers Hyderabad को प्लेऑफ की रेस मे बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए होगी। टीम को आखिरी मैच में Mumbai Indians के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। टीम की ओर से Manish Pandey पिछले मैचों में लाजवाब फॉर्म में नजर आए है। पिछले चार मैचों में Pandey ने 83,61,36,71 रनों की पारी खेली है।
वही, गेंदबाजी में Rashid Khan ने इस सीजन 13 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए है। जबकि Khaleel Ahmed ने महज 7 मैचों में 14 विकेट चटकाए है।
Match Details
Venue – M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
Date&Time – 4th May 2019, 8:00 PM
पिच कंडिशन
चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आई है। मैदान छोटा होने के कारण चौके और छक्के लगाना आसान होता है। ऐसे में इस मैच में भी रनों की बरसत हो सकती है।
यह भी पढ़े – IPL इतिहास में एमएस धोनी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे सफल विकेटकीपर, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप
RCB vs SRH Head to Head
दोनों ही टीमें कुल 14 मैच खेल चुकी है। जिसमे से 8 मैचों में जीत Sunrisers Hyderabad को मिली है। जबकि 6 मैचों में जीत Royal Challengers Bangalore को मिली है।
RCB vs SRH Team News
Sunrisers Hyderabad की टीम Basil Thampi की जगह Sandeep Sharma को मौका दे सकती है। Thampi ने आखिरी मैच मे 4 ओवर में 40 रन लुटाए थे।
Royal Challengers Bangalore के लिए Moen Ali, Marcus Stoinis इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। Colin de Grandhomme को टीम आजमा सकती है।
Bangalore की टीम का यह सीजन का आखिरी मैच होगा।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
RCB vs SRH Playing 11
Royal Challengers Bangalore Playing 11
विकेटकीपर – Parthiv Patel
बल्लेबाज – Virat Kohli, AB Devillers, Heinrich Klaasen, Gurkeeret Singh
ऑलराउंडर- Washington Sundar/Pawan Negi
गेंदबाज – Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini, , Umesh Yadav, K Khejroliya
Sunrisers Hyderabad Playing 11
विकेटकीपर – W Saha
बल्लेबाज – M Guptil, Kane Williamson, Manish Pandey,
ऑलारउंडर – Vijay Shankar, Mohammad Nabi, Abhishek Sharma
गेंदबाज – Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed, Sandeep Sharma
यह भी पढ़े – RCB vs SRH Dream11 PREDICTION | IPL 2019 Preview, Team News, Playing 11
RCB vs SRH SQUAD
Royal Challengers Bangalore Squad – Parthiv Patel (wk), AB de Villiers, Tim Southee, Virat Kohli (c), Umesh Yadav, Moeen Ali, Yuzvendra Chahal, Colin de Grandhomme, Pawan Negi, Gurkeerat Singh Mann, Akshdeep Nath, Milind Kumar, Marcus Stoinis, Navdeep Saini, Shimron Hetmyer, Heinrich Klaasen, Himmat Singh, Mohammed Siraj, Washington Sundar, Shivam Dube, Kulwant Khejroliya, Devdutt Padikkal, Prayas Barman
Sunrisers Hyderabad Squad – Shakib Al Hasan, Yusuf Pathan, Martin Guptill, Wriddhiman Saha, Bhuvneshwar Kumar, David Warner, Shreevats Goswami, Siddarth Kaul, Manish Pandey, Mohammad Nabi, Kane Williamson (c), Jonny Bairstow, Shahbaz Nadeem, Vijay Shankar, Sandeep Sharma, Ricky Bhui, Deepak Hooda, Billy Stanlake, T Natarajan, Basil Thampi, Rashid Khan, K Khaleel Ahmed, Abhishek Sharma
यह भी पढ़े – KXIP vs KKR IPL 2019 Preview: Kings meet knights as existence at stake
RCB vs SRH Stats
1. 227/4 Royal Challengers Bangalore ने इसी मैदान पर साल 2016 में Sunrisers Hyderabad के खिलाफ बनाए थे।
2. Ab Devilliers ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ कुल 306 रन बनाए है।
3.दोनों टीमों में से Ab Devilliers ने सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाए है।
4. Chinnaswamy के मैदान पर आखिरी तीन पारियों में Ab Devilliers ने 90,20,57 रन की पारी खेली थी।
5. Bhuvneshwar kumarने जहां Bangalore के खिलाफ 12 विकेट चटकाए है। जबकि Yuzvendra Chahal ने 9 विकेट चटकाए है।
6. Basil Thampi ने Royal Challengers Bangalore के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंका था. उन्होने अपने 4 ओवर में कुल 70 दिए थे।
7. Manish Pandey ने आखिरी चार पारियों में 81,61,36,71 रनों की पारी खेली है।
RCB vs SRH Dream11 Team
विकेटीकपर – विकेटकीपर के तौर पर Parthiv Patel सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Parthiv ने इस सीजन अबतक 13 मैचों में कुल 363 रन बनाए है। जिसमे दो अर्धशतकीय पारी शामिल है।
बल्लेबाज -बल्लेबाजी में Virat Kohli , Ab Devilliers, Manish Pandey, Kane Williamson सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Ab Devilliers ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ कुल 306 रन बनाए है। जबकि चिन्नास्वामी के मैदान पर आखिरी 6 पारियों मे से Devilliers ने 3 में अर्धशतक जड़ा है। Mainsh Pandey ने आखिरी चार पारियों में 83,61,36,71 रन बनाए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Mohammad Nabi, Vijay Shankar सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Mohammad Nabi ने पिछले मैच में 20 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में उन्होने अपने 4 ओवर मे महज 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Bhuvneshwar Kumar, Rashid Khan, Yuzvendra Chahal, Khaleel Ahmed सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Bhuvneshwar ने Bangalore के खिलाफ सबसे ज्यदाा 12 विकेट चटकाए है। वही, Chahal Sunrisers Hyderabad के खिलाफ बेहद किफायती रहते है। साथ ही वो इस सीजन 17 विकेट भी अपने नाम कर चुके है।
जीत के बाद पांड्या को नीता अंबानी की शाबाशी
https://www.youtube.com/watch?v=SNN0E_lHttw