KXIP vs KKR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: May 2, 2019 11:30 pm IST|Updated on: May 2, 2019 5:23 pm IST

KXIP vs KKR Dream11|किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकता नाइट राइडर्स|KXIP vs KKR Match Preview

 

IPL के 52वें मैच में Kings XI Punjab की टीम का आमना सामना Kolkata Knight Riders से होगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिहाज से दोनों ही टीमों के  लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी होगी। खासतौर पर Punjab के लिए क्योकि टीम का रन रेट भी अच्छा नहीं नजर आ रहा है। Punjab को अपने आखिरी मैच में Sunrisers Hyderabad के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जबकि Kolkata ने अपने पिछले मैच में Mumbai Indians को मात दी थी।

 

दमदार जीत से बढा है केकेआर का मनोबल

Kolkata Knight Riders की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इसी सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जरुर धमाकेदार तरीके से किया था। लेकिन 6 मैचों में लगातार हार ने टीम को सबसे नीचे ला कर खड़ा कर दिया।

हालांकि पिछले मैच में जरुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Mumbai को 34 रनों से मात दी थी। इस सीजन कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आई टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आई थी।

Shubhman Gill और Chris Lynn ने जहां टीम को तूफानी शुरूआत दी थी। वही, तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने उतरे Andre Russell ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों में 80 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

 

पंजाब के लिए जीत जरुरी

वही, दूसरी तरफ Punjab की टीम पिछले मैचों में बेहद संघर्ष करती हुई नजर आई है। खासतौर पर टीम के गेंदबाजों ने जमकर लुटाए है। इस सीजन शुरुआती मैचों में दमदार फॉर्म में नजर आए Mohammad Shami आखिरी मैचों में काफी महंगे साबित हुए है। जबकि Mujeeb ने Hyderabad के खिलाफ 4 ओवरों में कुल 66 रन दिए थे।

बल्लेबाजी में Kl Rahul को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। खासतौर पर टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर नजर आया है।

 

पिच कंडिशन

IS Bindra की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। ऐसे में इस मैच में ढेरों रन बनने की उम्मीद है। जबकि ओस दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा पहुंचाएगी।

 

KXIP vs KKR Head to Head

दोनों ही टीमें कुल 24 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमे 16 बार जीत Kolkata Knight Riders को मिली है। जबकि 8 मैचों में जीत Kings XI Punjab को मिली है।

इस सीजन हुई पहली भिड़त में Kolkata की टीम ने Punjab को 28 रनों से मात दी थी।

 

KXIP vs KKR Team News

Mujeeb ur Rahman पिछले मैच में बेहद महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उनकी जगह Hardus Viljoen को मौका मिल सकता है।

Kolkata ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगी।

 

KXIP vs KKR Playing 11

 

Kings XI Punjab Playing 11

विकेटकीपर N Pooran

बल्लेबाज : Mayank Agarwal,  Chris Gayle, D Miller, Mandeep Singh, KL Rahul

ऑलराउंडर : R Ashwin,

गेंदबाज : , M Shami, ,M Ashwin  Hardus Viljoen/Mujeeb ur Rahman

 

 Kolkata Knight Riders Playing 11

विकेटकीपर: Dinesh Karthik

बल्लेबाज: S Gill, C Lynn, R Uthappa, Rinku Singh

ऑलराउंडर: N Rana, S Narine, A Russell

गेंदबाज : P Chawla, , H Gurney, Sandeep Warrier

 

KXIP vs KKR SQUAD

Kings Xi Punjab Squad – Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul, Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar

Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, Matthew Kelly, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj

 

यह भी पढ़े –  CWC 2019 : इस टीम में है बूढ़े खिलाड़ियों की भरमार, औसतन उम्र जानकर दंग रह जाएंगे आप

KXIP vs KKR Stats

1. Sunil Narine ने Kl Rahul को पिछली तीन पारियों में से 2 बार आउट किया है।  Rahul ने केकेआर के खिलाफ 8 मैचों की 6 पारियों में 193 रन बनाए है।

2. Chris Lynn ने Punjab के खिलाफ 5 मैचों में 41 की औसत से 208 रन बनाए है।

3. Chris Gayle का रिकॉर्ड Kolkata के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। उन्होने 17 मैचों में 47 की औसत से 660 रन कूटे है।

 

KXIP vs KKR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kl Rahul सबसे अच्छे विकल्प होंगे। मोहाली के मैदान पर Rahul का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। पिछले मैच में भी उन्होने 79 रनों की पारी खेली थी। जबकि वो इस सीजन अबतक 12 मैचोंं में 57 की औसत से 520 रन बना चुके है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Gayle, Shubhman Gill, Chris Lynn, David Miller सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Gayle ने केकेआर के खिलाफ 17 मैचों में 47 की औसत से 660 रन बनाए है। जबकि Chris Lynn ने Punjab के खिलाफ 5 मैचों में 41 की औसत से 208 रन कूटे है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andre Russell, Sunil Narine, R Ashwin सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Andre Russell ने इस सीजन 12 मैचों में 207 के स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाए है। जबकि R Ashwin इस सीजन 14 विकेट अपने नाम किए है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mohammad Shami, Piyush Chawla, M Ashwin, H Gurney सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Shami ने इस सीजन 12 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए है। पिछले मैच में भी उन्होने 2 विकेट चटकाए थे। जबकि M Ashwin ने लगातार किफायती गेंदबाजी की है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article