IRE vs ENG Dream11 Hindi Prediction, एकमात्र वनडे मैच, Team News, Playing 11
Published on: May 2, 2019 9:00 pm IST|Updated on: May 2, 2019 2:51 pm IST
IRE vs ENG Dream11|आयरलैंड बनाम इंग्लैंड|IRE vs ENG Match Preview
Pakistan के खिलाफ सीरीज से पहले England की टीम एक एकमात्र एकदिवसीय मैच में Ireland से भिड़ेंगी। England की हालिया फॉर्म इस समय बेहद शानदार रहा है। ऐसे में Ireland के लिए इंग्लैंड से पार पाना कतई आसान नहीं होगा। Ireland के मुकाबले में England की टीम बेहद मजबूत नजर आती है। हालांकि Ireland इस मैच में अपना दमखम दिखाना जरुर चाहेंगी।
दमदार नजर आ रही है इंग्लैंड की टीम
England की बात की जाए तो टीम बेहद मजबूत नजर आती है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Joe Root, Eoin Morgan, James Vince जैसे बल्लेबाजों के मौजूदगी में टीम का बैंटिग ऑर्डर काफी संतुलित दिखाई देता है।Dawid Malan और James Vince इस मैच में अपना डेब्यू कर सकते है।
हालांकि अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर टीम के पास Root और Morgan ही नजर आते है। लेकिन James Vince ने रॉयल लंदन वनडे कप में बेहद दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में वो इस मौके को दोनों हाथों से लपटकना चाहेंगे।
वही, गेंदबाजी में टीम के पास Liam Plunkett, Mark Wood, Adil Rashid जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है। जबकि Jofra Archer England के लिए अपना पहला मुकाबला खेलते दिखाई देंगे।
उलटफेर का दम रखती है आयरलैंड
Ireland की टीम England के मुकाबले में जरुर कमजोर नजर आती हो। लेकिन टीम बड़ा उलटफेर करने का दम जरुर रखती है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Paul Stirling, Andrew Balbirnie, Kevin O’Brieon जैसे दमदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है।
जबकि गेंदबाजी में टीम के पास Tim Murtagh Body Rankin के रुप में बढिया तेज गेंदबाज है। जबकि स्पिन में George Dockrell गेंद से अहम योगदान दे सकते है।
Match Details
Venue – The Village Malahide, Dubin
Date&Time – 3th May 2019, 3:15 PM
IRE vs ENG Team News
Dawid Malan और Ben Duckett को टीम में शामिल किया गया है।
Ben Foakes, Jofra Archer, इस मैच में अपना डेब्यू कर सकते है।
Gary Wilson की Ireland की टीम में वापसी हुई है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IRE vs ENG Playing 11
Ireland Playing 11
विकेटकीपर – – Gary Wilson
बल्लेबाज – K O’brien, W Porterfield, A Balbirnie
ऑलराउंडर – S Thompson, G Dockrell, P Stirling
गेंदबाज – B Rankin, T Murtagh, A McBrine, B McCarthy
England Playing 11
विकेटकीपर – B Foakes
बल्लेबाज – D Malan, Joe Root, James Vince, Eoin Morgan
ऑलराउंडर – Joe Denly, D Willey
गेंदबाज – Adil Rashid, Liam Plunkett, Mark Wood, Jofra Archer
IRE vs ENG SQUAD
Ireland Squad – William Porterfield (c), Andrew Balbirnie, George Dockrell, Josh Little, Andrew McBrine, Barry McCarthy, James McCollum, Tim Murtagh, Kevin O’Brien, Boyd Rankin, Paul Stirling, Stuart Thompson, Lorcan Tucker, Gary Wilson
England Squad – Eoin Morgan, Jofra Archer, Tom Curran, Joe Denly, Ben Duckett, Ben Foakes, Chris Jordan, Dawid Malan, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, James Vince, David Willey.
यह भी पढ़े – टीम इंडिया के विंडीज दौरे में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिन जारी होगा नया शेड्यूल
IRE vs ENG Dream11 Team
विकेटकीपर -विकेटकीपर के तौर पर Ben Foakes बेहतर विकल्प होंगे। Foakes ने हाल में जारी रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकत है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Joe Root, Eoin Morgan, James Vince, William Porterfield, Andrew Balbirnie सबसे अच्छे विकल्प होंगे। James Vince ने रॉयल लंदन वनडे कप में 500 से अधिक रन बनाए है। जबकि Joe Root इस फॉर्मैट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर David Willey, S Thompson, P Stirling सबसे अच्छे विकल्प होंगे। David Willey बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगादन दे सकते है। जबकि Paul Stirling के ऊपर इस मैच में बडी जिम्मेदारी होगी।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jofra Archer, Liam Plunkett, Adil Rashid, Tim Murtagh, सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Plunkett ने हाल में रॉयल लंदन वनडे कप में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Adil Rashid आयरलैंड के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते है।