CSK vs DC Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Team News Playing 11

Published on: Apr 30, 2019 7:07 pm IST|Updated on: May 1, 2019 3:50 pm IST

CSK vs DC Dream 11 Hindi Prediction | चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 

CSK vs DC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

Indian Premier League 2019

Venue : MA Chidambaram Stadium,Chennai

Date & Time : 1 May 2019, 3:30 PM IST

CSK vs DC Match Preview

आईपीएल के 50वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स से होगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुँच चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में आठ जीत हासिल की है. जबकि चार मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आठ मैचों में जीत हासिल की है. जबकि चार मैचों में टीम को हार मिली है.

लिहाजा, दोनों टीमों के 16 अंक है. लेकिन, बेहतर रनरेट होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर काबिज है. बहरहाल, दिल्ली ये मैच चेन्नई के घरेलू मैदान पर खेलने वाली है. और वहां चेन्नई सुपर किंग्स को हराना आसान नहीं है.

CSK को मिली थी 46 रनों की जीत 

पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. तो एमएस धोनी की अगुवायी में चेन्नई ने दिल्ली को छह विकेटों से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन बनाए थे.

शिखर धवन ने 51 रनों की जुझारू पारी खेली थी. वहीं, ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 26 गेंदों पर 44 रन ठोककर जीत की राह आसान कर दी. धोनी ने नाबाद 32 रन इस मैच में बनाए थे.

दूसरी ओर, आरसीबी को हराने के बाद दिल्ली के हौसले बुलंद है. टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है. लिहाजा, जीत का चौका लगाने श्रेयस अय्यर की टीम मैदान में उतरेगी. देखने वाली बात होगी कि धोनी के गढ़ में दिल्ली फतह हासिल कर पाती है या नहीं?

CSK vs DC Team News

MS Dhoni के खेलने पर अब भी संशय है. वह प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं दिखे.

R Jadeja और Faf Du Plessis पूरी तरह से फिट हैं. और दिल्ली के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध भी हैं.

M Santner को अभ्यास करते देखा गया है. वह DJ Bravo की जगह आ सकते हैं.

दिल्ली में बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

CSK vs DC Squad

Chennai Super Kings :

Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Scott Kuggeleijn, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif

 

मिताली, मंधाना और हरमनप्रीत में होगी जोरदार टक्कर, देखें किसकी टीम है सबसे ज्यादा मजबूत?

 

Delhi Capitals :

Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Kagiso Rabada, Rahul Tewatia, Avesh Khan, Jagadeesha Suchith, Nathu Singh, Rishabh Pant (wk), Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford

CSK vs DC Playing 11

Delhi Capitals :

Shikhar Dhawan, Prithvi Shaw, Shreyas Iyer (c), Rishabh Pant (wk), Colin Ingram, Sherfane Rutherford, Axar Patel, Amit Mishra, Kagiso Rabada, Sandeep Lamichhane, Ishant Sharma

 

Chennai Super Kings

Shane Watson, Faf du Plessis/Murali Vijay, Suresh Raina (c), Ambati Rayudu (w), Kedar Jadhav, Mitchell Santner/DJ Bravo, Ravindra Jadeja, Deepak Chahar, Harbhajan Singh, Shardul Thakur, Imran Tahir

CSK vs DC Dream 11 Fantasy Tips

1) जडेजा बनाम राइट एंड लेफ्ट हैंडर :

रविन्द्र जडेजा ने अब तक दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 169 गेंद किये हैं. इस दौरान उन्होंने 9 विकेट हासिल किये हैं. वहीं, लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को जडेजा ने 75 गेंदें फेंकी है.

इस दौरान 104 रन उन्होंने लुटाकर सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए हैं. चूँकि, दिल्ली में लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ज्यादा हैं. ऐसे में जडेजा को लेना सही नहीं रहेगा.

2) हरभजन बनाम दिल्ली :

दिल्ली के खिलाफ भज्जी ने 20 मैचों में 21 विकेट झटके हैं. चेपक में इस साल भज्जी ने अच्छी गेंदबाजी भी की है. चेन्नई में 5 मैचों में इस ऑफ़ स्पिनर ने 9 विकेट हासिल किये हैं.

3) धवन vs भज्जी

शिखर धवन ने हरभजन सिंह की जमकर धुलाई की है. महज 56 गेंदों में 81 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि आज तक कभी शिखर धवन को हरभजन सिंह ने आउट नहीं किया है.

4) शिखर धवन vs चाहर

दीपक चाहर के खिलाफ शिखर धवन थोड़े संभलकर खेले हैं. दीपक की 31 गेंदों में उन्होंने 20 रन बनाए हैं. और एक बार आउट भी हुए हैं.

5) अमित मिश्रा vs वॉटसन

27 बॉल में तीन बार शेन वॉटसन को अमित मिश्रा ने आउट किया है.

6) ड्वेन ब्रावो @चेपक स्टेडियम

ब्रावो ने चेपक स्टेडियम पर कुल 49 विकेट हासिल किये हैं. उनसे ज्यादा सिर्फ अश्विन ने 51 विकेट हासिल किये हैं.

7) शिखर धवन @चेपक

7 पारियों में गब्बर ने लगभग 54 की औसत से 271 रन बनाए हैं. बढ़िया एवरेज है और लगातार तीन अर्धशतक लगा भी चुके हैं.

8) वॉटसन बनाम दिल्ली

महज 13 पारियों में शेन वॉटसन ने दिल्ली के खिलाफ 431 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शेन वॉटसन जब बल्लेबाजी करते हैं तो ताबड़तोड़ इनिंग खेलते हैं. पिछली बार भी वॉटसन ने 26 गेंदों पर 44 रन ठोके थे.

 

एकबार देखना न भूलें :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article