CSK vs MI Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 25, 2019 11:52 pm IST|Updated on: Apr 25, 2019 1:09 pm IST
CSK vs MI Dream11|चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस|CSK vs MI Match Preview
प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी Chennai Super Kings की टीम IPL के 44वें मुकाबले में Mumbai Indians से भिड़ेंगी। Mumbai की टीम को अपने आखिरी मैच में Rajasthan Royals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे मे इस मैच में टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। वही, Chennai की टीम बाकी मैचों को जीतकर पॉइंटस टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी।
जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी मुंबई इंडियंस
Mumbai Indians की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 10 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में Mumbai की टीम को Rajasthan Royals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Quinton de Kock ने पिछले मैच में बढिया बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि Rohit Sharma का बल्ला इस सीजन बेहद खामोश नजर आया है। Hardik Pandya ने लगभग हर मैच में आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है।
वही, गेदबाजी में युवा गेंदबाज Rahul Chahar ने काफी प्रभावित किया है। जबकि Jasprit Bumrah ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौको पर टीम को विकेट दिलाए है।
दमदार लय में मौजूद है चेन्नई
Chennai Super Kings की टीम पिछले मैच में जीत के साथ प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है। टीम ने इस सीजन खेले अपने 11 मैचों मे से 8 में जीत दर्ज की है। जबकि 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो Shane Watson ने पिछले मैच में शानदार 53 गेंदों में 96 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वही, Suresh Raina ने भी बल्ले से अहम योगदान देते हुए 24 गेंदों में 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी।
Match Details
Venue – MA Chidambaram Stadium, Chepauk, Chennai
Date&Time – 26th April, 8:00 PM
पिच कंडिशन
एम चिदंबरम कि पिच स्पिन गेंदबाजों का काफी मदद करती है। गेंद बल्ले पर रोक कर आती है। लेकिन दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का फायदा मिल सकता है। औसतन स्कोर इस पिच पर 140-150 का रहता है।
CSK vs MI Head to Head
दोनों ही टीमें 27 बार एक दूसरे के आमने सामने आई है। जिसमे 12 बार जीत Chennai Super Kings को मिली है। जबकि 15 मैचों में जीत Mumbai Indians ने दर्ज की है। यानि मेहमान टीम का पलड़ा भारी रहा है।
इस सीजन हुई भिड़त में Mumbai Indians की टीम ने Chennai Super Kings को 37 रन से मात दी थी।
CSK vs MI Team News
Mumbai की टीम ने Alzari Joseph की जगह Beuran Hendricks को टीम मे शामिल किया है। Joseph चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
.@Beuran_H13 has joined the squad in Chepauk ?#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/RQYPCKrf7k
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2019
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
CSK vs MI Playing 11
Chennai Super Kings Playing 11
विकेटकीपर: MS Dhoni
बल्लेबाज: S Watson, Faf Du Plessis, A Rayudu, Suresh Raina,
ऑलराउंडर : K Jadhav, R Jadeja, D Bravo
गेंदबाज : S Thakur, Deepak Chahar, Imran Tahir, Karn Sharma/Harbhajan Singh
Mumbai Indians Playing 11
विकेटकीपर: Q De Kock
बल्लेबाज: R Sharma, S Yadav,
ऑलराउंडर : Hardik Pandya, Krunal Pandya, K Pollard, Ben Cutting
गेंदबाज : Rahul Chahar, J Bumrah, L Malinga, mayank Markande
CSK vs MI SQUAD
Chennai Super Kings Squad – Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Sam Billings, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Scott Kuggeleijn, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif
Mumbai Indians Squad – Yuvraj Singh, Lasith Malinga, Rohit Sharma (c), Kieron Pollard, Aditya Tare, Mitchell McClenaghan, Jason Behrendorff, Suryakumar Yadav, Ben Cutting, Jayant Yadav, Quinton de Kock, Evin Lewis, Barinder Sran, Siddhesh Lad, Jasprit Bumrah, Pankaj Jaiswal, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Anmolpreet Singh, Alzarri Joseph, Krunal Pandya, Rahul Chahar, Anukul Roy, Mayank Markande, Rasikh Salam
यह भी पढ़े – World Cup 2019: Windies squad declared; Russell IN, Pollard OUT
CSK vs MI Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर MS Dhoni अच्छे विकल्प होंगे। Dhoni का रिकॉर्ड चिदंबरम के मैदान पर बेहद शानदार है। Dhoni ने इस सीजन खेले अपने 10 मैचों में 314 रन बनाए है। वही, Quinton de Kock को स्पिन गेंदबाज काफी परेशान करते है यही वजह है की उनको टीम में लेना सही फैसला नहीं होगा।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shane Watson, Suresh Raina, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Shane Watson ने पिछले मैच में इसी मैदान पर 53 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। वही, Suryakumar Yadav इस सीजन 10 मैचों में 243 रन बना चुके है। Suryakumar हालांकि स्पिन गेंदबाजों को काफी अच्छे से खेलते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Hardik Pandya, Krunal Pandya, Dwayne Bravo सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Hardik Pandya ने इस सीजन 10 मैचों में 241 रन बनाए है। जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 189.76 का रहा है। जबकि Bravo ने इस सीजन खेले अपने 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Imran Tahir, Deepak Chahar, Jasprit Bumrah, Rahul Chahar सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Imran Tahir ने इस सीजन 11 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए है। जबकि Deepak Chahar ने कुल 14 विकेट झटके है। वही, युवा गेंदबाज Rahu Chahar ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। पिछले मैच में उन्होने 3 विकेट अपने नाम किए थे।