HL vs WAR Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 23, 2019 11:43 pm IST|Updated on: Apr 24, 2019 5:03 pm IST
HL vs WAR Dream11|लायंस बनाम वॉरियर्स|HL vs WAR Match Preview
South Africa में खेली जा रही CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 24वें मैच में Lions की टीम का आमना सामना Warriors से होगा। Lions की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम 7 मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंटस टेबल में टॉप पर काबिज है। जबकि Warriors की टीम को इतने ही मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है। दोनों ही टीमों का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा गया था। ऐसे में इस मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
दमदार रहा है लायंस का प्रदर्शन
Lions की टीम टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आई है। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। जबकि टीम को महज एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वही, 3 मैचों में बारिश की खलल की वजह से कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
टीम का बैंटिग ऑर्डर इस सीजन अच्छी लय में नजर आया है। Rassie van der Dussen और Reeza Hendricks ने पिछले मैचों में शानदार पारियां खेली है।
वही, गेंदबाजी में Bjorn Fortuin और Aaron Phangiso ने किफायती गेंदबाजी के साथ टीम को अहम मौको पर विकेट भी दिलाए है। जबकि Dwaine Pretorius और Nono Pongolo ने इन दोनों गेंदबाजों का बढिया साथ दिया है।
गेंदबाजी वॉरियर्स की चिंता
Warriors की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बढिया रहा है। हालांकि टीम के 7 मैचों में से चार मैच बारिश के चलते धूल गए है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Gihahn Cloete, Marco Marais ने पिछले मैचों में अच्छी पारियां खेली है।
हालांकि टीम की गेंदबाजी विभाग में इस सीजन दमखम नजर नहीं आया है। Lutho Sipamla , Andrew Birch जैसे गेंदबाजों ने शुरुआती मैचों के बाद अपने प्रदर्शन से निराश किया है।
Match Details
Venue – The Wanderers Stadium, Johannesburg
Date&Time – 24th April, 9:30 PM
HL vs WAR Team News
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
HL vs WAR Playing 11
Lions Playing 11
विकेटकीपर – Ryan Rickelton
बल्लेबाज -Temba Bavuma (c), Reeza Hendricks, R van der Dussen,
ऑलराउंडर – Dwaine Pretorius, Wiaan Mulder
गेंदबाज -B Fortuin,N Pongolo, MSiboto, M Pretorius, A Phangiso,
Warriors Playing 11
विकेटकीपर: S Qeshile
बल्लेबाज: M Breetzke, L Ngoepe, M Marais, G Cloete
ऑलराउंडर: O Nyaku, T Kaber
गेंदबाज: J de Klerk, A Birch, S Magala, L Sipmala
HL vs WAR SQUAD
Lions Squad – Temba Bavuma, Bjorn Fortuin, Reeza Hendricks, Wihan Lubbe, Wiaan Mulder, Aaron Phangiso, Nono Pongolo, Dwaine Pretorius, Migael Pretorius, Kagiso Rapulana, Ryan Rickelton, Malusi Siboto, Rassie van der Dussen and Lizaad Williams
Warriors Squad – JJ Smuts, G Cloete, M Breerzke, S Qeshile, L Ngoepe, M Marais, O Nyaku, J de Klerk, A Birch, L Sipamla, S Magala, T Kaber, S langa
यह भी पढ़े – RCB vs KXIP IPL 2019 preview: A confident RCB a threat to Punjab
HL vs WAR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Ryan Rickelton सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Rickelton ने इस सीजन कुछ अच्छी पारी खेली है। वही, वो बल्लेबाजी क्रम मे भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Temba Bavuma, Reeza Hendricks, R van der Dussen, G Cloete सबसे अच्छे विकल्प होंगे। R van der Dussen इस सीजन बेहद शानदार लय में नजर आए ेहै। जबकि पिछले मैचों में Reeza Hendricks ने भी फॉर्म में वापसी की है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dwaine Pretorius, Wiaan Mulder, T Kaber सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Wiaan Mulder गेंद से काफी कारगर साबित हुए है। जबकि T Kaber ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में B Fortuin, N Pongolo, S Magala, L Sipmala सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Fortuin ने इस सीजन अबतक 9 विकेट अपने नाम किए है। जबकि Magala ने पिछले मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।