CC vs TIT Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 23, 2019 11:50 pm IST|Updated on: Apr 24, 2019 3:51 pm IST

CC vs TIT Dream11|केप कोबराज बनाम टाइटंस|CC vs TIT Match Preview

 

CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में Cape Cobras की टीम का आमना सामना Titans की टीम से होगा। दोनों ही टीमों का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढा था। Cape Cobras की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। जबकि गतविजेता Titans की टीम इतने ही मैचों में 2 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। हालांकि Titans की टीम अभी तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है।

 

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी टाइंटस

Titans की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। Warriors के खिलाफ टीम का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढा था। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में Titans की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Theunis de Bruyn इस सीजन शानदार लय में नजर आए है। जबकि Henry Davids ने भी छोटी पर तेज तर्रार पारी खेली है।

हालांकि Titans की गेदबाजी इस सीजन बेअसर नजर आयी है। टीम के स्ट्राइक गेंदबाज Junior Dala अबतक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके है। Shaun von Berg किफायती जरुर रहे है ,लेकिन वो विकेट निकालने में नाकाम रहे है।

 

लाजवाब रहा है केप कोबराज का प्रदर्शन

Cape Cobras की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। जबकि दो मैचों मे टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो Janeman Malan और Kyle Verreynne ने इस सीजन कुछ शानदार पारियां खेली है।

Vernon Philander ने पिछले मैचों में बढिया गेदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि George Linde गेंद औऱ बल्ले दोनों से कारगर साबित हुए है।

 

CC vs TIT Team News

दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने स्कवाड की घोषणा कर दी है।

टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।

 

CC vs TIT Playing 11

 

Cape Cobras Playing 11

विकेटकीपर: K Verrynne

बल्लेबाज: Hashim Amla, D Bedingham, J Malan,

ऑलराउंडर: V Philander, G Linde, A Mgijima

गेंदबाज: R Kleinveldt, T Bokako, D Paterson, Nkululeko Serame

 

Titans Playing 11

विकेटकीपर: R Hermann

बल्लेबाज: H Davids, T de Zorzi, T De Bruyn, F Behardien

ऑलराउंडर :G Thomson, D Rosier, E Hawken

गेंदबाज : Junior Dala, Shaun Von Berg, G Mahlokwana

 

यह भी पढ़े –  CSK vs SRH Dotball, Dream11 Prediction | IPL Preview | Fantasy Team & News

CC vs TIT SQUAD

Cape Cobras Squad –  Rory Kleinveldt (c), Ferisco Adams, Hashim Amla, David Bedingham, Tladi Bokako, George Linde, Janneman Malan, Aviwe Mgijima, Akhona Mnyaka, Dane Paterson, Vernon Philander, Nkululeko Serame, Jason Smith, Kyle Verreynne.

Titans Squad –  Farhaan Behardien (c), Matthew Arnold, Junior Dala, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Henry Davids, Donovan Ferreira, Eldred Hawken, Rubin Hermann, Gregory Mahlokwana, Tshepo Moreki, Diego Rosier, Grant Thomson, Jonathan Vandiar, Shaun von Berg

 

CC vs TIT Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर K Verreynne सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Verreynne ने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से  अहम योगदान दे सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में H Davids, T de Zorzi, T De Bruyn, D Bedingham, J Malan सबसे अच्छे विकल्प होेंंगे। Janeman Malan टूर्नामेंट में एक शतकीय पारी खेल चुके है। जबकि H Davids भी बल्ले से बेहद उपयोगी साबित हुए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर V Philander, D Rosier, G Linde सबसे अच्छे विकल्प होंगे। George Linde ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया है। जबकि Philander ने पिछले मैचों में कमाल की गेंदबाजी की है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में R Kleinveldt, Junior Dala, Shaun von Berg सबसे अच्छे विकल्प होंगे। R Kleinveldt ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Shaun von Berg ने किफायती गेंदबाजी की है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article