RR vs MI Dream 11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 19, 2019 10:36 pm IST|Updated on: Apr 20, 2019 3:41 pm IST
RR vs MI Dream 11|राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस|RR vs MI Match Preview
जीत के विजयरथ पर सवार Mumbai Indians की टीम IPL के 36वें मैच में Rajasthan Royals से भिड़ेंगी। Rajasthan की टीम ने अपने पिछले तीनों ही मैचों में हार का सामना किया है। जबकि Mumbai की टीम ने अपने पिछले मैच में Delhi Capitals की टीम को 40 रनों से मात दी थी।
Mumbai की टीम इस समय दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। जबकि Rajasthan की इस सीजन हालात बेहद खस्ता दिखाई दे रही है। ऐसें में अपने घरेलू परिस्थितियों में Rajasthan की टीम के लिए Mumbai को रोक पाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
जारी रखना चाहेंगी मुंबई जीत का अभियान
Mumbai Indians की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 9 मैचों में से 6 में शानदार जीत दर्ज की है। मुंबई इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो कप्तान Rohit Sharma और Quinton de Kock क टीम को लगातार शानदार शुरुआत देने में कामयाब रहे है। लेकिन टीम का मिड़िल ऑर्डर जरुर कमजोर नजर आया है। निचले क्रम में Hardik Pandya और Kieron Pollard ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।
वही, Delhi के खिलाफ पिछले मैच में गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था। खासतौर पर Rahul Chahar ने अपनी गेंदबाजी से खुद वाहवाही लूटी थी। Chahar ने अपने चार ओवर में महज 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थें।
बेहद निराशाजनक रहा है राजस्थान का प्रदर्शन
Rajasthan के लिए यह सीजन अबतक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन अबतक 8 मुकाबले खेले है, जिसमे से टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 2 में ही टीम को जीत मिली है।
टीम की बल्लेबाजों ने इस सीजन बढिया प्रदर्शन किया है। Rahul Tripathi और Jos Buttler ने लगातार अच्छी पारियां खेली है। लेकिन टीम की गेंदबाजी अबतक सीजन में हार का सबसे बड़ी कारण रही है। Jofra Archer और Shreyas Gopal को छोड़ दे तो बाकी गेदबाज ने जमकर रन लुटाए है।
Match Details
Venue – Sawai Mansingh Stadium, Jaipur
Date&Time – 20th April, 4:00 PM
पिच कंडिशन
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है। जबकि मैदान बड़ा होने के कारण यहां पर बाउंड्री लगाना भी आसान नहीं होता। औसतन स्कोर इस पिच पर 140-150 का रहता है।
RR vs MI Head to Head
दोनों ही टीमों 22 दफा एक दूसरे के आमने सामने आयी है। जिसमे 11 बार जीत Mumbai की टीम को मिली है। जबकि Rajasthan ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। यानि दोनों ही टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
इस सीजन हुई भिड़त में Rajasthan Royals की टीम ने Mumbai को 4 विकेट से मात दी थी। Jos Buttler Rajasthan की जीत के हीरो रहे थे।
RR vs MI Team News
Mayank Markande इस मैच में Jayant Yadav की जगह टीम में शामिल किए गए है।
Jos Buttler इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वो घर लौट गए है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
RR vs MI Playing 11
Rajasthan Royals Playing 11
विकेटकीपर: S Samson
बल्लेबाज: A Rahane, Steve Smith, Sanju Samson
ऑलराउंडर: Ben Stokes, S Binny
गेंदबाज: J Archer, D Kulkarni, , Shreyas Gopal, Jaydev Unadkat
Mumbai Indians Playing 11
विकेटकीपर: Q De Kock
बल्लेबाज: R Sharma, S Yadav,
ऑलराउंडर : Hardik Pandya, Krunal Pandya, K Pollard, Ben Cutting
गेंदबाज : Rahul Chahar, J Bumrah, L Malinga, mayank Markande
RR vs MI SQUAD
Rajasthan Royals Squad – Ajinkya Rahane (c), Dhawal Kulkarni, Stuart Binny, Steven Smith, Jos Buttler, Varun Aaron, Jaydev Unadkat, Ben Stokes, Sanju Samson, Manan Vohra, Prashant Chopra, Ashton Turner, Ish Sodhi, Krishnappa Gowtham, Rahul Tripathi, Shreyas Gopal, Liam Livingstone, Shashank Singh, Mahipal Lomror, Shubham Ranjane, Oshane Thomas, Jofra Archer, Riyan Parag, Aryaman Birla, Sudhesan Midhun.
Mumbai Indians Squad – Yuvraj Singh, Lasith Malinga, Rohit Sharma (c), Kieron Pollard, Aditya Tare, Mitchell McClenaghan, Jason Behrendorff, Suryakumar Yadav, Ben Cutting, Jayant Yadav, Quinton de Kock, Evin Lewis, Barinder Sran, Siddhesh Lad, Jasprit Bumrah, Pankaj Jaiswal, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Anmolpreet Singh, Alzarri Joseph, Krunal Pandya, Rahul Chahar, Anukul Roy, Mayank Markande, Rasikh Salam
यह भी पढ़े – साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज ने बनाई टीम में जगह
RR vs MI Dream 11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock बेहतर विकल्प होंगे। Quinton de Kock ने 9 मैचों में 34 की एवरेज से 313 रन कूटे है। इस सीजन हुए Rajasthan के खिलाफ मैच में Quinton de Kock ने 83 रनों की शानदार पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Rohit Sharma, Jos Buttler Rahul Tripathi, Sanju Samson, Suryakumar Yadav सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Rohit Sharma इस सीजन 8 मैचों में 223 रन बना चुके है। जबकि Buttler इस सीजन 8 मैचों में 311 रन बना चुके है। Mumbai के खिलाफ इस सीजन हुए मैच में Buttler ने मैच जितारु 89 रनों की पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Hardik Pandya, Krunal Pandya, S Binny सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Hardik Pandya ने फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया है। Pandya इस सीजन 8 मैचों में 218 रन बना चुके है। जबकि उन्होने 8 विकेट भी अपने नाम किए है। Krunal Pandya ने पिछले मैच में 37 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी।
गेंदबाज – गेदबाजी में Jasprit Bumrah, Rahul Chahar, Jofra Archer, Shreyas Gopal सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Jofra Archer इस सीजन 8 मैचों में 10 विकेट चटका चुके है। जबकि पिछले मैच में उन्होने महज 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थें। Rahul Chahar ने 6 मैचों में 6 विकेट लिए है। लेकिन उनका इकॉनमी 7 से नीचा का रहा है। पिछले मैच में Rahul ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए थें।