UAE vs ZIM Dream 11 Hindi Prediction तीसरा वनडे Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 13, 2019 12:23 pm IST|Updated on: Apr 14, 2019 9:35 am IST
UAE vs ZIM Dream 11 Hindi Prediction | यूएई बनाम जिम्बाब्वे
UAE vs ZIM Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
UAE tour of Zimbabwe, 2019
Venue: Harare Sports Club, Harare
Date & Time : 14 April, 1:00 PM IST
UAE vs ZIM Match Preview
यूएई और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. चार मैचों की वनडे सीरीज में इस समय मेजबान जिम्बाब्वे टीम 2-0 से आगे हैं. ऐसे में तीसरा वनडे जीतकर जिम्बाब्वे टीम सीरीज पर कब्जा जमा सकती है.
वहीं, यूएई को सीरीज बराबर करने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. पीटर मूर की कप्तानी में जिम्बाब्वे ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में जिम्बाब्वे ने डकवर्थ लुईस के आधार पर यूएई को 4 रनों से मात दी.
2ndODI | Zimbabwe win the second ODI against UAE by 4 runs (D/L method) @PJMoor10 was named man of the match. #ZIMvUAE #FillUpHSC #CycloneIdai pic.twitter.com/a4J2IDlmXM
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 12, 2019
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने इस मैच में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए. बारिश के कारण जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस के नियम से 181 रनों का टार्गेट मिला. युएई टीम की ओर से शाइमन अनवर ने 72 रन बनाए.
#2ndODI | Rain stops play just as Shaiman Anwar and Ghulam Shabber get over the 100-run partnership #ZIMvUAE #FillUpHSC #CycloneIdai pic.twitter.com/cM2uEpYtu2
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 12, 2019
तो वहीं, गुलाम शेबर ने 56 रनों का योगदान दिया. मेजबान टीम की ओर से काईल जार्विस ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये थे. वहीं, डोनाल्ड टिरिपानो को तीन विकेट मिले.
2ndODI | UPDATE: Bad light stops play, skipper @PJMoor10 is leading from the front. #ZIMvUAE #FillUpHSC #CycloneIdai pic.twitter.com/fGz53RQcW0
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 12, 2019
जवाब में जिम्बाब्वे ने चार विकेट खोकर 32 ओवरों में 185 रन बना दिए. ओपनर चकाब्वा इ 78 रन बनाए. निचले ऑर्डर में पीटर मूर ने 45 रनों का योगदान दिया.
UAE vs ZIM Team News
यूएई को जीत की अदद तलाश है. टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
जीत की लय में है जिम्बाब्वे. ऐसे में कार्यवाहक कप्तान पीटर मूर शायद ही कोई बदलाव करें.
Pitch Report
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक दोनों टीमों के बीच हाई-स्कोरिंग गेम नहीं हुआ है. पहले मैच में यूएई 110 रन ही बना सकी थी. तो दूसरे मैच में 169 रन. ऐसे में आप यहाँ गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.
UAE vs ZIM Squad
Zimbabwe:
Peter Moor (c), Solomon Mire, Brian Chari, Regis Chakabva, Sean Williams, Timycen Maruma, Sikandar Raza, Donald Tiripano, Kyle Jarvis, Tendai Chatara, Chris Mpofu, Craig Ervine, Brandon Mavuta, Ainsley Ndlovu, Tony Munyonga, Elton Chigumbura
United Arab Emirates:
Mohammad Naveed (c), Rohan Mustafa, Ashfaq Ahmed, Shaiman Anwar, Muhammad Usman, CP Rizwan, Chirag Suri, Muhammad Boota, Ghulam Shabbir, Sultan Ahmed, Imran Haider, Amir Hayat, Zahoor Khan, Qadeer Ahmed
UAE vs ZIM Playing 11
United Arab Emirates:
विकेटकीपर: G Shabber
बल्लेबाज: A Ahmed, M Usman, S Anwar, C Suri, CP Rizwan,
ऑलराउंडर: Rohan Mustafa
गेंदबाज: Zahoor Khan, Imran Haider, Qadeer Ahmed
Zimbabwe
विकेटकीपर: R Chakabva
बल्लेबाज: S Mire, C Ervine, S Williams, P Moor
ऑलराउंडर: S Raza, T Maruma,
गेंदबाज: Kyle Jarvis, B Mavuta, T Chatara, D Tiripano
UAE vs ZIM Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : R Chakabva ने दूसरे वनडे में 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसलिए, हमने इन्हें टीम में जगह दी है.
बल्लेबाज : S Mire, C Ervine जिम्बाब्वे के बेहतरीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. पहले वनडे मैच में इरविन ने 51 रन ठोके थे. P Moor कप्तान हैं और संभलकर खेलते हैं.
इनसे आप एक मैच विनिंग पारी की उम्मीद कर सकते हैं. साथ ही अनुभव भी पीटर मूर के पास काफी ज्यादा है. उधर, S Anwar ने दूसरे वनडे में 72 रनों की शानदार पारी खेली थी.
ऑलराउंडर : M Naveed पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. S Raza और Rohan Mustafa बेस्ट चॉइस रहेंगे. हालांकि, नाम के अनुसार रोहन मुस्तफा परफोर्म करने में नाकामयाब रहे हैं.
गेंदबाज : जिम्बाब्वे के तीन गेंदबाज को लेकर चलें. D Tiripano, T Chatara और K Jarvis. ये तीनों ही विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. पिछले मैच में जारविस ने 4 विकेट हासिल किये थे. वहीं, Chatara ने तीन विकेट लिए थे. Imran Haider यूएई की ओर से विकल्प हैं.