IPL 2019 : RCB की डूबती नैया को पार लगाने टीम में शामिल हुआ ये ‘रफ्तार का सौदागर’, अब बदलेगी कोहली की किस्मत!

Published on: Apr 12, 2019 4:57 pm IST|Updated on: Apr 12, 2019 5:47 pm IST

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन की कहर बरपाती गेंदों का जलवा अब IPL 2019 में भी दिखने वाला है. डेल स्टेन को RCB ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

RCB में शामिल हुए स्टेन 

अब स्टेन आरसीबी की डूबती नैया को पार लगाने मैदान में उतरेंगे.  खबरों की मानें तो डेल स्टेन को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया गया है.

 

Cricbuzz. com की एक रिपोर्ट के अनुसार नाथन कुल्टर नाइल आईपीएल खेलते नजर नहीं आएँगे. यही वजह है कि आरसीबी ने उनकी जगह स्टेन को टीम में शामिल किया है.

साल 2008 में स्टेन थे आरसीबी के हिस्सा 

आपको बता दें, डेल स्टेन ने साल 2016 के बाद से आईपीएल मैच नहीं खेला है. यहीं नहीं, साल 2008 के आईपीएल सीजन में स्टेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हिस्सा थे. आखिरी बार गुजरात लायंस की तरफ से डेल स्टेन ने खेला था.

आईपीएल में स्टेन ने 90 मैचों में लगभग 7 की इकॉनोमी रेट से 92 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आठ रन देकर तीन विकेट की रही है.

कंधे की चोट से परेशान थे डेल स्टेन 

गौर हो, साल 2017 की आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने से खुद डेल स्टेन ने मना कर दिया था. उस वक्त वह कंधे की इंजरी से जूझ रहे थे. इसके बाद लगातार दो सीजन नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

 

IPL 2019 : मैच से पहले DC को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी

आरसीबी को एक अदद जीत की तलाश 

अब देखने वाली बात होगी कि डेल स्टेन के आने से आरसीबी की गेंदबाजी में कितनी सुधार आती है. बता दें, विराट कोहली की टीम को अब भी एक अदद जीत की तलाश है.

 

इस टीम ने छह मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में कोहली सेना को करारी शिकस्त मिली है. 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article