शादी की सालगिरह के मौके पर सुरेश रैना ने वाइफ के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो, लिखी दिल छू लेने वाली बात
Published on: Apr 3, 2019 3:36 pm IST|Updated on: Apr 3, 2019 3:39 pm IST
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की चौथी शादी की सालगिरह है. इस मौके पर रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ प्रियंका चौधरी रैना के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी है.
सुरेश रैना की शादी की सालगिरह
रैना ने लिखा, ” आज, हम दोनों ने जिंदगी का सबसे बेस्ट फैसला लिया था. आज हम मोहब्बत और दोस्ती को सेलिब्रेट कर रहे हैं. मेरे साथ हमेशा, हर कदम पर रहने के लिए शुक्रिया. हैप्पी एनिवर्सरी.”
Today, we celebrate one of the best decisions we ever made. Today, we celebrate love & friendship. Today, we celebrate us. Thank you for being with me at every step of the way! Happy anniversary, love! @_PriyankaCRaina ? pic.twitter.com/faqFW2R3ox
— Suresh Raina?? (@ImRaina) April 3, 2019
आपको बता दें, 3 अप्रैल, 2015 को सुरेश रैना बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. प्रियंका नीदरलैंड में बैंकर थी. और उन्होंने गाजियाबाद एक कॉलेज से बी.टेक की पढ़ाई की थी.
पावर कपल हैं सुरेश -प्रियंका
सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की एक बेटी है, जिसका नाम ग्रेसिया है. अपनी बेटी के नाम पर प्रियंका ग्रेसिया रैना फाउंडेशन नाम की एक एनजीओ चलाती हैं. जो लाखों जरूरतमंद औरतों, मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों की मदद करता है.
प्रियंका ने भी शेयर की तस्वीर
दूसरी ओर, प्रियंका चौधरी रैना ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “मैं हर जन्म में आपको खोजूंगी और आपसे ही शादी करूंगी. अपने बेस्ट फ्रेंड और ताकत के साथ शादी के चार साल दिन. मेरे लिए सब कुछ करने के लिए धन्यवाद. हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जिंदगी”.
I'll find you & I'll marry you in every lifetime. Four years of being married to my bestest friend and pillar of strength! Thank you for all that you do! Happy anniversary my life @ImRaina ❤️ pic.twitter.com/fNDv5hKoqP
— Priyanka Chaudhary Raina (@PriyankaCRaina) April 3, 2019
बता दें, आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. रैना के लिए बेहद ख़ास दिन भी है. देखने वाले बात होगी कि इस मैच में रैना बड़ा धमाका कर अपनी वाइफ को जीत का तोहफा देते हैं या नहीं?
वैसे, रैना शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. और पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने अपनी सरजमीं पर 6000 टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था. जबकि आईपीएल में सबसे पहले 5000 रन बनाने वह पहले बल्लेबाज भी बने.