KAN vs GAL Dream11 Hindi Prediction, सुपर प्रोविंशियल वनडे टूर्नामेंट, Team News, Playing 11
Published on: Apr 3, 2019 12:54 pm IST|Updated on: Apr 3, 2019 1:57 pm IST
KAN vs GAL Dream11 Team|कैंडी बनाम गाले|KAN vs GAL Match Preview
Super Provincal Oneday टूर्नामेंट के दूसरे मैच में Kandy की टीम का सामना Galle से होगा। दोनों ही टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आती है। अंतरराष्टीय खिलाडियों की मौजूदगी में यह टूर्नमेंट इस दफा और भी खास होगा। वही, वर्ल्ड कप को देखते हुए श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में अपने अहम खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरुर करेगी। ऐसे में यह टूर्नामेंट सभी प्लेयरों के लिए काफी अहम होगा।
कैंडी की टीम संतुलित
Kandy की बात की जाए तो टीम इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास कुछ शानदार अंतरराष्टीय खिलाड़ी मौजूद है। जो की मैच का रुख अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखते है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Dimuth Karunarathne, Sadeera Samarawickrama, Priymal Perera, Asela Gunaratne जैसै बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी संतुलित नजर आती है। वही, टीम के पास Thisara Perera के रुप में शानदार ऑलराउंडर मौजूद है। जो की बल्ले औऱ गेंद दोनों से अहम योगादन दे सकते है।
वही, गेंदबाजी में Kasun Rajitha, Nuwan Pradeep के रुप में टीम के पास शानदार गेंदबाज मौजूद है। Kasun Rajitha का हाल मे प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में वो इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करके खुद को साबित करना चाहेंगे।
बल्लेबाजी गाले का मजबूत पक्ष
वही, दूसरी तरफ Malinga की कप्तानी में खेल रही Galle की टीम काफी संतुलित नजर आती है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Lahiru Thirimanne, Kusal Mendis, Dhananjaya de Silva, जैसे शानदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई देती है। हालांकि टीम की गेंदबाजी जरुर कुछ हद तक कमजोर नजर आती है। Malinga को छोड़ कर टीम के कोई स्टार गेंबदाज मौजूद नहीं है। ऐसे में कप्तान के ऊपर गेंदबाजी विभाग की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
KAN vs GAL Team News
Lasith Malinga आईपीएल से वापस लौट आए है। वो इस मैच में खेलते दिखाई देगें।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुडे रहिए।
KAN vs GAL Playing 11
Kandy Playing 11
विकेटकीपर – S Samarawickrama
बल्लेबाज – D Karunarathne, Priymal Perera, A Gunratne, R Silva
ऑलराउंडर – T Perera, S Senanayake
गेंदबाज – Nuwan Pradeep, Kasun Rajitha,Jeffrey Vandersay,) (Doubt : M Pushpakumara,)
Galle Playing 11
विकेटकीपर -S Werrakkody
बल्लेबाज – Lahiru Thirimanne, Kusal Mendis, M Siriwardena, M Udawatte
ऑलराउंडर -D d Silva, W Hasaranga
गेंदबाज – Lasith Malinga, Dushmantha Chameera, C Edirisinghe, (Doubt :N Peiris)
KAN vs GAL SQUAD
Kandy Squad – Dimuth Karunarathne (Captain), Thisara Perera (Vice-Captain), Sadeera Samarawickrama, Pathum Nissanka, Priyamal Perera, Roshen Silva, Asela Gunaratne, Jeffrey Vandersay, Malinda Pushpakumara, Kasun Rajitha, Nuwan Pradeep, Chathuranga De Silva, Sachithra Senanayake, Dilesh Gunaratne, Manoj Sarathchandra, Tharindu Kaushal, Chamindu Wijesinghe, Dilruwan Perera, Kavishka Anjula, Jehan Daniel, Rohan Sanjaya, Sangeet Cooray.
Galle Squad – Lasith Malinga (Captain), Lahiru Thirimanne (Vice-Captain), Kusal Mendis, Sandun Weerakkody, Mahela Udawatte, Minod Bhanuka, Dhananjaya De Silva, Milinda Siriwardena, Nishan Peiris, Chamikara Edirisinghe, Dushmantha Chameera, Lahiru Madushanka, Sammu Ashan, Shehan Madushanka, Wanindu Hasaranga, Nipun Karunanyake, Kamil Mishara, Nisola Tharaka, Maheesh Theekshana, Binura Fernando, Dhammika Prasad, Thikshila De Silva
यह भी पढ़े – विश्वकप से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा श्रीलंकाई कप्तान, इस मामले में हुआ गिरफ्तार
KAN vs GAL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर S Weerakkody सबसे अच्छे विकल्प होगें। Weerakkody इस मैच के लिए बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में D Karunarathne, Priymal Perera, Kusal Mendis, Lahiry Thirimanne सबसे अच्छे विकल्प होगें। Thirimanne और Kusal Mendis इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dhananjaya de Silva, Thisara Perera सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से काफी कारगर साबित हो सकतैे है।
गेंदबाज – गेंदबाजी मे Nuwan Pradeep, Kasun Rajitha, Lasith Malinga सबसे अच्छे विकल्प होगें। Malinga के पास बेहद अनुभव मौजूद है। जबकि Nuwan Pradeep भी गेंद से उपोयगी साबित हो सकते है।