RR vs RCB: ये तीन खिलाड़ी होंगे Grand League टीम में कप्तान के तौर पर बेस्ट चॉइस
Published on: Apr 2, 2019 2:38 pm IST|Updated on: Apr 2, 2019 6:16 pm IST
आईपीएल के 14वें मुकाबलें में RR vs RCB की टीम एक दूसरे आमने सामने होगी। दोनों टीमों को इस सीजन की पहली जीत की तलाश है। RR vs RCB की टीम ने अबतक तीन-तीन मुकाबलें खेलें है, जिसमें दोनो ही टीमों को सभी मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
बैंगलोर में कुछ नए खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम को मजबूती जरुर मिली है। वही, राजस्थान की टीम अपने घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। ऐसे में इस अहम मैच के लिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो Grand League में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते है।
1. एबी डीविलियर्स
रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर की टीम इस खिलाड़ी के बिना अधूरी नजर आती है। डीविलियर्स को राजस्थान की टीम बेहद रास आती है। उनके आंकडे पर नजर डालें तो एबी ने राजस्थान के खिलाफ 15 पारियों में 46 की एवरेज से 558 रन बनाए है।
वही, सवाई मानसिंह के स्टेडियम पर मिस्टर 360 ने 164.51 के स्ट्राइक रेट से चार पारी में 153 रन कूटे है। यानि इस मैच में यह खिलाड़ी Grand League के लिए सबसे बेस्ट चॉइंस होगा।
2. मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस के आने से बैंगलोर की टीम काफी हद तक मजबूत हुई है। स्टोइनिस बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन कर सकते है।
ऐसे में राजस्थान के खिलाफ इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबकी निगाहे रहेगी। स्टोइनिस की ऑलराउंड काबिलियत को देखते हुए वो Grand League के लिए शानदार ऑप्शन रहेगें।
यह भी पढ़े – RR vs RCB : विराट कोहली टीम में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के ये 2 खतरनाक खिलाड़ी, अब विरोधियों की खैर नहीं
3. राहुल त्रिपाठी
बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के आगे इस खिलाडी को नहीं भूल सकते है आप। त्रिपाठी ने सीजन दर सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। पिछले मैच में भी त्रिपाठी ने शानदार पारी खेली थी।
जबकि आरसीबी के खिलाफ पिछले सीजन राहुल ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में ये अंडररेटेड बल्लेबाज इस मैच में आपको खूब पॉइंटस दिला सकता है।