KKR vs KXIP: ये अकेला खिलाड़ी रातों रात चमका सकता है आपकी किस्मत,बनाएं अपनी Dream11 Team का कप्तान

Published on: Mar 27, 2019 11:11 am IST|Updated on: Mar 27, 2019 1:40 pm IST

आईपीएल के 12 सीजन का आगाज हो चुका है। लगभग सभी टीमों ने सीजन का अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। सीजन के छठे मैच में KKR vs KXIP की टीमें एक दूसरे के सामने होगी।

KKR vs KXIP ने अबतक एक-एक मुकाबलें खेले है, जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों ही टीम अपने विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

 

केकेआर के खिलाफ गजब का है गेल का रिकॉर्ड

सीजन के पहले ही मैच में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले क्रिस गेल इस मैच में भी काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ बेहद शानदार रहा है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

आईपीएल में केकआर के खिलाफ गेल ने महज 15 पारियों में 615 रन कूटे है। उनका बल्लेबाजी का औसत 51.25 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 152.22 का रहा है। यानि पंजाब के यह अकेला खिलाड़ी केकेआर को तबाह कर सकता है।

 

यह भी पढ़े –  KKR VS KXIP : 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक

 

खुद रास आता है गेल को ईडन गार्डन का मैदान

केकेआर के खिलाफ गेल का रिकॉर्ड बेहद शानदार है ही, साथ ही ईडन गार्डन का मैदान भी इस कैरिबियाई बल्लेबाज को खूब रास आता है। गेल ने ईडन गार्डन पर खेली 12 पारियों में 54 की औसत से 544 रन बनाए है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.94 का रहा है। ईडन गार्डन के मैदान पर आखिरी पांच इंनिग्स में गेल ने दो दफा 50+ का स्कोर बनाया है, जिसमें एक बार वो अपने शतक से महज चार रन से चूके है।

पिछले मैच में भी गरजा था गेल का बल्ला

पंजाब ने अपने पिछले मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से मात दी थी। टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका क्रिस गेल ने निभायी थी।

 

Pic Credit@Espncricinfo

गेल ने राजस्थान के खिलाफ महज 47 गेदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान उन्होने 8 चौके और चार गगनचुंदी छक्के लगाए थें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article