IPL 2019: गब्बर के किले पर धोनी की CSK टीम का कब्ज़ा, DC को घर में मिली हार
Published on: Mar 27, 2019 12:18 am IST|Updated on: Mar 27, 2019 12:18 am IST
vivo ipl 2019 का पाचवां मैच Delhi Capitals ( DC ) और Chennai Super Kings ( CSK ) के बीच दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी वाली CSK ने 6 विकेट से बाज़ी मारी. इस तरह चेन्नई ने DC का विजयी अभियान उसके घर में हराकर रोक दिया.
चेन्नई की समझदारी भरी बल्लेबाज़ी
दिल्ली के 147 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत थोड़ा निराशाजनक रही. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई को सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू (5) के रूप में पहला झटका लगा. दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने रायुडू को मिड ऑफ में कप्तान अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई.
इसके बाद उपकप्तान सुरेश रैना और ओपनर बल्लेबाज़ शेन वाटसन ने लक्ष्य की ओर बढ़ना शुरू किया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी ने जीत की नींव रखी. हालाँकि बाद में वाटसन 44 रनों की पारी खेलकर चलते बने. जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 गगनभेदी छक्के जड़ें.
वही, रैना के 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट होने के बाद केदार जाधव (25 रन ) ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर टीम का बेडा पार लगाया. इस तरह CSK ने 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.
दिल्ली में चला गब्बर का बल्ला
बता दें की चेन्नई की पारी से पहले DC के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अपने घर में 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके चलते DC ने CSK के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. अक्षर पटेल (9*) के साथ राहुल तेवतिया (11*) नाबाद लौटे. वही, ऋषभ पंत 13 गेंदों में सिर्फ 25 रन बना पाए.
ब्रावो बने हीरो
वहीं, चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अंत में विजयी चौका भी ब्रावो के बल्ले से निकला.
अब DC का अगला मुकाबला केकेआर से 30 मार्च को तो विजयी रथ पर सवार CSK का सामना 31 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से होगा.